Instagram (इंस्टाग्राम)

Instagram पर Business कैसे करें । Best 5 Instagram Business Ideas ?

Instagram पर Business कैसे करें । दोस्तो अगर आप भी Instagram पर अपना Business करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं

तो वही हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Full Details में बताने वाले है कि इंस्टाग्राम पर कैसे Business कर सकते हैं

और इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि Instagram पर Business करने के क्या क्या Ideas हो सकते है

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

Instagram पर Business कैसे करेंHow to Create Instagram Business ?

दोस्तो Instagram पर बिजनेस करना काफी आसान है बस आपको कुछ बातो का खासकर ध्यान रखना है

जैसे कि Instagram पर Business करने के लिए आपको एक Goal पे Focus करना है यानि आपको किस Type की Business करना है उसके Skill पे ध्यान देना है

इसके अलावा आपको अपनी Audience पे खासकर ध्यान रखना है

यानि आपको ज्यादा से ज्यादा Audience/Public को अपने Instagram Business Account से जोड़ना है तभी आप Instagram पर Business कर सकते हैं

तो दोस्तो वैसे तो Instagram पर Business करने के कई तरीके हो सकते हैं

पर हम आपको ऐसे 5 Steps (💡) बताने वाले है जिससे आप आसानी से Business करके पैसे कमा सकते हैं

Instagram pe business kare

Instagram पर Business करने के Steps –

 

1. Business Account बनाएं

Instagram पर business करने के लिए आपका Account Business Account होना चाहिए

इसलिए अगर आपका Instagram id Business Account नही बना हुआ है

तो सबसे पहले आपको Business Account बनाना है

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram profile में जाना है

इसकें बाद आपको उपर में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है जिसके बाद आपको Direct Settings में जाना है

फिर यहां पर आपको Account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जैसे ही इसपर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे में Switch to professional account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

अब आपको कुछ ऑप्शन मिलेगा आपको सिर्फ Continue पे क्लिक कर लेना है और आपको एक Catogary Select करके Done पे क्लिक कर देना है

इसके बाद आपको Business Option पे ही Tick लगाकर Next पर Click कर लेना है

अब यहां पर अपना Business Email I’d और Business Address डाल देना है

अब यहां से अपना Profile को अच्छे से Setup कर लेना है यानि आपको अपना Business के बारे में सारी Information को लिखना है

जैसे कि आपका बिज़नेस का नाम क्या है, और कौन सी Business करते है और ये Business किस क्षेत्र में है इत्यादि।

जिसके बाद आपका Business Account बन जाएगा

2. कोई भी Marketing से जुड़े

अब Instagram पर बिजनेस करने के लिए आपको कोई बिजनेस के Planning जरूर होना चाहिए

यानि आपको कोई भी एक Marketing से जुड़ना है

यानी आपको Business करने के लिए आपको एक Marketing Area Decide करना है

जैसे कि आप Affiliate Marketing या Freelancing जैसे बड़े बड़े Webiste से जुड़कर Instagram पर Business कर सकते हैं

यानि किसी सामान की Link के जरिए Business कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे भी Earning कर सकते हैं

या इसके अलावा आप अपनी Business के बारे में अपने Instagram I’d पे बता सकते हैं जिससे आपकी Engagement के साथ साथ Audience भी बढ़ सके।

3. अपनी Product के बारे में बताए 

अब जो भी Business Marketing से जुड़े होंगे उसके Product के बारे में लोगो को Define करना है

यानि जिस Business Marketing करने के लिए आपने Decide किए होंगे उस Business को करने के लिए आपको अपने Audience को बताना है

ताकि आपके जीतने भी Followers/Audience है उन्हे पता चल सके कि आप किस Business Marketing कर रहें है

इसलिए आपने जो भी Marketing area से जुड़े है उसके बारे में सारी Details को अपने फॉलोअर्स व ऑडियंस को ज़रूर बताएं।

4. बड़े बड़े बिजनेस के संपर्क में रहे

अब अपनी Product को Sell करने के लिए या अपनी Instagram पर Business करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा Publicity की जरूरत पड़ती है

तो इसके लिए आप चाहे तो बड़े बड़े Businessman की Instagram की आईडी से सम्पर्क करके अपनी Friends followers बना सकते हैं

जिससे आप आसानी से Business को चला सकते हैं

इसके अलावा अपनी Product को ads करके भी अच्छे खासे Viewers इकत्र कर सकते हैं ताकि हमे Business करने में कोई परेशानी न हो सके

इसलिए आप चाहे तो बड़े बड़े Businessmen के group Contact में रहकर अपनी Product को Selling कर सकते हैं

5. Social Media Business 

अब अपनी Business की Growth करने के लिए आप Social Media का उपयोग कर सकते हैं

जिससे आप अपनी Business को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सके।

तो इसके लिए आप चाहे तो Facebook, Twitter, Telegram जैसे सोशल मीडिया का Use कर सकते हैं

इससे आपकी Product अधिकतर लोगो तक पहुंच पाएंगें

इसलिए आप अपनी Product को Sell करने के लिए Social Media से जुड़कर भी Business कर सकते हैं

और इस तरह से आप इन सभी तरीके से Instagram पर Business कर सकते हैं

Best 5 Instagram Business Ideas ?

Instagram business kaise kare

  • Reselling Business /Shoping page 

इस Business को करने के लिए आपको सबसे पहले Instagram Business Page बना लेना है

या खुद का Shopping Page बना लेना है और उस पे अपना प्रॉडक्ट की Picture/Link को डाल देना है

जिसके बाद Customer उस Product को खरीदने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे

और इस प्रकार से आप Reselling Business के Through अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

  • Printing/Editing business 

इस Business के Through लाखो लोग Instagram से लाखो रुपए कमा रहे है

इसमें अगर आपको Printing या Editing का knowledge है तो आप इन दोनो बिजनेस के जरिए रोज का अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं

क्योंकि आज के समय में हर कोई अपने Tshirt पे  Instagram I’d की Logo को Print करवाते हैं

इसके अलावा हर लोग अपने Photo/Video को Edit करवाने के लिए पैसे खर्च करते है

तो अगर आपको Editing करना अच्छा लगता है तो आप Demo के लिए अपने कुछ Photo/Video को अपने Instagram business page पे डाल सकते हैं

ताकि Instagram पे जितना भी Customers या Audience/Viewers होंगे आपकी Post की Editing/Printing को देखकर लोग आपके सम्पर्क कर सके

और इस प्रकार से भी इन Business Ideas के जरिए अच्छी खासी Earning कर सकते है

  • MEME PAGE Business –

यदि आपको Meme page बनाने वाली Business आते है

यानि अगर आपको एक Proper Meme page बनाना आ जाता है या बना लेते है तो आप इस Business से अच्छी खासी Profit Margin कर सकते हैं

क्योंकि जब आपका Meme page बन जाता है तो आपको Instagram पर 1 Post करने का कम से कम ₹2000 मिलते हैं

और ऐसे करके आप हर दिन कम से कम 5k से 5k रुपए आसानी से Meme page बनाकर पैसे कमा सकते हैं

  • Instagram Marketing –

Instagram पर Marketing Business भी कर सकते हैं

इसमें आपको अपने Instagram Business Page बनाकर उसपे अपना Product की Link या Shoping की सारी Details बता सकते हैं

ताकि customer उस Product को खरीदने के लिए जैसे ही दी हुई Link पे Click करके Shoping करते हैं तो आपको उस Brand की तरफ से उस प्रोडक्ट की Commision आपको मिल जाएंगे

और इस तरह से Instagram Marketing Service करके पैसे कमा सकते हैं

  • Personal Branding –

अपनी खुद की Personal Branding के जरिए भी आप पैसे कमा सकते हैं

अगर आप Instagram पे Post Upload करते हैं उसपे अच्छे खासे Views like आते हैं

यानि आपके Instagram I’d पे अच्छी खासी Veiws आते हैं तो आप एक Ads करने में बदले में हजारों लाखों रुपए तक मिल सकते हैं 

तो इन सभी Instagram Business Ideas करके आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं 

Read More Article:

Instagram Influencer कैसे बने ( रोज़ ₹5000 कमाएं ) 

1 फोन में 2 अलग अलग Instagram App कैसे चलाएं?

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: