Instagram की Setting Reset कैसे करें ? जाने इंस्टाग्राम Explore Page Reset कैसे करें
दोस्तो अगर आप भी अपना Instagram की Setting Reset करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं
वही हम इस पोस्ट में जानने वाले है जिससे आप भी चुटकियों में अपना Instagram App की Setting को Reset कर सकते है
तो चलिए इसके लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पाएंगे
Instagram की Setting Reset कैसे करें। How to reset Instagram Setting ?
दोस्तो Instagram Setting करने के लिए हमें सिर्फ अपने मोबाइल Settings में जाकर Instagram Setting को Reset कर सकते हैं
पर हम सभी को पता है कि हम जो भी Mobile Use करते हैं उन सभी Mobile phone की Setting अलग अलग होता है
यानि इंडिया में जितने भी मोबाइल है चाहे Vivo, Oppo, MI Phone, Nokia या Samsung का Mobile हो हर Mobile की Settings अलग अलग होता है
इसलिए हम जो mobile Phone के जरिए Instagram Setting Reset करने वाले हैं
हो सकता है आपके Mobile phone की Settings Function अलग हो
पर जो Instagram Setting Reset करने के जो तरीका है वो बिल्कुल Same तरीका हो सकता है
इसलिए हम जिस Steps को Follow करके Instagram Setting Reset करने वाले हैं
आप यही Steps के जरिए ही इंस्टाग्राम सेटिंग रीसेट कर सकते हैं
तो Instagram Setting Reset करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Helps से जानेंगे
Step 1 : Mobile Settings में जाए
सबसे पहले आपको अपना Mobile Settings को Open कर लेना है
Step 2 : App Manager पर Click करे
इसके बाद आपको Settings के अनुसार App Function में जाना है
जैसे कि यदि आपके पास MI Mobile है तो आपके मोबाईल फोन की सेटिंग्स में Apps & Notification का ऑप्शन मिलेगा
अगर आप Vivo के Mobile Settings में जायेंगे तो आपको More Settings Option में जायेंगे
तो आपको App manager का ऑप्शन मिलेगा
या किसी किसी Vivo Settings में Apps के नाम से ऑप्शन दिखने को मिल जायेंगे
और ऐसे ही Settings आपको Oppo के Mobile में दिखने को मिल जायेंगे
और यदि आप Samsung, Lava, Jio phone या Nokia का Mobile Use करते हैं
आपको Direct मोबाइल सेटिंग्स में Apps के नाम से एक Option Show हो जाएगा आपको सिर्फ इस Apps Option पर Click कर लेना है
Step 3 : Instagram App Select करे
जैसे ही Apps Opton पे Click करेंगे तो आपको बहुत से App मिल जाएंगे
आपको सिर्फ इसमें Instagram App मिल जायेगा उसपे Click कर लेना है
Step 4 : Force Stop & Clear Data करे
फिर इसके बाद आपको यहां पर Force Stop का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
और अब आपको नीचे में Clear data का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
और अगर आपको Direct Clear data का ऑप्शन न मिले तो आपको Force Stop के नीचे में Storage का Icon दिख जायेगा
आप चाहे तो Direct उसपे क्लिक करके भी अपना Instagram का Data Clear कर सकते हैं
Step 5 : अब आपका Instagram Setting Reset हो जाएगा
जैसे ही Force Stop पे Click करके Clear data पर क्लिक कर लेते हैं तो इससे आपका Instagram Setting Reset हो जाएगा
यानि Clear Data पे Click करके आपके Instagram की फालतू सैटिंग्स होंगे वो सारे रीसेट हो जायेंगे और पहले के जैसा Instagram Setting हो जायेगा
और इस प्रकार से आप भी बहुत ही Easy तरीके से Instagram Setting Reset कर सकते हैं
Instagram Explore Page Reset कैसे करें ?
Guys अगर आपको Instagram पर Explore page में से कोई Video/Photo को Reset करना है जो आपको पसन्द नही है
या Instagram की Explore Page में गलत Video आते हैं जिसको आप हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम Open कर लेना है
इसके बाद आपको Search icon में जाना है फिर यहां पर Explore page में कई सारे Video Show दिखेगा इसमें से जिस reel Video को Reset करना चाहते हैं
उस Reels Video को Select कर लेना है अब आपको यहां पर उपर में 3 Dot का icon मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
फिर आपको Not interested का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद वो Reel video explore page में से हट जाएगा
और इस प्रकार से आप Instagram पर Explore page reset कर सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा
और अगर आप Instagram से जुड़ी पुरी All Settings के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे Post के Home Page में Visit करके पढ़ सकते हैं
और यदि इससे संबंधित कोई भी प्रोब्लम हो हमे Comment में बताना ना भूले।