instagram reels video ko edit kaise kare ? जाने पूरी जानकारी हिन्दी में
दोस्तो अगर आपको भी instagram reels video ko edit करने मे problem होता है
या वीडियो को edit करने के बाद video मे watermark आता है
तो हम इस पोस्ट मे इसी Problem का Full Solution जानेंगे।
जिससे आप कमाल की reels video edit कर सकते है वो भी बिना Watermark के।
reels video ko edit kaise kare ?
इसके लिए हम यहां पर 2 तरीके से जानेंगे।
पहला तरीका :-
VN App से reels video edit कैसे करें ?
Vn एक ऐसा Video editing app है जिससे आप Professional Editing कर सकते है।
इस App मे आपको बहुत सारे Features मिल जाते है
और आपको edit करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Vn App Open कर लेना है
इसके बाद आपको नीचे मे plus (➕) का option पर Click कर लेना है
फिर आपको new project पर क्लिक कर लेना है
यहां से आपको जिस भी वीडियो को edit करना है वो यहां से Select कर लेना है
Video Select करने के बाद आपको नीचे मे editing करने के लिए बहुत सारे Features मिल जाते है
जैसे :- filter, Speed, fx (Effects), transition effect, reverse, blending etc.
इसके अलावा और बहुत से Tools है इन सभी के बारे मे नीचे अच्छी तरह से जानेंगे कि कौन सा Features किस किस काम के आता है
Edting ऐसे करे –
Filter – इस पर पर क्लिक करने के बाद आपको अंदर में बहुत से Filter मिल जाते है जिसे आप अपनी वीडियो मे लगा सकते है
इसके अलावा यहां से आप Adjust पर Click करके Colour Grading भी कर सकते है
Speed – अगर आपको Slow-fast motion video बनाना है तो आप यहां से कर सकते है।
इसके लिए आपको Speed Option पर Click करना है
फिर यहां से जब इस Point को ऊपर करेंगे तो Fast motion होगा
लेकिन जब आप Point को नीचे करेंगे तो Slow Motion Video बनेगा।
Split – अगर आपको Layer में Cut लगाना है तो यहां से आप कर सकते है।
Trim – अगर आपको layer के Left/Right Side से Cut लगाना है जो Extra Part है Video में उसको यहां से हटा सकते है।
Fx(effects) – यहां से आप अपने video में Shake/Flash/Zoom/Spin effect लगा सकते है।
Reverse – यहां से आप Reverse Video बना सकते है।
Transition Effects – video मे transition effects लगाने के लिए सबसे पहले आपको layer पर cut/spilt करके फिर आप (+) पर क्लिक करके effect लगा लेना है।
यहां पर आपको बहुत सारे Effect मिल जायेंगे जिसको आप अपनी Video में लगा सकते है।
Chroma Key – Green Screen Video लगाने के लिए आप Chroma Key Use कर सकते हैं।
Blending – Black Screen Video Edit करने के लिए blending का इस्तेमाल किया जाता है।
Key Frame/Animation – key Frame मे जाने के लिए आपको सबसे पहले Layer पर Click करना है
फिर आपका यहां पर key Frame का option मिलेगा उपपे क्लिक करके key Frame Use कर सकते है
तो दोस्तो उपर के सभी Tools को use करके आप आसानी से Reels Video को edit कर सकते है
और वो भी बिना किसी watermark के।
इसे भी पढ़े :- instagram high Quality Video अपलोड कैसे करे
दूसरा तरीका :-
instagram me reels video edit kaise kare ?
इसके लिए हम कुछ Steps को follow करके जानेंगे
Step 1 :- instagram Open करे
सबसे पहले आपको instagram App Open कर लेना है।
Step 2 :- Reels Camera में जाए
अब आपको Reels वाले Camera में आ जाना है
Step 3 :- यहां से reels video edit करे
Reels Video बनाने से पहले आपको यहां पर बहुत सारे Option मिल जाते है
जहां से आप अच्छे से Effect डालकर Video Edit कर सकते है।
Audio – यहां से आप Song Select कर सकते है।
Length – Video का Length Select कर सकते है। 15 Sec or 60 Sec
तो दोस्तो आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी कैसा हमे Comment में जरूर बताए
और इससे संबंधित जो भी Doubt हो कॉमेंट मे बताना न भूले।