Instagram Notification बंद कैसे करें।Message Notification OFF कैसे करे।
दोस्तो हम इस पोस्ट में जानेंगे की कैसे आप Instagram Notification को बंद कर सकते है
और इस post में ये भी जानेंगे कि Instagram पर Message Notification OFF कैसे करते है
तो इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े
Instagram Notification कैसे बंद करे ?
इस तरीके से आप Instagram app पर जो भी Notification आते है उन सभी को एक साथ OFF कर सकते हैं।
इसके लिए हम Step by Step जानेंगे।
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको instagram app ओपेन कर लेना है
Step 2 :- Instagram Profile में जाए
Instagram open करने के बाद आपको अपने profile मे जाना है
Step 3 :- 3 line पर Click करे
अपने ptofile में आने के बाद आपको उपर में 3 line का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 4 :- Settings पर Click करे
इसके बाद आपको instagram के Settings पर Click कर लेना है
Step 5 :- Notifications पर Click करे
Settings में जाने के बाद आपको Notification का option मिलेगा उस पर Click कर लेना है
Step 6 :- From Instagram पर Click करे
notification में आने के बाद आपको नीचे From Instagram का option मिलेगा उसपे आपको क्लिक कर लेना है
Step 7 :- Additonal System Setting पर Click करे
अब आपको सबसे नीचे Additional Options in system Settings का option पर क्लिक कर लेना है
Step 8 :- Instagram Notification OFF करे
इसके बाद यहां से Instagram के सभी Notification को बंद कर सकते है।
जब आप यहां से Notification Off कर लेंगे इसके बाद आपके Instagram पर जो भी Messages (Like, follow, Comment, Personal Messages etc.) वो अब आपके Mobile पर Show नही करेगा।
Instagram की Message Notification OFF कैसे करे
दोस्तो अगर आपको Instagram पर कोई personal message direct Mobile फोन पर notification आता है
और आप चाहते हैं वो मोबाइल के Notification पर ना दिखे यानि Instagram की message Notification OFF कैसे करना है वही यहां जानेंगे।
इसके लिए हम कुछ steps को follow करके जानेंगे
Step 1 :- Instagram App Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram App open कर लेना है
Step 2 :- Instagram Message में जाए
अब आपको Instagram Message में आ जाना है जहां पर सभी Message आते है।
Step 3 :- Chat पर Hold करके रखे
अब आपको जिस Friends का Message Notification Off करना चाहते है
उस Chat पर Click करके रखे।
Step 4 :- Mute Message पर Click करे
फिर आपको यहां पर Mute Message का Option मिल जायेगा आपको इस पर Click कर लेना है।
इसके बाद आपने जिस Friends का Message mute किए है उस पर Message तो आएगा लेकिन इसका Notification आपके Mobile पर नही आयेगा।
जब आप Instagram App को Open करके Message में जैसे जायेंगे वैसे ही वहां पर उस Chat से जो भी Message आएगा वो आपको मिल जायेगा।
लेकिन अब Direct Mobile पर Pop up Notification नही Show करेगा।
Message Unmute कैसे करे ?
Message को Mute करने के बाद अब अगर आपको बाद में कभी भी Message को Unmute/ON करना है तो आप कैसे करना है उसको यहां ध्यान से पढ़ना है।
इसके लिए आपको Simple सा काम करना है
जैसे आपने Message को Mute किए थे उसी तरीके से आपको Message को Unmute करना है।
इसके लिए हम कुछ Steps follow करेंगे
Step 1 : Chat पर Hold करके रखे।
Message में जाकर आपको जिस Chat को वापस Unmute/ON करना है आपको उस पर Hold करके रखना है।
Step 2 : Message Unmute करे
इसके बाद आपको Unmute Messages का Option मिलेगा आपको उस पर Click करना है
इसके बाद आपका Message Unmute हो जायेगा पहले जैसा।
इसे जरूर पढ़े :- Instagram Private Account पर Message कैसे करें
दोस्तो आपको ये Post कैसा लगा आप मुझे Comment करके बताए।
और इससे Related जो भी Problem है Comment करना ना भूले।