Instagram (इंस्टाग्राम)

Instagram में 10k Followers होने पर कितना पैसा कमाया जा सकता है? Full Details में जाने

Instagram में 10k Followers होने पर कितना पैसा कमाया जा सकता है और कैसे ? दोस्तो वैसे तो Instagram आपको कभी पैसा नहीं देता हैं

लेकिन अगर आपके Instagram पर 10k Followers है तब आप पैसे कमा सकते है

तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram में 10k Followers होने पर कितना पैसा कमाया जा सकता है और कैसे कमाया हुआ पैसा मिल सकता है

ये सब कुछ हम इसी Post में बताने वाले है जिससे कि अगर आपकी भी Instagram पर 10k Followers Complete हो गया है तो हम भी दूसरों के जैसे पैसा कमा सकते है

तो इसके लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

Instagram में 10k Followers होने पर कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

जब हमारा Instagram पर 10k followers हो जाता हैं तो हम आसानी से ₹10,000 से ₹15,000 रूपये मिल सकते है

क्योंकि Instagram पर जिस तरह का Followers होंगे उसी के हिसाब से पैसे मिलते है

इसलिए अगर आपकी Followers 10000 से अधिक है

मान के चलिए कि यदि आपकी Instagram पर 50k या 100k followers हो जाते है

आपको कम से कम 50 हजार से 70 हजार रुपए आसानी से कमा सकते है

पर अगर आपको Followers Milliono में है तो फिर आपको 1 Lakh + पैसे मिल सकते है

क्योंकि instagram पर ये नियम है कि जितना ज्यादा Followers उतने जल्दी आपको Popularty मिलेंगे और इसी के हिसाब से Instagram से पैसे मिलेंगे

और जानकारी के लिए बता दें कि Instagram वाले खुद से पैसे नही देते हैं

आपको पैसे दूसरो तरीके जैसे Advertising यानि

बड़े बड़े कम्पनी अपने Ads को Promote करने के लिए हजारों लाखो Followers वालो को खोजते हैं और उनको पैसे का offer देकर अपने Advertising करवाते थे

इसके अलावा आपको बहुत से तरीके है जिनसे आपको मिल सकते है पर ये आपकी Followers के उपर निर्भर करता है

इसलिए आपको कम से कम 10k followers है तो आप Instagram से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है

पर कैसे कमा सकते है वही आपको नीचे में जानने वाले हैं

कैसे Instagram पर 10k followers होने पर पैसे मिलेंगे ?

Instagram पर 10k followers होने पर आपको कई सारे तरीके मिल जाते है जिससे आप Easy तरीके से पैसे Earn कर सकते है

पर हम यहां पर ऐसे 3 तरीके बताने वाले है जिससे आप पैसे कमा सकते है 

Instagram पर 10k followers होने पर पैसे कमाने के 3 तरीका – 

1. Editing Maker के जरिए

Instagram पर पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि यदि आपके पास अपनी कुछ हुनर है तो इसके जरिए आप अच्छे खासे Income Gain कर सकते है

यानि कहने का मतलब है कि यदि आपको Photo/Video Editing अच्छे से आते हैं

तो इसका इस्तेमाल करके आप दुसरो की Photo/Video Editing करके पैसे Earn कर सकते है

यानि आप दूसरों की Photo/Reels Video को Edit करके इसके बदलें में उन लोगो से पैसे ले सकते है

क्योंकि अधिकतर लोगों को Editing नही आते हैं और वे लोग Instagram पर ऐसे लोगो को खोजती है जो Editing करने माहिर होते है

ओर लोग आपकी Profile के ज़रिए आपसे संपर्क करके Edting करने के लिए कहा जाएगा

और इसके बदलें में आप जितना पैसा Charge करना चाहते हैं तो आप उतने पैसे में Deal करके रोज का ₹5000 से अधिक पैसे कमा सकते है

तो अगर आपको भी Edting आती है तो आपको सबसे पहले अपना Instagram Profile में जाके Edit Profile पे Click कर लेना है

इसके बाद आपको यहां पर अपनी Bio में Edting Maker लिखकर और जो भी लोग हमसे अपनी Video/Photo Edit करवाना चाहते हैं

वे हमसे संपर्क करे इत्यादि लिखकर Save कर लेना है और हां अपना Email I’d/ Mobile Number जरूर देना है

ताकि लोग Editing करवाने के लिए संपर्क कर सके।

तो इस तरीके से आप आसानी से Instagram से पैसे कमा सकते है

2. किसी की Brands को Sponsor करके

अब अगर आपकी Followers अधिक है तो कई छोटे बड़े  कम्पनी वाले अपनी New Brand की Sponsorship/promote करने के लिए Instagram पर 10k followers+ Users को ढूंढते हैं

और उन Users को ये Offer भेजते है जिसके बदलें में यदी आप ये Offer करने के लिए मान जाते है

तो आपको इन कंपम्यो के तरफ़ जितनी पैसा Decide हुआ होगा उतना पैसा मिल जायेंगें

इसके अलावा आप चाहे तो अपनी खुद की सामान को Promote करके पैसे कमा सकते है

यानि आप अपनी कोई भी सामान को Sell करने के लिए Instagram I’d पर प्रमोशन करके बेच सकते है

इससे अगर आपकी अच्छे खासे Followers है तो आपको उन Followers से तरफ़ से आपकी समान को Sell कर सकते है

और इससे आपको अच्छे खासे पैसे आसानी से मिल सकते है

तो इस तरह से आप भी Instagram Use करके पैसे कमा सकते है

3. Affiliate marketing से

Instagram पर अच्छे खासे Followers होने पर आप Affiliate Marketing की सहायता से पैसे कमा सकते है 

क्योंकि इसमें आपको दुसरो की Product को अपनी Video की Description में Link को लगाना होता है

और जब लोग दी हुई link पर Click करके कोई सामान खरीदता है तो इसके बदले में उस समान ही हिसाब से कुछ Commision मिल जाता हैं 

तो चलिए हम Details में जानते हैं तो मान लीजिए कि आप कोई लोग अपनी सामान को बेचना चाहते हैं

लेकिन उनको इंस्टाग्राम पर अधिक Followers वाले लोग की जरूरत पढ सकता है 

इसलिए अधिकतर लोग अपनी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो उनको ऐसा आईडी चाहिए जिसपे 10k followers हो 

और जब आप इन Product की Link को अपनी आईडी में लगाने के लिए तैयार हो जाते है

तो आपको उन कंपनियों के तरफ से Product के Type के अनुसार आपको कुछ Commision मिल जाते है 

और जानकारी के लिए बता दें कि जीतना महंगी Product होगा उतना Commision मिल सकते है 

तो इस प्रकार से आप आसानी से Instagram में 10k Followers बढ़ाकर पैसे कमा सकते है 

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: