Instagram की Chat Backup कैसे करे । सालो पुरानी Chat Recover कैसे करें

दोस्तो अगर आप भी Instagram की Chat Backup करना चाहते हैं

यानि आप Instagram पर सालो पुरानी जो Message Delete कर दिए थे

या गलती से Delete हुई Message को Recovery करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं

वही हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं जिसकी Help से आप चुटकियो में Instagram की Chat को Recover कर सकते है

Instagram की Chat Backup कैसे करे ?

Instagram par chat backup kaise kare

अगर आप अपने Mobile से कुछ महीने पहले अपने Instagram App को Delete कर चुके हैं

और फिर से अपने Phone में Instagram App को Download करके बहुत पहले की गई Chatting Message को Backup करना चाहते हैं

तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानेंगे

Step 1 :- Instagram Open करे

सबसे पहले आपको अपने Instagram App को Open कर लेना है

Instagram ki chat backup kaise kare

Step 2 :- Profile में जाके 3 Dot पर Click करे

इसके बाद अपने Profile में जाके 3 Dot का option मिलेगा उस पर Click कर लेना है

Step 3 :- Settings Option में जाए

अब आपको Settings के Option पर Click कर लेना है

Step 4 :- Security पर Click करे

Settings पर Click करने के बाद आपको Security का Option मिलेगा उस पर Click कर लेना है

Step 5 :- Download Data पे Click करे

जैसे ही Security पर Click करेंगे तो आपको नीचे में Download Data का Option मिलेगा उस पर Click कर लेना है

Step 6 :- Email I’d डाले

Download Data में जाने के बाद आपको Email I’d डालने के लिए कहा जाएगा

अब आपको यहां पर ध्यान देना है की Instagram पर जो पहले के Chat को Backup करना चाहते हैं उसी Email I’d को डालना है

Step 7 :- Request Download पर Click ले

Email I’d डालने के बाद नीचे में Request Download का Option मिलेगा उस पर Click कर लेना है

और इसके बाद आपसे जो भी Instagram I’d की Chat Backup करना चाहते हैं उसका Password डालना होगा

यदि आपको Password याद नही है तो आप नीचे में Forgot password ऑप्शन दिखेगा उसपे Click कर लेना है

फिर इसके बाद आपको कोई भी New Password Create कर लेना है

और उसी Password को दोबारा Confirm कर लेना है

Instagram par chat backup kaise kare

इसके बाद आपकी Instagram की जितनी भी पुरानी Chatting Message होंगे

वो सभी Message वापस आ जायेंगे और इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Instagram की सालो पुरानी Chat को Backup कर सकते हैं

Instagram की Delete Photo Recover कैसे करे ?

अगर आप गलती से Instagram पर कोई भी Photo को Delete हो जाता है

यानि Instagram की Delete Photo को Recover करना चाहते हैं

तो इसके लिए हम यहां पर Step by Step जानेंगे

Step 1 :- Instagram Profile में जाए

सबसे पहले आपको अपने Instagram Profile में जाना है

Step 2 :- 3 Dot पर Click करे

इसके बाद आपको profile के उपर 3 Dot का Option मिलेगा उस पर Click कर लेना है

Step 3 :- Settings में जाए

अब आपको यहां पर Settings का Option मिलेगा उस पर Click कर लेना है

Step 4 :- Accounts Option पर Click करे

Settings में आने के बाद आपको Accounts का Option दिखेगा उसपे Click कर लेना है

Step 5 :- Recently Deleted पर Click कर लेना है

फिर आपको सबसे नीचे में Recently Deleted का Option मिल जायेगा उस पर Click करके जितनी भी Delete हुई Photo होंगे वो सभी Photos यहां पर Show हो जाएगा

उस में से जो भी Photo को Recovery करना चाहते हैं उस फोटो पर Click कर लेना है 

फिर आपको उपर में 3 डॉट का ऑप्शन दिखेगा उस पर Click करेंगे

तो आपको Restore का Option मिलेगा उस पर Click करके अपना Delete फोटो को वापस ला सकते हैं

Note :- Recently Deleted पर सिर्फ 30 Days पुरानी ही Photos को Recover कर पाएंगे

इस तरीके से आप भी आसानी से कोई भी Delete हुई Photos को वापस ला सकते हैं

Instagram से Delete हुई Video वापस कैसे लाए ?

दोस्तो कभी कभी Instagram पर Video Upload करने के बाद गलती से हमारे अकाउंट से Reels Video Delete हो जाता है

और अगर आप Delete की हुई Reels Video को वापस लाना चाहते हैं

तो उपर में बताई गई Steps को Follow करके सबसे पहले Instagram Settings में जाना है

इसके बाद आपको Accounts का Option मिलेगा उस पर Click कर लेना है

अब आपको नीचे में Recently Deleted का Option मिलेगा

उसपे Click करके आप आसानी से देख सकते हैं कि Instagram से जो Reels Video delete हुए होंगे

वो यहां पर Show हो जाएगा उस वीडियो पर Click करके  3 Dot का Option दिखेगा

उस पर Click करके Restore का Option मिलेगा उस पर Click कर लेना है

जैसे ही Restore पर Click करेंगे तो आपको Restore को Comfirm करने के लिए आपसे Instagram वाले Restore करने के लिए नीचे में आपका Email I’d और Mobile number Show हो जाएगा

उस में से किसी भी एक ऑप्शन को Select करके Next पर Click कर लेना है

Instagram ki delete photo recover kaise kare

फिर इसके बाद आपके Email I’d या Mobile Number इसमें से जो भी Option Choose किए होंगे

उसपे एक OTP जायेगा उस OTP को डालकर अपना Reels Video को Restore कर लेना है

इसके बाद आप Back करके अपने Profile में जाके Delete की हुई Video को आसानी से देख सकते हैं

इसे भी पढ़ें :- Instagram Chat कैसे छुपाएं?

और इस तरह से आप भी Instagram पर Delete हुई Reels Video को Recovery कर सकते हैं

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे इस पेज के ज़रिए बताई गई जानकारी “Instagram की Chat Backup कैसे करे ” अच्छे से समझ होंगे

और अगर इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में जरूर बताएं।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: