Instagram (इंस्टाग्राम)

instagram par blue tick kaise le। New Update से Meta Verifed करे?

instagram par blue tick kaise le । दोस्तो Instagram पर blue tick लगाना बहुत ही आसान हो चुका है

क्योंकी Instagram की New Update/Feature के अनुसार आप 1 दिन/24 घंटे में ही अपने Instagram id पे Blue Tick लगा सकते है

और आपको जानकारी के लिए बता दूं कि आपके Instagram पर चाहे जितना भी Followers क्यों न हो

यानि कहने का मतलब है कि आपको Instagram id पर 100 followers है या 1000 followers है या इससे भी अधिक Followers है

तो भी आप आसानी से अपने Instagram पर Blue tick लगा सकते है

तो अगर आप भी अपने Instagram पे Blue tick/ account Verified करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं

वही हम आपको इस Post में बताने वाले है तो आपको बस इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है

instagram par blue tick kaise le ?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे ले
instagram par blue tick kaise le

Guys। instagram par blue tick लेने के लिए हम आपको ऐसे 2 तरीका बता रहा हूं

जिससे कि आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक लगा सकते है

पहला तरीका :-

दोस्तो इस तरीके में हम आपको Instagram की new update से Instagram पे blue tick लगाने के तरीके बता रहा है

पर हां आपको हम पहले ही बता दें कि इस तरीके से तो आप अपने Bluc tick लगा लेंगे

पर आपको इसके लिए कुछ amount paid करना होता है तभी आपकी Instagram पे bluc tick मिलेगा

लेकिन अगर आप बिना पैसे के Instagram पे blue tick लगाना चाहते हैं तो आप दुसरा तरीका का Help लेकर Instagram पर blue tick लगा सकते हैं

  • Instagram पर ब्लू टिक लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram Open कर लेना है

instagram par blue tick

  • इसके बाद आपको अपना Profile में जाके 3 Dot पे Click कर लेना है

instagram par blue tick

  • अब यहां पर आपको Meta Verifed का ऑप्शन दिखने का मिलेगा तो आपको इसपर Click कर लेना है लेकीन आपके Instagram id में Meta Verifed का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आपको एक बार अपना Instagram App को Play Store में जाके Update कर लेना है फिर आपको ये Option दिखने को मिल जायेंगे

instagram par blue tick

  • फिर जैसे ही Meta Verifed Option पे Click करेंगे तो आपको Get started का ऑप्शन मिलेगा इसपर Click कर लेना है
instagram par blue tick
instagram par blue tick kaise le
  • जिसके बाद आपको Pay now का ऑप्शन Show होगा इसपे Click कर देना है

instagram par blue tick

  • जैसे ही Pay now पे Click करेंगे तो आप जिस payment method से पेमेंट करना चाहते हैं bank account select करके ₹699 रुपए दे देना है जिसके बाद आपको थोड़ी देर wait करना है
instagram par blue tick
instagram par blue tick kaise le
  • फिर इसके बाद आपके Instagram Id पे Blue tick show हो जायेगा और इस तरह से आप आसानी से अपनी Instagram पर Blue tick लगा सकते हैं

दूसरा तरीका :-

दोस्तो इस तरीके से भी आप अपने Instagram par blue tick le सकते है

लेकिन ध्यान रखना है कि यदी आपके इंस्टाग्राम पे अच्छे खासे Followers है या 10k – 50k followers या इससे अधिक है तो फिर आप इसके लिए Apply कर सकते हैं

क्योंकि आपको ज्यादातर ऐसे ही Instagram Account की Profile के आगे Blue Tick देखने को मिलता है जो  Famous/Celebrity होता है या जिसका followers हजारों लाखो में होता है

उसके ही Instagram Account के आगे Blue Tick दिखने को मिल जाते हैं

इसके अलावा जिनके भी Instagram पर अच्छी खासी फॉलोअर्स व व्यूज आ रहें है तो उनके भी Instagram Profile के आगे Blue Tick दिखने को मिल जायेंगें

तो अगर आप भी Instagram Profile पर Blue Tick लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कैसे Instagram पर Apply कर सकते हैं वही जानते है

Step By Step : instagram par blue tick kaise le

Step 1 :- Instagram Open करे

सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम App Open कर लेना है 

Step 2 :- Profile मे जाके 3 Line पर Click करे

अब आपको अपने Instagram Profile पर जाना है और फिर आपको profile के उपर 3 Line का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है 

Instagram par blue tick

Step 3 :- Settings & privacy मे जाए

इसके बाद आपको सबसे उपर मे ही Settings का option मिल जायेगा इस पर Click कर लेना है।

instagram par blue tick

Step 4 :- Account type and tools

Settings & privacy पर Click करने के बाद आपको Account type and tools का Option दिखेगा उस पर क्लिक कर लेना है

instagram par blue tick

Step 5 :- Request Verification पर Click करे

अब आपको Instagram पर Blue Tick Apply करने के लिए यहां से Request Verification पर Click कर लेना है।

instagram par blue tick

Step 6 :- Apply for Request Verification

अब यहां से आपको Instagram Verification के लिए 3 Steps को Complete करना होगा तभी आपको Blue Tick मिलेगा।

1. Confirm Authenticity :

Username – यहां पर आपको अपना Instagram Username देना है जो अपने आप ही यहां पर आ जाएगा

Full Name – Instagram पर आपका जो भी पूरा नाम है वो यहां पर देना है।

Document Type – यहां से आपको अपना कोई भी Documents देना होगा जैसे Aadhar Card, Driving License etc.

2. Confirm Notability :

Category – यहां से आपको अपना Content का Category Select करना है

यानि आप जिस Type का Reels Video Upload करते है उसी का Category Select करना है।

Audience (Optional) – यहां पर आपको अपने Audience के बारे में बताना है।

ये Optional है आप चाहे तो बता सकते है वरना कोई बात नही।

Also Known as (Optional) – आपके Id को अगर किसी और Name से जाना जाता है वो यहां से देना है जैसे अगर आपका Youtube Channel/Facebook कोई और name से है तो वो यहां पर डालना है।

लेकिन ये Optional है आप चाहे तो दे सकते है वरना आप इसे छोड़ सकते है।

instagram par blue tick

3. Links (Optional) : ये भी Optional है लेकिन यहां पर आपको अपने Social Media का Link देना है।

Instagram के अलावा अगर आपके और भी Social Media है

जिस पर ज्यादा Followers/Subscribers है तो उसका Link यहां पर ज़रूर देना है।

जैसे अगर आपके पास Youtube Channel है और उस पर ज्यादा Subscribers है

तो अपने Youtube Channel का Link जरूर देना है।

इसी तरह अगर आपके पास और भी Social Media (Facebook/Twitter etc.) है तो उसका भी लिंक यहां पर देना है।

जब आप यहां से और भी Social Media का link देंगे तो इससे आपको Instagram पर Blue Tick मिलने के ज्यादा chance है।

यहां से 3 Steps को Complete करने के बाद अब आपको Submit कर देना है 

Step 7 :- इसके बाद आपको Instagram पे blue tick मिल जायेगा 

जैसे ही आप Request verification के लिए Apply कर देंगे तो फिर इसके बाद आपको 30 दिन के अंदर मे ही Instagram पर Blue Tick मिल जाएगा और इस तरह से आप चुटकियों में अपनी Instagram पे blue tick ले सकते हैं 

इसे भी पढ़े :-

तो इस तरीके से आप भी आसानी से अपने इंस्टाग्राम Id पर Blue tick लगा सकते है

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

2 thoughts on “instagram par blue tick kaise le। New Update से Meta Verifed करे?

  • My problems solve me my not followers not like not view me chahta hu ki mere followers or like comment and view ho

    Reply
    • Instagram par followers badhane ke liye aapko daily Content video banana hai or popular Hashtags ka use karna hai, other social media pe video upload karna hai taki vaha se bhi aapke Instagram video pe views badh sake or jab aapke video pe views badhne lagenge to khud hi khud aapke followers badhne lagenge

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: