Instagram पर Influencer कैसे बने । जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Instagram पर Influencer कैसे बने। दोस्तो अगर आप भी Instagram influencer बनना चाहते हैं तो कैसे आप एक प्रोफेशनल इंस्टाग्राम इनफ्लूएंसर बन सकते है
वही हम आपको इस Post में बताने वाले है तो इसके लिए बस आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Instagram Influencer कैसे बने। How to become influence on Instagram ?
जैसा की हम सभी को पता है कि Social Media Influencer क्या है
पर कुछ लोगो को नही पता है तो हम आपको बता दे कि जो Social Media Influencer का मतलब
एक ऐसा व्यक्ति जो Social Networking के ज़रिए किसी किसी Product का प्रचार ( Promote ) करता हो उसे ही Social Media Influencer कहते हैं
तो इसी के अनुसार हम समझ सकते हैं कि अगर आप Instagram Influencer बनना चाहते हैं
तो आपको Instagram के बारे में सारी फीचर्स पता होना चाहिए तभी आप Instgaram Influencer कहला पायेंगे
क्योंकी Influncer का मतलब वहीं होता है जो किसी चीज में माहिर होता है
जैसे कि अगर आप Instagram के बारे में सारे Knowledge & Settings पता है तो आप Instagram Influencer बन सकते हैं
तो चलिए हम इसे Details में जानते है,
Instagram Influencer बनने का 5 तरीका ?
1. किसी चीज का Knowledge सीखे
Instagram Influencer बनने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपको Instagram के बारे में Knowledge प्राप्त करना चाहिए ( Gain Your Knowledge )
क्योंकि मेरे अनुसार जब किसी काम में आप ज्यादा माहिर होंगे उस काम को करने के लिए लोग आपको ही खोजेंगे
इसलिए आपको सबसे पहले जिस काम को करने के लिए यानि Instagram Influencer बनना है
तो आपको Instagram पर ऐसे कुछ तरीका पता होना चाहिए तभी तो लोगो को आप Knowledge बता पाएंगे
इसलिए आप जिस फील्ड में माहिर है और उस को कर सकते हैं उसी काम को करके आप एक Instagram Influencer बन सकते है
2. Followers Increase करे
अब आपको Instagram Influencer बनने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो को जरूरत होती है
इसलिए आपको Instagram Followers increase करना होगा
और अगर आपके Instagram पर फॉलोवर्स कम है तो आपको अपने Instagram पर रोजाना कुछ Unique Content की Video Upload करना है
ताकि आपकी Followers जल्दी से जल्दी बढ़ सके
इसके अलावा आपको अपने Video में Trending #Hashtags
और Trending Music/Song का भी Use करना है ताकि आपकी Trending में चल सके
और हां आपको अपनी वीडियो को Upload करने का सही समय भी Fix करना है
यानि आपको ऐसा टाइम Set कर लेना है जिस Time पर ज्यादा audience Active रहे
तो इसके लिए आप सुबह में या शाम को time Set कर सकते हैं
क्योंकि इससे आपकी Followers जल्दी जल्दी बढ़ती है
और जब आपकी Instagram पर अधिक followers होंगे
तो लोग भी आपसे जाहिर से बात है की लोग भी आपसे अधिक जुड़े हुए होगें तो Influencer बनने के लिए ये फायदेमंद हो सकती है
3. खुद का Brand बनाए
अब यहां पर आपको अपनी खुद को Promote बनना है ताकि आप दुसरो की प्रोडक्ट को Promote कर सके
क्योंकि Instagram Influencer बनने के लिए आपको दूसरी की वस्तु को प्रोमोट करना है ताकि आपकी फायदा हो सके
और हा आप इससे पैसे अर्निंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस दुसरो की Profile को Promote करना है जिसके बदले में आपको अच्छी खासी अर्निंग भी हो सकती है
4. हमेशा Active व Update रहे
इसके अलावा Instagram Influencer बनने के लिए आपको हमेशा Active व Update रहना है
ताकि आप दुसरो की काम को Current में पूरा कर सके
इसलिए आपको Always Active and Upload रहने की जरूरत होगी
इसके अलावा आप चाहे Instagram पर Live Streaming Features का उपयोग कर सकते हैं
जिससे आप Live आकर पल पल की खबरे रख सकते हैं
और इससे आप एक Professional Instagram Influencer बन सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें
ये भी पढ़ें : Instagram पर Famous कैसे बने ?