Instagram पर किसी का Contact Number कैसे निकाले ?
Instagram पर किसी का Contact Number कैसे निकाले ? दोस्तो अगर आप भी Instagram पर किसी व्यक्ति या अपने रिश्तेदार, Friends का Mobile Number निकालना चाहते हैं
तो कैसे पता कर सकते हैं तो चलिए हम आपको इस Post में पुरे Details में इसके बारे में वर्णित करते है
तो इसके लिए आपको बस इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पायेंगे
Instagram पर किसी का Contact Number कैसे निकाले ?
दोस्तो Instagram में किसी दूसरे व्यक्ति का Phone Number पता करने के लिए या जानने के लिए हम आपको ऐसे 2 तरीका बताने वाले है
जिससे आप बहुत ही आसानी से Instagram में नंबर निकाल पाएंगे
पहला तरीका :
Instagram में Number निकालने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 : Instagram Open करे
Instagram पर किसी का भी Contact Number निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram I’d Open कर लेना है
Step 2 : Search icon पर Click करे
इसके बाद आपको यहां पर Search icon दिखेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 3 : अब Users का नाम Search करे
अब यहां पर जिसका भी Mobile Number निकालना चाहते हैं उसका Username डाल कर Search कर लेना है
Step 4 : यहां से Contact में जाए
फिर यहां पर आपको उसके प्रोफाइल पर Contact का ऑप्शन Show हो जायेगा इसपे Click कर लेना है
और यदी आपको Contact का ऑप्शन नही मिलेगा तो आपको उसके Profile के उपर 3 बिंदु दिखेंगे उसपे Click करके about this account में चले जाना है
Step 5 : फिर यहां पर नंबर Show हो जायेगा
फिर यहां पर उस व्यक्ति का Mobile Number show हो जायेगा
Step 6 : इस प्रकार से नंबर निकाल सकते हैं
और इस प्रकार से आप किसी का भी Mobile Number निकाल सकते हैं
दूसरा तरीका :
ये भी तरीके से आप किसी का Mobile/Contact Number निकाल सकते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है
इसके बाद आपको Search icon में Click कर लेना है
अब यहां से आपको जिसका भी Contact/Mobile Number निकालना चाहते हैं चाहे आपकी रिश्तेदार या Friends हो उसका Username Search कर लेना है
फिर इसके बाद आपको यहां पर Message करना है यानि आप चाहे तो Direct ही Message भेजकर Mobile Number मांग सकते हैं
पर यदि कोई Number नही देता है तो आपके लिए एक सुविधा मिलती है वो है Voice/Video call की।
यानि आपको जिसका भी Mobile Number निकालना चाहते हैं उसका Profile में जाना है
फिर यहां पर आपको Message का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको उपर में Call का icon Show हो जायेगा इसपे क्लिक कर लेना है
और जैसे ही इसपे Click करेंगे तो आपको call Details प्राप्त हों जायेगा
और इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी दूसरे का Instagram में Number निकाल सकते हैं
Note ( नोट ) : Instagram में Number सिर्फ उसी व्यक्ति का निकाल पाएंगे जो Mobile Number से Login किया हुआ होगा
पर अगर कोई व्यक्ति Email I’d के जरिए Instagram Login किया होगा उसका Mobile Number नही निकाल पाएंगे
इसके अलावा यदी कोई Users अपनी Contact Number hide किया होगा उसका Number भी नही देखेगा
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।
ये भी पढ़ें : Username से किसी का Instagram password कैसे पता करें ?
Bhai mere ko ek ka number nikala hai please ker do