Instagram की Photo Video गैलरी में Save कैसे करें
Instagram Video Save दोस्तो अगर आप भी अपने Instagram से Photo Video को Download करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है वही हम इस Post में जानने वाले है
जिसकी सहायता से चुटकियों में इंस्टाग्राम से कोई भी Photo या Reels Video को Download करके Gallery में Save कर सकते है
इसके अलावा हम इस पोस्ट में Instagram से Video Download करने वाले App बताने वाले है जिससे आप अपने रील्स वीडियो को Direct Link Copy करके डाऊनलोड कर पाएंगे
तो इसके लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ पाए
Instagram की Photo Video गैलरी में Save कैसे करें ?
यदि आप instagram से Photo/Video को Download करके Gallery में Save करना चाहते हैं
तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
Step 2 :- यहां से Photo/Video Select करे
इसके बाद यहां से आप जिसका भी Photo या Reels Video को Download करना चाहते हैं उस Photo Video को Select कर लेना है
Step 3 :- Video की Link Copy करे
अब जो भी photo Video को Select किए है उस फ़ोटो विडियो की Link को Copy कर लेना है
Copy करने के लिए सबसे पहले जो भी Photo Video Select किए है उसको Open करे
और यहां से आपको नीचे में 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके Copy पर Click कर लेना है इसके बाद आपकी फोटो वीडियो की Link Copy हो जाएगा
Step 4 :- Google Chrome में जाए
Link Copy करने के बाद आपको direct Google Chrome में जाना है
Step 5 :- Search करे – Savefrom
यहां पर आपको Savefrom लिखकर Search कर लेना है अब यहां से आपको सबसे पहले वाले Website पे Click कर लेना है
Step 6 :- Video की Link Paste करे
Savefrom.net खोलने के बाद आपको एक Box Type का दिखेगा उसमे आपको Video की Link Paste कर देना है
Step 7 :- Download पर Click करे
जैसे ही Photo/Video की Link Paste करेंगे तो आपको Next का Option पर Click कर लेना है
फिर इसके बाद आपको नीचे में Download का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 8 :- Gallery में Save हो जाएगा
Download पर Click करने के बाद जब आप Video Download हो जाएगा तो Autometically आपके फ़ोटो/वीडियो Gallery में Save हो जाएगा
और इस तरह से आप भी आसानी से कोई भी Insta से कोई भी Photo Video को Gallery में Save कर सकते है
Instagram से Video Download करने वाले App ?
यदि आप कोई App की सहायता से Instagram Reels Video को Download करना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर ऐसे 3 Apps के बारे में जानेंगे
पहला App – FastSave
Instagram Reels video download करने का सबसे Best और अच्छा FastSave App है
और ये App आपको Play Store पर मिल जायेंगे और इस App का Review 1M+ है
ये App (Fast Save) सिर्फ 4.8MB की है जो कि इस App को 50M से भी अधिक लोग Download कर चुके हैं
और यदि आप Fast Save को Play Store से Download करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले play store में जाके fast save लिख लेना है
फिर इसके बाद आपको सबसे ऊपर में ही ये App Show हो जाएगा उसपे Click करके Download कर सकते है
Fast save App Use कैसे करें ?
सबसे पहले आपको अपने Instagram में जाके जो भी Video/Photo को अपने Gallery में Save करना चाहते हैं उसे Select कर लेना है
इसके बाद आपको उस Video की नीचे में 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
अब आपको Copy Link का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Video की Link को Copy कर लेना है
फिर आपको Direct Fast Save App को Open कर लेना है
जिसके बाद आपको एक Box Type का दिखेगा उसमे आपको जो भी Video की Copy किए होंगे
उस Video की Link को Paste करके Next पर क्लिक कर लेना है
फिर इसके बाद आपको अपने Quality के अनुसार Video Download करना चाहते हैं
उस Quality को सिलेक्ट करके Download पर Click कर लेना है
और जैसे ही Download हो जाएगा तो आपकी Video Direct Gallery में Save हो जाएगा
दूसरा App – Video Downloader for insta
Instagram से Video Download करने का सबसे बेहतरीन App है – Video downloader for insta।
ये App भी आपको Play Store पर मिल जायेगा
और इसका Review काफी अच्छा है और इस App को 10M (करोड़) से भी अधिक लोगो ने Download किया है
और यदि आप भी इस App को Download करना चाहते हैं
जब आप इस App को Download कर लेंगे तो आपको direct अपनी Instagram में जाके जो भी वीडियो को Download करना चाहते हैं
उस Video को सिलेक्ट करके Video की Link Copy कर लेना है
अब आपको Video downloader for insta app को Open करके आपको एक Url का Box Type का दिखेगा उसमे आपको Video की Link Paste कर देना है
फिर इसके बाद आपको नीचे में Download now पर Click करके अपनी Video को डाउनलोड कर लेना है
और जब आपकी Video Download हो जाएगा तो आपकी Video खुद ही खुद गैलेरी में Save हो जाएगा
तीसरा App – Video Downloader for IG
ये App भी बाकी Apps के जैसा ही है क्योंकि ये भी ऐप से बहुत ही आसानी से Instagram Reels video को Gallery में Save कर सकते है
और इस App की Review 280k और 4.7* star मिल चुके है
और इस App का इस्तेमाल अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग Use कर चुके हैं
यदि आप भी इस App से instagram की Video Download करना चाहते हैं
तो आप अपने Play Store में जाके इस App को Install कर सकते है
या आप नीचे की Link पर Click करके आप direct इस App को अपने Mobile में Download कर सकते है
जब आप इस App को Install कर लेंगे तो आप सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम से Video की Link Copy कर लेना है
फिर आप Direct इस App में जाके Link Paste करके इंस्टाग्राम की Video को Download कर सकते है
तो इन सभी Apps से आप भी Instagram से Video/Photo Download कर सकते है
Instagram Story Gallery में Save कैसे करें ?
Guys यदि आप Instagram Story को Download करके Gallery में Save करना चाहते हैं
तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे जिसकी Through आप किसी का भी Story Save कर सकते है
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Open कर लेना है
इसके बाद आपको यहां से जिसका भी Story को अपने Gallery में Save करना चाहते हैं
तो उस Story में जाना है और उपर में आपको 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
अब यहां पर Copy Link पर क्लिक करके Instagram Story की लिंक Copy कर लेना है
फिर आपको Direct अपने Google Chrome में जाना है
और यहां पर आपको Story Saver लिखकर सर्च कर लेना है
फिर आपको सबसे ऊपर मै ही Story Saver.net के वेबसाइट मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
और जैसे ही website Open होगा तो आपको Box Type का दिखेगा उसमे आपको Story की Link Paste कर देना है
इसके बाद आपको Download के Option पर Click करके Instagtam Story को डाउनलोड कर सकते है
और जैसे ही आपका Instagram Story Download हो जाएगा तो आप अपने Gallery में जाके देख सकते है
इसे भी पढ़े :- 👇
Instagram पर Like की हुई Photo/Video कैसे देखे ?
इस तरह से आप भी अपने Instagram Story को Gallery में Save कर सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट के द्वारा बताई गई जानकारी अच्छा लगा होगा
और यदि इससे जुड़ी कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।
Useful information sir
Duare Sarkar (Ways to Earn Money)
Thankyou