Instagram Page पर Engagement कैसे बढ़ाएं? 1M +Follower ऐसे पाए
दोस्तो अगर आप भी अपने Instagram page पर Engagement बढ़ाना चाहते हैं
यानि अपने Instagram Followers, Likes, Views को Increase करना चाहते हैं तो कैसे बढ़ा सकते है
वही हम इस Post में पुरे Details में जानने वाले हैं जिसकी सहायता से आपकी Followers का Graph 📈 चुटकियों में बढ़ जायेंगें
तो इसके लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे
अपने Instagram Page पर Engagement कैसे बढ़ाएं ?
Instagram page पर Engagement बढ़ाने से पहले हम जानते है कि Engagement का मतलब क्या होता है
तो हम आपको बता दें कि Engagement का मतलब होता है कि instagram पर Likes, Comment और Views से Related होता है
यानि instagram पर जितने लाइक्स, कॉमेंट और व्यूज बढ़ेंगे उतने Engegement Score होंगे उतने ही आपके Profile की Reach होगी
और Followers भी उतने ही तेजी से Grow हो जाते है और इसी Engagement कहते हैं
और अब हम जानते है कि instagram page पर engagement कैसे बढ़ाएंगे
तो इसके लिए हम यहां पर ऐसे 4 तरीका जानेंगे जिससे आपकी Engagement आसानी से बढ़ जायेंगे
1. अपना Content अच्छा बनाए
अब यहां पर Engagement बढ़ाने के लिए आपको अपनी Story, Photo और Video की Content अच्छा रखना है ताकि लोगो को देखने में अच्छा लगे
इसके अलावा जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई Photo, Video डालते हैं
तो आपको कोई भी Post Upload करने से पहले अपनी वीडियो को 720p या 1080p Quality में Set कर लेना है ताकि आपकी फोटो, वीडियो की क्वॉलिटी अच्छी दिखे
क्योंकि ज्यादातर Users को अच्छी Quality की Post काफी अच्छा लगता है और High Quality Photo लोगो को अपने ओर आकर्षित करता है
इसलिए आपको अपनी Video को Post करते समय ये सभी पर ध्यान देना आवश्यक है
तभी आपकी Instagram page पर engagement बढ़ सकता है
2. अपनी Story में #Tag करे
अपने Instagram page पर engagement बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि जब भी आप Instagram पर कोई Story लगते है
उसमे आपकों अपने कुछ Friends को #Tags करना है
इससे आपकी Instagram page पर engagement बढ़ने का Chance होता है
इसके अलावा आपको अपने Post में funny stickers, Pole लगाए
इससे आपकी Post दुसरो से कुछ हट के दिखाई देता है और ऐसे post पर लोगो को नजर आसानी से पड़ जाता हैं
और इससे आपकी Post पर Likes, comments भी बढ़ने लगेंगे इससे आपकी engagement खुद ही खुद बढ़ने लगेंगे
और इस प्रकार से आपकी Instagram page पर engagement बढ़ने लगेंगे
3. Dead Followers से दूर रहे
यहां पर अपना engagement बढ़ने के लिए आपको ऐसे कोई भी Dead Followers का use नही करना है
यानि कहने का मतलब है की instagram पर Followers बढ़ाने के लिए Fake Website/apps से दूर रहना है
क्योंकी Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Fake Website/Link से तो Followers increase कर सकते है पर आगे जाकर आपको बहुत ही डिकते होने लगेगें
जैसे : Instagram page Grow होना बंद हो जायेगा, अपने आप instagram Account Desable हो जायेगा
इसके अलावा आपका Account Freeze हो सकता है जिससे आपकी Instagram पर View, Likes आना कम हो जायेगा
इसलिए आपको Dead Followers से दूर रहना है
और यदि आप सच में Instagram page पर engagement बढ़ाना चाहते हैं
तो आपको रोजाना Post करना है, खासकर Trending Hashtags का Use जरूर करना है
और Post करने का सही Time Fix कर लेना है
अगर आप इन Point को अच्छे से Follow करते हैं तो 100% Chance है कि आपकी इंस्टाग्राम पेज पर engagement बढ़ जायेंगे
4. Social Gape पे Focus करे
अगर आप Reality में instagram Page पर Engagement बढ़ाना चाहते है
तो आपको Social Gaping का खासकर ध्यान रखना है
क्योंकी कई लोग 1 महीने में 1 Video Post कर देते है
जिसके कारण उनके जितने भी Followers होते है वो भी Unfollow कर देते है
इसलिए आपको ऐसा कोई भी गलतियां नही करनी है
अगर आप Instagram पर followers, likes और Views बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Daily Base पर Video Post करना है
आपको कभी भी distancing करके Video Upload नही करना है तभी आपकी Engagement बढ़ सकते है
तो इस तरह से आप आसानी से Instagram पेज पर engagement बढ़ा सकते है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमें Comment में बताना बिल्कुल ना भूलें।
ये भी पढ़ें : Instagram Fan कैसे बढ़ाएं ? Fan followers बढ़ाने के तरीके ?