Instagram (इंस्टाग्राम)

इंस्टाग्राम में नंबर कैसे निकाले ? किसी का भी – जाने पूरी जानकारी हिंदी में

इंस्टाग्राम में नंबर कैसे निकाले ? किसी का भी – दोस्तो अगर आप भी Instagram पर किसी अंजान व्यक्ति या अपनी Gf/Bf का नंबर निकालना चाहते हैं

तो कैसे निकाल सकते हैं वहीं हम आपको इस पोस्ट में जानने वाले है

तो इसके लिए बस आपको इस Post को अच्छे से समझना है ताकि आप आसानी से Instagram में नम्बर निकाल पाए

इंस्टाग्राम में नंबर कैसे निकाले ? किसी का भी –

इंस्टाग्राम में नंबर कैसे निकाले ? किसी का भी -

Instagram पर नंबर निकालने के लिए हम आपको ऐसे 3 तरीका बताने वाले है

जिससे आप आसानी से किसी का भी नंबर instagram पर निकाल सकते हैं

Best 3 तरीका ? 

इंस्टाग्राम में नंबर कैसे निकाले ? किसी का भी -

पहला तरीका :- Call Option 

Instagram पर आप इस तरीके से भी निकाल सकते हैं तो इसके लिए यहां पर कुछ Steps की सहायता से जानेंगे

Step 1 :- Instagram Open करे

तो Instagram में किसी का भी नंबर निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है 

इंस्टाग्राम में नंबर कैसे निकाले ? किसी का भी

Step 2 :- Search Icon में जाए 

इसके बाद आपको यहां से Search icon में जाना है 

instagram me number kaise nikale kisi ka bhi

Step 3 :- यहां से I’d Select करे 

फिर यहां पर जिसका भी Number निकालना चाहते हैं उसका Instagram I’d Search कर लेना है अब यहां से उसकी I’d को Select करके Open कर लेना है 

Step 4 :- Call Option पे क्लिक कर ले 

जैसे ही किसी का भी Instagram Account Open करेंगे तो आपको Call/Contact का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

और ध्यान रखना है कि जिसका भी Id search कर रहें है और उसके I’d पे Call Option Show नही हो रहा है

तो इसका मतलब है कि उन्होंने अपना Call का ऑप्शन बंद करा हुआ है 

या इसके अलावा कई लोग अपने Instagram I’d Email Id के Through Login किया होता है जिसके कारण दुसरो की Profile पे Call का ऑप्शन नही Show मिलता है 

और इसी कारण के वजह से दुसरो की Profile पे call का ऑप्शन नही Show होता है 

और यदी किसी का Instagram Profile पे Call Option Show हो रहा है तो अन्य तरीकों को फॉलो कर सकते हैं

पर यदि आपको Instagram profile पे Call/Contact का ऑप्शन Show हो रहा है तो आपको उसपे Click कर लेना है 

इंस्टाग्राम में Number कैसे निकाले ? किसी का भी -

Step 5 :- अब Number Show हो जायेगा 

अब जैसे ही Call Option पे क्लिक करेंगे तो आपको उसकी Number मिल जायेगा और अब आप चाहे तो Call भी कर सकते हैं 

Step 6 :- इस तरह से Number निकाले सकते है 

इस प्रकार से आप Call Option के जरिए Instagram में Number निकाल सकते है किसी का भी ।

दूसरा तरीका :- Email id से 

इंस्टाग्राम में नंबर कैसे निकालें किसी का भी

Email I’d के जरिए भी Instagram में नंबर निकाल सकते हैं 

तो इसके लिए आपको बस Same Steps को Follow करके आपको जिसका भी Mobile Number निकालना चाहते हैं उसकी Instagram Profile Open कर लेना है

इसके बाद आपको Email का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

और Email I’d से Direct Number निकाल सकते हैं 

यानि Email I’d से किसी का भी Instagram में नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है 

इसके बाद आपको Search icon में जाके जिसका भी Number का पता करना चाहते हैं

यानि जिस व्यक्ति का Number निकालना चाहते हैं उसकी आईडी को Search कर लेना है और उसकी आईडी को Open कर लेना है

फिर आपको उसके Profile पे Email का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

instagram में number कैसे निकाले ? किसी का भी -

जिसके बाद आपको यहां से Number Send Request Submit कर सकते हैं

जिसके बाद आप Email I’d करके Number ले सकते हैं 

और इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से Instagram में नम्बर निकाल सकते हैं किसी का भी । 

तीसरा तरीका :- Message से 

Instagram par number nikale kisi ka bhi

यदि कोई व्यक्ति अपनी Email I’d और Call Details को Hide किया हुआ है तो आप इस तरीके से Direct Number निकाल सकते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपना Instagram Open करना है इसके बाद आपको Search icon में जाना है

फिर यहा पर आपको जिसका भी Number निकालना चाहते हैं उसका आईडी को Search कर लेना है

फिर उस I’d को Select करके उसकी Instagram Profile में जाना है

और अब यहां से आपको Message का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके आप उस व्यक्ति से संपर्क करके Number मांग सकते है 

इंस्टाग्राम में नंबर कैसे निकाले ? किसी का भी -

इसके अलावा जिसका भी Number निकालना चाहते हैं उसकी id से Message पे क्लिक करना है 

फिर यहां पर आपको Voice call और Video call का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके आप Direct उस व्यक्ति से Contact कर सकते हैं

जिससे आपको आसानी से Instagram में किसी का भी नंबर पता करके निकाल सकते हैं

Read More Article :-

Instagram Private Account पे Message कैसे करें ?

दूसरे का Instagram Messages कैसे पढ़े ? 

{ < FAQ > } 

इंस्टाग्राम में नंबर कैसे बदलें ?

दोस्तो Instagram में Mobile Number बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करना है

इसके बाद आपको Direct अपनी Profile icon में जाना है

अब यहां पर आपको Edit Profile का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको नीचे में Personal Information Settings का भी ऑप्शन Show होगा उसपे क्लिक कर लेना है

इसके अलावा आप Personal Information Settings को आप एक ओर तरीके से Open कर सकते हैं

इसके आपको अपनी Instagram Profile में जाके 3 Line पे क्लिक करके Settings में चले जाना है

फिर यहां पर आपको Account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Personal Information Settings Option मिल जाएंगे

फिर यहां से Phone Number पे क्लिक करके जो भी Number बदलना है उसे डाल देना है

और फिर OTP को Verify कर लेना है जिसके बाद आपका Mobile Number Change हो जायेगा

और इस प्रकार से आप आसानी से अपनी Instagram पर नंबर बदल सकते हैं

इंस्टाग्राम में नंबर हाइड कैसे करे ? 

Instagram पर Number Hide करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन करना है

इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल में जाके Edit Profile पे क्लिक कर लेना है

फिर यहां पर आपको Contact का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जैसे ही इसपर क्लिक करेंगे तो आपको Business Phone Number का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है

और यहां पर Call पर Tick लगा हुआ होगा उसको हटा देना है

यानि आपको Simple सी नीचे Text पर Tick लगा देना है और Text सिलेक्ट कर देना है 

फिर Text में tick पे निशान लगाकर Settings Complete कर लेना है

जिसके बाद आपका Mobile Number नही दिखेगा और इस तरह से आप आसानी से अपनी Instagram में Phone Number हाइड कर सकते हैं

Instagram पर Contact से किसी का I’d कैसे ढूंढे ? 

किसी का भी Instagram account Contact से ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Instagram को खोलना है

इसके बाद आपको अपनी Instagram Profile में जाना है

और यहां पर उपर Side में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

और अब यहां पर आपको Discover People का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जैसे ही इस Option पे क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर आसपास की बहुत सारी आईडी Show हो जायेगा

यानि आपकी Mobile के Contact में जीतने भी Number Save होंगे

वो सारी से Related जितने भी Instagram बने होंगे वो सभी Instagram I’d Show हो जायेगा

और इस प्रकार से आप आसानी से Instagram पर Contact से किसी का भी आईडी ढूंढ सकते हैं

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( इंस्टाग्राम में नंबर कैसे निकाले ? किसी का भी ) अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: