Instagram की Chat कैसे छुपाएं ? जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Instagram की Chat कैसे छुपाएं । दोस्तो अगर आप भी अपने Instagram की Private Chatting message को छुपाना चाहते हैं
ताकि जब भी कोई भी आपका Instagram चलाए तो वो आपके Private Chat को न देख पाए
तो इस Situation में आप अपने Instagram Chat को Hide कर सकते है
और Chatting message को Hide कैसे कर सकते है वही हम इस पोस्ट मे जानेंगे
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि कैसे आप Instagram Hide की हुई Chatting message को देख सकते है
इसके लिए आप इस👉 पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे तो चलिए जानते हैं
Instagram की Chat कैसे छुपाएं ?
Instagram की chatting Chatting message hide करने के लिए हम यहां की कुछ Steps को follow करके जानेंगे
Step 1 :- Instagram App Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram app Open कर लेना है
Step 2 :- Profile में जाके 3 line की Click करे
इसके बाद अपने Profile में जाके 3 Line का ऑप्शन की क्लिक कर लेना है
Step 3 :- Settings में जाए
अब आपको सबसे उकी मे ही Settings का ऑप्शन मिल जायेगा उस की क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Account की Click करे
Settings में जाने के बाद यहां की आपको Account का ऑप्शन मिल जायेगा उस की क्लिक कर लेना है
और सबसे नीचे मे आके अपना Account change कर लेना है
यानि अगर आपका Account Personal Account है तो आपको Professional या Business account बना लेना है
Step 5 :- Chatting message icon की Click करे
Account change करने के बाद अब आपको Direct Chatting message icon की क्लिक कर लेना है
Step 6 :- Chat Select करे
इसके बाद आपको यहां से जो भी Chat को Hide करना चाहते है उसे Select कर लेना है
Step 7 :- Move to general की Click कर लेना है
Chat Select करने के बाद आपको थोड़ी देर के लिए उसपे Hold करके रखना है
और इसके बाद आपको सबसे उकी मे ही Move to general का ऑप्शन मिल जायेगा उस की Click कर है
इसके बाद आपको फिर से अपना Account को बदल लेना है
यानि आपको अपने instagram account को Personal account बना लेना है
इसे भी पढ़े :- Instagram की Chat Backup कैसे करें । पुरानी Chat वापस लाए ?
इसके बाद जब आप Chatting message icon मे जायेंगे तो वो Chat यहां की Show नही करेगा
मतलब आपका Chat hide हो गया और इस तरीके से आप भी किसी भी Chat को Hide कर सकते है
Instagram की Hide Chat कैसे देखे ?
Instagram की Chatting message hide करने के अगर आपको Hide chat को देखना चाहते है
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Open कर लेना है
और आपको Instagram के Home page की Chatting message icon का ऑप्शन मिल जायेगा उस की क्लिक कर लेना है।
अब आपको General का ऑप्शन मिल जायेगा उसमे जाके जितनी भी Chatting message को Hide किए है वो Chatting message को यहां से देख सकते हैं
Instagram की Hide Chat वापस कैसे लाए ?
दोस्तो अगर आपको Hide की हुई Chatting message को फिर से लाना चाहते है
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram के फिर से Chatting message icon पे जाके General Option में जाना है
फिर यहां से जो भी Chat को वापस लाना चाहते है उसपे Click करके यानि उस Chat की Hold करके रखना है
इसके बाद आपको Move to primary के Option की Click कर सकते है अब आपका Chatting message फिर से Unhide हो जायेगा
तो इस तरीके से किसी भी Hide की हुई Chat को वापस ला सकते है
दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारी इस पोस्ट के जरिए बताई गई जानकारी अच्छा लगा होगा
और अगर इससे संबंधित जो भी सवाल हो हमे Comment में बताना ना भूले।