Instagram की दूसरी ID कैसे Delete करे ?
दोस्तो अगर आप भी Instagram की दूसरी ID को Delete करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं वही हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं
जिसकी सहायता से आप चुटकियों में Instagram से दूसरी आईडी डिलीट कर सकते है
इसके अलावा हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे आप Instagram पर पुरानी Account डिलीट कर सकते है
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पायेंगे
Instagram की दूसरी ID कैसे Delete करें ?
दोस्तो Instagram में दूसरी ID Delete करने के ऐसे तो कई Reason होते हैं पर ज्यादातर लोग अपने Account को इसलिए Delete करना चाहते हैं
ताकि उनके पास 1 से अधिक Account होने के कारण अपने इंस्टा एकाउंट को Permanentaly Delete कर देते हैं
और कई लोग अपने Personal कारण के वजह से या अपने शॉक से अपने Instagram की दूसरी ID Delete करते हैं
तो Instagram का 2nd Account को Delete करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 : Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
Step 2 : अपने Profile Icon पे Tick करे
इसके बाद आपको अपने Profile icon पर थोड़ी देर के लिए दबाकर रखना है (Hold करके रखे)
या Profile icon में जाके उपर में आपका Username दिख रहा होगा उस पे Click कर लेना है
Step 3 : यहां से दूसरी ID Select करे
अब यहां पर आपने जितनी भी Instagram Account बनाए होंगे
जैसे कि हमने अपने Instagram पर 2 Account बनाए है तो इसमें से जो भी Account को Delete करना चाहते हैं तो हमे उस I’d को Select कर लेना है
Step 4 : अब अपने Settings में जाए
दूसरी ID Select करने के बाद आपके Profile Icon के उपर 3 Dot का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
और यहां पर आपको Settings का ऑप्शन Show हो जायेगा इस पर Click कर लेना है
Step 5 : Help Option पर Click करे
Settings में आने के बाद आपको Help का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 6 : Help Center में जाके Search करे – Delete
फिर यहां पर आपको 4 Option मिलेगा
- Report a problem
- Help Center
- Privacy & Security Help
- Support Requests
इस Option में से आपको 2nd वाले Option यानि Help Center पर Click कर लेना है
Step 7 : Delete Your Account पर Click करे
Help Center में जाने के बाद आपको उपर में Search का ऑप्शन मिलेगा उस में आपको Delete my Second Account लिखकर Search कर लेना है
जिसके बाद आपको सबसे पहले वाले Option Show होगा – How to delete my Instagram Account ? इस पर Click कर लेना है
Step 8 : इसके बाद आपका Account Delete हो जायेगा
जैसे ही How to delete my Instagram Account ? के Option पर Click करेंगे तो आपको नीचे में Blue Colour से Delete Your Account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको यहां पर Reason Select करना है यानि आप किस कारण के वजह से दूसरी अकाउंट को Delete करना चाहते हैं उस reason को Select कर लेना है
Reason Select करने के बाद आपको यहां पर आपका Instagram का Password डालना है
और यदि आपको Instagram का पासवर्ड याद न हो तो आपको Forgot password पर Click करके अपना New Password बना लेना है और re-enter your password के अंदर ये नया वाला पासवर्ड डाल देना है
फिर यहां पर आपको सबसे नीचे में Delete और आपका Instagram Account का नाम दिख जायेगा
जैसे कि मेरा दूसरी ID यानि जो Delete करना चाहते हैं उस Instagram account का नाम Vishwashh4 है
तो हमे Delete vishwashh4 पर Click करके Ok कर लेना है
और अब आपका Instagram की दूसरी ID Permanently Delete हो जायेगा
और इस तरह से आप भी बहुत ही आसानी से अपने Instagram की दूसरी ID को Delete कर सकते है
इसे भी पढ़ें :- Facebook से Instagram Password कैसे पता करें ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छा लगा होगा
और अगर इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।