Delete Reels video वापस कैसे लाए – Instagram पर पुरानी Photos/Stories Recover कैसे करे
दोस्तो हम इस पोस्ट मे जानेंगे कि आप अपनी instagram reels की delete video को वापस कैसे लाए।
और हम इस पोस्ट मे instagtam पर एक ऐसी settings के बारे मे बात करने जा रहे जिससे आप delete Reels video, Story या photo को वापस ला सकते है
Instagram Deleted Reels Video/Photo/Story कैसे देखें ?
इसके लिए हम Step by Step जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram को Install करके Open कर लेना है
Step 2 :- Instagram profile मे जाए
Instagram Open करने के बाद आपको अपना instagram Profile मे जाना है
Step 3 :- 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपके profile के उपर 3 लाइन का ऑप्शन मिलेगा उसपे आपको Click कर लेना है
Step 4 :- Settings में जाए
3 लाइन पर Click करने के बाद आपको instagram settings पर Click करना है
Step 5 :- Account पर Click करे
Settings में जाने के बाद आपको Account का Option पर क्लिक कर लेना है
Step 6 :- Recently Delete पर Click करे
Account के option पर क्लिक करने के बाद अब आपको नीचे मे Recently Delete पर Click कर लेना है
यहां से आप जो भी Photo/Video/Story को Delete किए होंगे वो सभी यहां पर आपको मिल जाएंगे
इन सभी Delete किए गए Photo/Video/Story को अगर वापस लाना है तो आप इसे Restore कर सकते है।
Note :- जब आप Instagram पर Photo/Video/Story को Delete कर देंगे और अगर आपको इस Photo/Video/Story को वापस लाना है तो 30 दिनों में वापस ला सकते है।
वरना 30 दिनों के बाद आपका Photo/Video/Story हमेशा के लिए Delete हो जायेगा
इसे भी पढ़े :– Reels Video Draft मे Save कैसे करे – जाने Draft Video Delete कैसे करते है ?
Instagram पर Delete की हुई Reels Video/Photo/Story को वापस कैसे लाए ?
Recently Delete पर Click करने के बाद आपको जिस Video/Photo/Story को वापस लाना है उस पर Click करे
3 Dot पर Click करे
Photo/Video/Story पर Click करने के बाद आपको 3 dot पर Click करना है।
Restore करे
3 dot पर Click करने के बाद आपको Restore पर Click करना है
फिर इसके बाद Finally Restore पर Click करके आप अपना Photo/Video/Story को वापस ला सकते है।
तो इस तरीके से आप Reels Video/Photo/Story को Recover कर सकते है।
दोस्तो आपको ये Post कैसा लगा आप Comment में जरूर बताए।
और इसके अलावा अगर कोई और भी Problem आ रहा है तो आप Comment करना ना भूले।