Instagram की पुरानी ID Delete कैसे करें ?
Instagram की पुरानी ID Delete कैसे करें । दोस्तो अगर आप भी Instagram पर पुरानी से पुरानी Id/Account को delete करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं वही हम इस Post में समझेंगे
तो इसके लिए हमे इस Post को ध्यान से पूरा पढ़ना है तभी हम अच्छी तरीके से समझ पायेंगे
Instagram की पुरानी ID Delete कैसे करें । How to Delete Old Account On Instagram ?
दोस्तो यदि आप अपनी Instagram की पुरानी Id को हमेशा ( Permanently) के लिए Delete करना चाहते हैं
या कोई Fake Id भी पहले कई बार बना चुके है और उस Id को Permanently Delete करना चाहते हैं
इसके अलावा अगर आप Android Phone, I phone या Computer/ Laptop की सहायता से इंस्टाग्राम की पुरानी Account को डिलीट करना चाहते हैं
तो आप इस तरीके को Follow करके आसानी से डिलीट कर सकते हैं
तो इसके लिए हम आपको ऐसे 2 तरीका बताने वाले है जिससे आप बहुत ही Easy Way से Delete करना सीख पाएंगे
Best 2 तरीका
पहला तरीका :- ( 1 )
तो इस तरीके में हम Google Chrome से Instagram account delete कैसे करे वो हम जानेंगे
तो Chrome से Instagram I’d delete करने के लिए हम Step By Step जानते हैं
Step 1:- Google Chrome Open करे
Instagram की पुरानी ID/Account को Permanently Delete करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Google Chrome Open करना है
और ध्यान रखना है कि आपको Google Chrome का ही Use करके Delete करे क्योंकि ये आपके काफी बेहतर होगा
क्योंकि Google Chrome से आप कोई भी Mobile से Direct पुरानी id को हटा सकते है
इसके अलावा यदि आप अपने Computer/Laptop/Pc से Instagram की पुरानी id को delete करना चाहते हैं तो Google Chrome ही Best होगा
Step 2 :- Search करे – Instagram
Google Chrome खोलने के बाद आपको Instagram लिखकर Search कर लेना है
इससे आप Direct Instagram Login page में आ जायेंगें
Step 3 :- पुरानी id का Username/Email id/Mobile No.
Instagram Login Page Open करने के बाद आप जो भी पूरानी id को खोलना चाहते हैं
उसका Username/Email I’d/Mobile Number डालना है।
यानि जब आप Login Page खोलेंगे तो आप जिसके Through ( Username/Email id/Mobile Number) भी पूरानी Id को खोले होंगे उसे डाल देना है फिर आपको Password डालना है
यदि Password भूल गए हैं तो आपको Forgot Password पे Click करके कोई नया Password Create कर लेना है
Username और Password डालने के बाद Login कर लेना है
Step 4 :- Profile में जाके Settings पे जाए
Login हो जाने के बाद आपको अपने Profile Icon में जाना है
फिर आपको उपर side में Settings का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Help icon पर Click करे
जैसे ही Settings में जायेंगें तो आपको Help का icon दिखेगा उसपे क्लिक करके Help Centre पर Click कर लेना है
Step 6 :- 3 Line पर Click करे
जब आप Help Centre में जायेंगें तो आपको 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 7 :- Manage your account Option खोले
अब यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगा जिसमे से आपको Manage your account Option पर Click कर लेना है
Step 8 :- delete your account पर Click कर ले
Manage your account में जाने के बाद आपको Delete Your account का भी ऑप्शन Show होगा उसपे क्लिक कर देना है
Step 9 :- अब आपका पुरानी Id Delete हो जायेगा
अब यहा पर आपको अच्छे से समझना है जैसे ही आप Delete Your Account पर Click करेंगे
तो आपको एक Option दिखेगा – Delete Your Instagram Account इसपे Click कर देना है
अब आप थोड़ा सा Scroll करेंगे तो आपको नीचे में 3 Option Show होगा
- Instagram App for iphone
- Instagram.com from a mobile browser
- Instagram.com from computer
अगर आप Iphone से Instagram account delete करना चाहते हैं तो आपको उपर वाला Option पर Click करना है
और यदि आप Android Mobile से Instagram account delete करना चाहते हैं इसपे क्लिक करना है
और अगर आप Computer/Laptop/Pc से Instagram account delete करना चाहते हैं तो आपको सबसे नीचे वाले Option पर Click करना है
जेसे कि हम बीच वाला Option को Choose करते हैं तो सबसे पहले हमे Instagram.com from Mobile browser पर Click करना है
इसके बाद हमे Delete Your account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
फिर आपको यहां पर उपर में जिस वजह से अपना account को delete करना चाहते हैं उस कारण को देना है
फिर से rePASSEORD में आपको अपना account का Password डाल देना है
और यदि आप फिर से अपनी Password भूल गए हैं तो Forgot Password पे क्लिक करके नया Password Create कर लेना है
जिसके बाद आपको Delete – Accoutt का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपका Account permanent Delete हो जायेगा
और इस प्रकार से आप आसानी से अपनी Instagram की पुरानी id को हमेशा के Delete कर सकते हैं
दूसरा तरीका :- ( 2 )
दोस्तो आप ये भी तरीका से Instagram की पुरानी Id को Delete कर सकते हैं
तो इसमें बस आपको अपनी Instagram App से Delete करना है
और जानकारी के लिए बता दूं कि उपर में बताई गई सारी Steps को इस तरीके में Follow करके डिलीट कर सकते हैं
पर इसके लिए आपको पुराने से पुराने Username/Email I’d/ Mobile Number एवम् Password याद होना चाहिए
और याद नही हो तो Forgot पर Click करके आपको अपनी Email I’d/Phone No. एक एक करके Check कर सकते हैं
जिसके बाद उपर की सारी Step को Follow करके Delete Your Account पर Click करके अपनी Instagram की पुरानी Id को हमेशा के लिए Delete कर सकते हैं
इसके अलावा यदि आपके Mobile में Instagram पहले से Login है
तो आपको Simple सा अपने Instagram Open करके Profile में जाना है
इसके बाद आपको Settings में जाके नीचे में Log Out का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है जिसके बाद आपका Account Log Out हो जायेगा
और फिर आप instagram login page में आ जायेंगे और यहां से जीतना भी पुरानी Id को डिलीट करना चाहते हैं
उसका Username/Email I’d/Mobile Number डाल कर login करके ऊपर की सारी Steps को Follow करके Delete कर लेना है
और इस प्रकार से आप Instagram की पुरानी Id को Permanently Delete कर सकते हैं
Read More Article :-
Instagram पर खुद को Block कैसे करें ?
Instagram पर दुसरी Account Permanently Delete कैसे करें ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।