Instagram (इंस्टाग्राम)

Instagram पर Data Save कैसे करें ?Mobile Data कैसे बचाए (100% working)

दोस्तो अगर आपको Instagram पर Data Save करना है तो आप कैसे कर सकते है वही हम जानेंगे

क्योंकि Reels Video देखते समय हमारा Mobile Data बहुत खर्च होता है

तो इसके लिए आपको सिर्फ एक Settings करना होगा फिर इसके बाद आप 100Mb में ही पूरे दिन Reels Video देख सकते है।

अगर आपके मोबाइल में Instagram Reels Video देखने से 1GB जल्दी खत्म हो जाता है  इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

इसके लिए हम इस Post में 2 तरीके से जानेंगे की आप कैसेे अपना Mobile Data Save कर सकते है ?

पहला तरीका

Instagram पर Data कैसे बचाए – How To Save Data On Instagram

इसके लिए हम नीचे Step by Step जानेंगे

Step 1 : Open Instagram App

सबसे पहले हमे अपने instagram app को open करना हैै

Instagram App

Step 2 : Go to Instagram Settings

Instagram app Open करने के बाद अब आपको अपने profile मे जाना हैं। इसके बाद हमे 3 line पे Click करना है

Instagram पर Data Save

इसके बाद आपको settings का option मिलेगा उस पर हमे Click करना है

Instagram settings

Step 3 : Click on Account

Instagram settings में जाने के बाद आपको acount का option पर Click कर लेना है

Instagram account

Step 4Click on Cellular Data Use 

Account पे click के बाद आपको Cellular data use का Option मिलेगा उसपे आप Click करे

Instagram पर Data Save

Step 5 : ON Data Saver

Cellular data use पे Click करने के बाद आपको यहां पर Data Saver का Option मिलेगा उसको यहां से ON कर देना है।

Instagram पर Data Save कैसे करें

जब आप Data Saver को On कर देंगे इसके बाद आपका Mobile Data कम खर्च होगा

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हम Data Saver On कर देते है

तो इसके बाद हम जितनी भी Video/Photo देखेंगे उसकी Quality थोड़ा सा कम हो जाता है जिससे हमारा इंटरनेट Data कम Use होता है

और अगर ये Data Saver OFF रहता है तो उस समय हम जितनी भी Reels Video Instagram पर देखते है वह सभी Reels Video High Quality में होता है

 जिसकी वजह से हमारा मोबाइल डाटा ज्यादा Use होता है इसलिए आपको यहां से Data Saver को ON कर देना है।

Data Saver के नीचे आपको High Resolution Media का option मिलेगा यहां से आपको Never का option ही select रहने देना हैं

अगर आपको Reels Video की Quality बढ़ाने चाहते है तो आप फिर से Settings में जाकर Data Saver को OFF कर देना है

इसे भी पढ़े : Instagram पर Business कैसे करें?

दूसरा तरीका

मोबाइल डाटा सेव कैसे करें – How To Save Mobile Data/Net On Instagram

इसके लिए हम नीचे Step by Step जानते है

Step 1 :- Mobile Settings में जाए

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल सेटिंग्स में जाना है 

Step 2 :- Apps Settings में जाए

मोबाइल सेटिंग्स में जाने के बाद आपको Apps का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है 

Apps settings

Step 3 :- Instagram App Select करे

इसके बाद आपको Instagram Option पर क्लिक कर लेना है

Instagram पर Data Save करे

Step 4 :- Background Option ON कर दे

इंस्टाग्राम App पर क्लिक करते ही Background Option ON होगा उसको यहां से OFF कर देना है।

ON करने के बाद आपके Phone में कम से कम 90% Data की बचत जरूर होगी जिससे की आप इंस्टाग्राम पर पूरी दिन वीडियो देखने के बाद भी आपका Data जल्दी खर्च नही होगा।

दोस्तो आपको ये तरीका जानकर कैसा लगा हमे Comment मे जरूर बताएं

यदि इससे Related जो भी Problem हो Comment मे पूछना ना भूले।

और ये पोस्ट को अपनें दोस्तो को share करके ये तरीको के बारे मे जरूर बताए।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: