Instagram पर fingerprint lock कैसे लगाएं। How to lock fingerprint on Instagram?
दोस्तो हम इस पोस्ट जानेंगे कि Instagram पर बिना किसी app Install किए बिना कैसे Instagram पर fingerprint lock लगा सकते है
Instagram पर fingerprint lock लगाने से ये होगा की आपकी मर्जी के बिना Instagram कोई open नही कर सकता।
तो चलिए जानते है और इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ पाए
Instagram पर fingerprint Lock कैसे लगाए ?
इस पोस्ट मे हम दो तरीको से जानेंगे कि Instagram App पर fingerprint Lock🔒 कैसे करते है
पहला तरीका :- “Mobile Settings fingerprint”
इसके लिए हम step by step जानते है
Step 1:-Mobile के setting मे जाए
सबसे पहले आपको अपने mobile फोन के Settings में जाना है
Step 2 :- Security & privacy पे Click करे
इसके बाद आपको fingerprint Face या Security & privacy पर click कर लेना है
Step 3 :- अब Privacy and app encryption पे Click करे
अब आपको नीचे मे privacy and app encryption के Option पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Instagram lock लगाए
App encryption पर click करने के बाद अब आपके पास बहुत सारे apps मिल जायेंगे
यहा से आप जिस App मे lock लगाना है उस app मे lock लगा सकते है
अगर आप Instagram पर लॉक लगाना चाहते है तो यहा से lock enable कर दे।
Step 6: fingerprint and password Set करे
Enable करने के बाद आपको Back करके मोबाइल setting में fingerprint and password या फिर Security & Privacy का option पर Click करना है।
Step 7: अपना fingerprint लगाए
fingerprint, Face and password पर क्लिक करने के बाद आपको fingerprint Set करने के लिए fingerprint पर Click करना है।
यहां से आपको अपना fingerprint Set/Change कर लेना है
दूसरा तरीका : “App lock“
दोस्तो अगर आपके Phone में पहले से ही कोई App Lock System नही दिया है तो आप App का Use करके भी Lock लगा सकते है।
“App Lock” से आप Simple तरीके से Instagram पर fingerprint/Pattern या Password की Help से Lock लगा सकते है।
इसके लिए हम Step by Step जानेंगे।
Step 1 :- “App Lock“ को download करे
सबसे पहले आपको अपने play store मे जाना है Search करे “App Lock” और download करके open कर ले
Step 2: Pattern Lock Set करे
अब आपको Unlock Settings करना होगा यानी यहां पर आपको एक Pattern Set करना है जो आपको याद रहे।
Step 3 :- fingerprint Lock Set करे
Pattern Lock लगाने के बाद अब अगर आपको fingerprint Lock भी अगर आपको Set करना है
तो इसके लिए Protect पर Click करके Security में fingerprint Lock का Option आ जाएगा इसको यहां से Enable कर देना है।
Step 4 :- Instagram app Lock करे
जब आप Privacy पर Click करेंगे तो नीचे बहुत सारे App आ जायेंगे जो आपके Device में है।
यहां से आपको जिस App में Lock लगाना है उस App में Lock लगा सकते है।
इसी तरीके से अगर आपको Instagram App पर fingerprint Lock लगाना तो इसके लिए Instagram App का Lock🔒 Enable कर देना है।
इसके अलावा अगर किसी और App में जैसे Facebook,Youtube,Mx taka tak ,josh,moj जैसी App पर Lock लगाना है
तो ऊपर में जितनी भी step को follow किए है उसी तरीके से Lock कर सकते है।
Instagram पर Fingerprint Unlock कैसे करे ?
जिस तरीके से हमने Insagram App को Lock किए थे उसी तरीके से आप जब Lock🔒 पर दोबारा Click करेंगे तो Unlock 🔓 हो जाएगा।
यहां पर इसके अलावा भी बहुत से App है जैसे locker for insta social App,lock for Instagram,keep lock etc.
इस App से भी आप fingerprint/pattern lock लगा सकते है।
इसे भी पढ़े :– Instagram पर Chat Hide कैसे करें?
और Lock लगाने के बाद आपका Personal information को आपके Permission के बिना कोई भी नही देख सकता है।
दोस्तो ये post कैसा लगा आप मुझे comment मे जरूर बताएं
और इससे सबंधित जो भी problem हो comment मे जरूर बताए।