Instagram पर Blue tick कैसे लगाए – Instagram Account Verify कैसे करे
दोस्तो अगर आप भी अपने Instagram Account पर Blue Tick लगाना चाहते है
और इसके अलावा आपने Instagtam app पर बहुत से User के Account पर Blue tick लगा देखे होंगे
तो दोस्तो आप चाहे तो आप भी Instagram पर एक Settings के Helps से Blue tick लगा सकते है
इसके लिए आपको इस पोस्ट को End तक पढ़ना होगा तभी आप भी अपने Instagram पर Blue tick लगा सकते है।
Instagram पर Blue Tick कैसे लगाए
इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम App Open कर लेना है
Step 2 :- Profile मे जाके 3 Line पर Click करे
अब आपको अपने Instagram Profile पर जाना है और फिर आपको profile के उपर 3 Line का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 3 :- Settings मे जाए
इसके बाद आपको सबसे उपर मे ही Settings का option मिल जायेगा इस पर Click कर लेना है।
Step 4 :- Account पर Click करे
Settings पर Click करने के बाद आपको Account का Option दिखेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Request Verification पर Click करे
अब आपको Instagram पर Blue Tick Apply करने के लिए यहां से Request Verification पर Click कर लेना है।
Step 6 :- Apply for Instagram Verification
अब यहां से आपको Instagram Verification के लिए 3 Steps को Complete करना होगा तभी आपको Blue Tick मिलेगा।
1. Confirm Authenticity :
Username – यहां पर आपको अपना Instagram Username देना है जो अपने आप ही यहां पर आ जाएगा
Full Name – Instagram पर आपका जो भी पूरा नाम है वो यहां पर देना है।
Document Type – यहां से आपको अपना कोई भी Documents देना होगा जैसे Aadhar Card, Driving License etc.
2. Confirm Notability :
Category – यहां से आपको अपना Content का Category Select करना है
यानि आप जिस Type का Reels Video Upload करते है उसी का Category Select करना है।
Audience (Optional) – यहां पर आपको अपने Audience के बारे में बताना है।
ये Optional है आप चाहे तो बता सकते है वरना कोई बात नही।
Also Known as (Optional) – आपके Id को अगर किसी और Name से जाना जाता है वो यहां से देना है जैसे अगर आपका Youtube Channel/Facebook कोई और name से है तो वो यहां पर डालना है।
लेकिन ये Optional है आप चाहे तो दे सकते है वरना आप इसे छोड़ सकते है।
3. Links (Optional) : ये भी Optional है लेकिन यहां पर आपको अपने Social Media का Link देना है।
Instagram के अलावा अगर आपके और भी Social Media है जिस पर ज्यादा Followers/Subscribers है तो उसका Link यहां पर ज़रूर देना है।
जैसे अगर आपके पास Youtube Channel है और उस पर ज्यादा Subscribers है
तो अपने Youtube Channel का Link जरूर देना है।
इसी तरह अगर आपके पास और भी Social Media (Facebook/Twitter etc.) है तो उसका भी लिंक यहां पर देना है।
जब आप यहां से और भी Social Media का link देंगे तो इससे आपको Instagram पर Blue Tick मिलने के ज्यादा chance है।
यहां से 3 Steps को Complete करने के बाद अब आपको Submit कर देना है।
इसके बाद आपको 30 दिन के अंदर मे ही Instagram पर Blue Tick मिल जाएगा।
इसे भी पढ़े :- Instagram Reels Video Viral कैसे करे – Best 10 तरीका
तो इस तरीके से आप भी आसानी से अपने इंस्टाग्राम Id पर Blue tick लगा सकते है
दोस्तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा Comment मे अपने Occupation जरूर दे
और इससे संबंधित जो भी समस्या हो हमे Comment मे बताना ना भूले ।