इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी कैसे बनाएं 2023 – Instagram पर 2 Account ऐसे खोले
इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी कैसे बनाते हैं? दोस्तो अगर आपको Instagram पर दूसरी Account/Id use करना है तो आप कैसे Use कर सकते है ?
यानि अगर एक ही Mobile में आप कैसे दूसरी Instagram ID चला सकते है वो भी बिना Log Out करे वही हम इस Post में जानेंगे।
इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी कैसे बनाते हैं?
दोस्तो Instagram पर आप चाहे 2 – 3 Account बनाकर एक साथ चला सकते हैं
तो इसके लिए हम यहां पर Step by Step जानेंगे
Step 1:- Instagram open करे
सबसे पहले आपको अपना Instagram Open करना है।
Step 2:- Instagram Profile में जाए
Instagram Open करने के बाद आपको अपने Profile में जाना है
Step 3:- अपना profile पर Hold करके Add Account
इसके बाद आपको अपने Instagram Profile पर Click करके रखना है
फिर यहां से आपको Add Account पर Click करना है।
या फिर यहां पर आप Username पर भी Click करके Add Account कर सकते है।
इसके अलावा जब आप Instagram Settings में जायेंगे तो वहां पर भी आपको नीचे Add Account का Option मिल जायेगा उस पर आपको Click करना है।
Step 4 :- Login in/Sign Up करें
Add Account पर Click करने के बाद आपको 2 Option मिलेगा
Log into existing Account – अगर आपके पास पहले से ही Instagram Account बना है तब आपको login to Existing पर Click करना है।
Create new Account – अगर आपके पास कोई दुसरा Account नही बना है तब आपको Create new Account पर Click करना है।
और यहां से आप new Account बना सकते है।
Step 5:- Username Create करे
अब आपको अपना Unique Username बनाना है
यानि Username सबसे अलग होना चाहिए जो Instagram पर पहले से न बना हो।
Step 6:- Password Create करे
अब आपको एक password लगाना है जो 6 या 6 से ज्यादा अंक का हो
Step 7 :- Sign up पर Click करे
अब आपको Finally Sign Up पर Click करना है।
यहां से आप चाहें तो Mobile number या Email id भी Add कर सकते है या फिर इसे बाद में भी चाहे तो Add कर सकते है।
और इसके बाद आपको अगर facebook Account link करना है तो यहां से आप कर सकते है
या फिर यहां से Skip करके इसे बाद में भी Add कर सकते है।
अब आपका दूसरी Instagram Id बन जायेगा।
Edit Profile
New Instagram id बन जाने के बाद अब आपको अगर अपने Profile को Edit करना है तो आपको Edit Profile पर Click करना है।
1) Change Profile Photo – अगर आपको profile photo बदलना है तो आप Change Profile Photo पर क्लिक करके बदल सकते है
2) Name – यहां पर आपको अपना Name देना है।
3) Username – अगर Username Change करना है तो यहां से आप कर सकते है।
4) Bio – आप अपने Bio data यहां पर लिख सकते है। आपको अपने बारे में जो भी बताना है वो यहां पर बता सकते है
5) Website– आपको जो भी website जोड़ना चाहते है यहां पर Copy Paste करके आसानी से कर सकते है
6) Switch to professional Account– अगर आपको अपने Account को Professional Account बनाना है तो आप यहां पर क्लिक कर सकते है।
इसे भी पढ़े :- Instagram पर दूसरी ID कैसे Delete करे?
तो इस तरीके से आप अपने Instagram की दूसरी Id बना सकते है
दोस्तों आपको ये Post कैसा लगा Comment में जरुर बताए
और आपको Instagram से संबंधित कोई भी Problem हो Comment में बताना ना भूले