1 Million Views के लिए Instagram कितना भुगतान करता है ? जाने पूरी जानकारी
1 Million Views के लिए Instagram कितना भुगतान करता है ? दोस्तो अगर आप Instagram Use करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफ़ी फायदेमंद होने वाली है
क्योंकि हम आपको इस Post में बताने वाले है कि 1 Million Views के लिए Instagram वाले अपने Users को कितने पैसे भुगतान ( Payment) करते हैं
इसके अलावा हम यहां पर ये जानेंगे कि हमे Instagram पर 1 Million Followers होने पर कितना कितना Payment दिया जाता हैं
तो इसके लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
1 Million Views के लिए Instagram कितना भुगतान करता है ?
ऐसे तो 1 Million Views पर Instagram से 100$ मिल जाता हैं यानि Indian Currency में कम से कम ₹8000 से ₹10000 रूपए मिलते हैं
क्योंकि 1 Million 10 लाख के बराकर होता है और हम 10 लाख को हजार में बदले तो ये 1000 होता है
ठीक इसी प्रकार 1 हजार को सैकड़ा में Convert करे तो ये 10000 होता है
तो इसी हमे 1 Million Views के लिए Instagram ₹8000 से ₹10000 रू भुगतान करते है
और दोस्तो जानकारी के लिए बता दें कि Instagram कभी भी पैसे नही देते हैं
चाहे आपके Instagram पर 1 Million Views या 1 Million Followers क्यों ना हो जाए आपको कुछ भी भुगतान नहीं देते है
पर अब आप सोच रहे होंगे कि तो हमे दुसरो के जैसे Instagram पर पैसे कैसे मिल सकते है
तो हम आपको बता दें कि जब आपके Instagram पर 1 Million Views हो जाते है
तो कई लोग अपने Instagram Account को Promote करवाने के लिए आपसे संपर्क करते है
ताकि उनके Account को Promote कर सके और उसके बदले में आप अपने हिसाब से पैसे का मांग कर सकते है
और इस तरह से आपको Instagram App पर लोगो के द्वारा आपको पैसे कमाने के तरीके मिलते है
जिससे आप रोज का हजारों लाखो रुपए तक Earn कर सकते है
इसके अलावा जब आपके Views Milliono में होते है
तब कई लोग अपनी Video को आपके Account के जरिए Viral करवाना चाहते हैं
ताकि आप उनके Video को अपने Story में लगाकर अधिकतर लोगो तक पहुंचा सकें
इससे उनके Video Viral हो जाए
और इन कामों के करने के लिए अधिक लोग 40 से 50000 रुपए देने के लिए तैयार भी हो जाते है
इसके अलावा Instagram पे ओर भी कई सारे जरीए है जिनसे आप अच्छे खासे पैसे Earning कर सकते है
1 Million Followers के लिए Instagram कितना भुगतान करता है ?
जैसा कि हमने बताया कि Instagram वाले अपने तरफ़ से कुछ भी रूपया नही देता है
तो अब बात आता है कि तो फिर हमे Instagram अधिक Followers होने पर कैसे भुगतान करेगा
अब हम आपको बता दें कि जब आपके Instagram पर 1 Million Followers हो जायेंगे
तो आपको कई सारे बड़े बड़े Company के तरफ़ से ऑफ़र आने लगेंगे
यानि बड़े बड़े कम्पन जैसे : Amazon, Flipkart, Meesho, Shopee, Etc.
अपने Product को बेचने के लिए Instagram पर Milliono में Followers वाली account को चुनते हैं
और उनसे Deal करके अपने Product को promotion के लिए ऑफर देते है
और जब आप इनके Product की प्रोमोशन करने के लिए मान जाते है
तो फिर उन कंपनियों के तरफ से आपको हजारों लाखों रुपए मिलने लगते है
इसके अलावा आप ads के जरिए भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है
यानी आप दुसरे से ads करने के बदलें आप लाखो रुपए Charge कर सकते है
क्योंकि ये भी पैसे कमाने के बहुत ही अच्छा तरीका है
इसमें आपको दुसरो किसी की New Mobile Launch, New Games, Hotel, Resturant, New Company & Industries को प्रचार करना होता है
जिसके बदलें में आपको लाखो रुपए मिल सकते है
और इस प्रकार से आप Instagram पर Million Followers Increase करके लाखो रुपए कमा सकते है
Conclusion ( निष्कर्ष )
किसी भी सोशल नेटवर्किंग पर Followers बढ़ाने के लिए लगातर मेहनत करनी पड़ती है ।
ठीक उसी प्रकार आपको Instagram पर भी थोड़ा मेहनत जरूर करना पड़ेगा
तभी आपकी Instagram पर तेज़ी से 1 Million Followers & Views बढ़ सकते है
इसके अलावा आपको अपनी Account को Professional Account में Change करना है
और अपनी Profile Picture & Data को अच्छे से लिख लेना है ताकि लोगो का ध्यान आपकी Account पर पड़े
इसके अलावा आप अपनी Followers & Views को बढ़ाने के लिए आप दुसरो को follow करे, उनकी Post को like करे और उनके Video पे Comment मेंशन करे
तभी तो दूसरे लोग आपकी Video को Like & Comment करेंगे
और आप किसी को Follow करेंगे तभी तो दूसरे लोग भी आपको Follow करेंगे
इसके अलावा आपको अपनी खुद की को Quality Content Video Upload करना है
ताकि लोगो को लगे कि ये आपका ही Real Account है
तभी तो आपकी Followers & Views Million में बढ़ सकते है
तो इस तरह से आप भी Instagram पर 1 Milliom Views & Followers चुटकियों में बढ़ा सकते है
और तभी तो 1 Million Views के लिए Instagram से Payment ले सकते है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem/समस्या हो हमे Comment में बताना ना भूलें।
ये भी पढ़ें : Instagram में 10k Followers होने पर कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
Hello hi thanks