Instagram (इंस्टाग्राम)

Instagram followers boost kaise kare । फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे तेज़ तरीका ?

Instagram followers boost कैसे करें / इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे तेज़ तरीका क्या है ?

दोस्तो Instagram पर followers boost, Increase या Gain, या Instagram followers बढ़ाए ये सभी का मतलब एक ही है बस हम इसे अलग अलग तरीको से बोलते हैं

तो यदी आप भी Instagram पर Followers boost या Increase करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है

वही हम आपको इस Post के जरिए बताने वाले हैं

तो इसके लिए हमे इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

Instagram followers boost कैसे करें जाने फोलोअर्स बढ़ाने का तरीका क्या है ?

इंस्टाग्राम पर फोलोअर्स बढ़ाने का ऐसे तो कई सारे तरीके है

पर हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले है जिससे आपकी Followers तेजी से बढ़ने लगेगी

1. अपनें Profile को Attractive बनाए

Instagram पर Followers बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपको अपनी Profile को Attractive बनाना है

यानि अपनी प्रोफाइल को ऐसा बनाना है कि लोग देखते ही Follow कर ले

तो अपनी Instagram Profile को आकर्षित दिखाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Account को Professional Account में Change कर लेना है

तो अपनी इंस्टाग्राम आईडी को professional account में बदलने के लिए आपको अपनी Instagram open करके अपनी प्रोफाइल में जाना है

फिर यहां पर आपको 3 line का icon मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

अब यहां पर आपको Settings का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Account में चले जाना है

और इस Option के सबसे नीचे में आपको Switch to professional account मिलेगा उसपे क्लिक करके अपना एकाउंट को Professional I’d में बदल लेना है

इसके अलावा आपको अपनी Profile Picture HD Quality का लगाना है

क्योंकि कोई भी लोग हमारी profile photo को देखकर ही Visit या Follow करता है

इसलिए आपको अपनी Profile Picture को अच्छे से Setup करना है

और ध्यान रखना है कि आपको Bio में कुछ अच्छा line लिखना है या आप चाहे तो अपनी Bio में अपनी Topic के बारे Mention कर सकते हैं

इससे आपकी followers boost होने का Chance काफी ज्यादा होता है

2. इंस्टाग्राम पे Daily Video Post करे

यहां पर Daily Video Upload करने से भी Instagram Followers boost होता है यानि बढ़ता है

तो अगर आपको भी followers बढ़ाना है तो आपको Daily Video Upload करना पड़ेगा

और हो सके तो आप Daily/रोजाना कम से कम 2 – 3 Video जरूर अपलोड करना है

इससे आपकी Followers बढ़ने का ज्यादा Chance होता है

और यदि आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आपको Per/Day 1 Video जरूर Post करना है

इससे आपकी Followers में बदलाव दिख जायेंगे

और ध्यान रखना है कि Daily Video Upload करने का ये मतलब नहीं है कि कुछ भी जैसे भी करके Daily Video 1 Video Post कर दू

आपको अपनी वीडियो की Content Quality पे ध्यान रखना है तभी आपकी Followers बढ़ पाएंगें

इसलिए आप 1 ही video रोजाना post करे पर अपनी Video की Quality अच्छी रखना है तभी आपकी Followers बढ़ पाएंगे

3. Trending Song पे Video बनाए 

इसके अलावा आपको Trending Song/Music पर Video बनाना चाहिए

क्योंकि आज के समय में हर लोग Trending Song पे बनाई हुई Video को देखना पसंद करते है

और ज्यादा लोग Video को पसन्द करते है और उन्ही लोगो को follow करते हैं

तो इसलिए आपको भी Trending Song पे ही Video बनाना है

और यदि आपको पता नही है कि हमे Trending Song कैसे पता चलेगा

तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि Trending Song को जानने के लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram Open करना है

इसके बाद आपको Search icon में जाना है

फिर यहां पर आपको कई सारे Video मिल जाएंगे जो कि अभी के समय में ये सारी Trends पे चल रहा होगा

और इस प्रकार से आप भी ट्रेंडिंग सॉन्ग को पता करके इसपर विडीयो बना सकते है

इसके अलावा एक Search के मुताबिक Instagram पर ऐसी Video से Followers Boost होता है

जो बिल्कुल नया Song हो यानि पहले से वे Song पे किसी ने Video ना बनाया हो 

तो इसलिए ऐसी song के लिए आपको अपनी ख़ुद की एक Song तैयार करके उसपे Video बनाना है 

और एक जानकारी के मुताबिक आपको पुराने Song का Use करके उसमें New Background musc लगाकर उसपे आप Video बना लेना है 

इससे 100% Chance होता है कि आपकी Video Viral जरूर होंगे

और एक बार जब आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगें तो खुद ही खुद Followers शुरू हो जायेंगे 

4. Trends #Hashtags का Use अवश्य करे

आपकी Video किस Topic पे बनी है इसको जानने के लिए आपको अपनी वीडियो में Hashtags Use करना बहुत ही जरूरी है 

इसलिए आपको अपनी वीडियो में कम से कम 7 Trending Hashtags जरूर लगाना है 

और जानकारी के लिए बता दें कि #Hashtags लगाने से Instagram की Team को पता चलता है कि आप किस Topic पे Video Upload करते हैं 

और साथ ही Hashtags Use करने से आपकी video जल्दी से जल्दी viral होता है 

इसलिए अपने अनुसार जिस Niche पे Video डालते हैं

जैसे कि यदि आप Comedy, Entertainment, Editing, Shayari, Love, Tips and tricks या facts, Knowledge tip Video Upload करते हैं 

तो आपको इसी के अनुसार Video में Hashtags लगाना है 

और आप चाहे तो ये भी कुछ Hashtags का Use कर सकते हैं :

Popular #Hashtags – 

#followorunfollow, #trending, #reel, #reelsvideo, #Viral, viralvideo, #comedy, reels, reelsinstagram, reelitfeelit, instagram, instadaily, foryou ,foryoupage, explore, explorepage, reelkarofeelkaro, love, 100likes transition etc. 

तो यदी आप भी अपनी वीडियो में इस प्रकार की Hashtags Use करेंगे

तो ज्यादा chance है कि आपकी Video जरूर वायरल होंगे

और जब एक बार आपकी विडियो वायरल हो जायेंगे तो अपने आप  followers increase होना शुरु हो जायेंगे 

5. सही Time पर Video Upload करे

Followers बढ़ाने के लिए video upload करने के लिए Best Time बहुत ही जरुरी होती है 

क्योंकि सही Time पर Video Upload करने से ही आपकी Video अधिक लोगो तक पहुंच सकती है 

इसलिए आपको अपनी रील वीडियो Upload करने का सही समय Fix करना होगा तभी आपकी video viral हो पायेंगे 

और यदी आप भी followers gain करना चाहते हैं

तो आपको हम आपको बता दें Instagram पर यदी आप शाम को 6 से 7 बजे के बीच वीडियो पोस्ट करते है 

तो 100% Chance है कि आपकी Video Viral हो जायेंगे

क्योंकि इस Time पर अधिकतर लोग Instagram पर Video देखते हैं तो Chance है कि आपकी भी वीडियो Viral हो जाए 

इसके अलावा यदी आप सुबह में Video डालना हैं तो आपको 9 बजे से 11:30 बजे तक के बीच वीडियो Post कर सकते हैं 

और यदि आप दोपहर में अपलोड करते है तो आपको 1 बजे से 3 बजे के बीच वीडियो Upload कर सकते हैं  

और अगर आप शाम मे Video डालते हैं तो आपको 5 बजे से 7 बजे तक के बीच में पोस्त कर सकते हैं 

आप रात के समय में विडीयो Post करते हैं तो आप 8 बजे से 10:30 बजे तक के बीच में Upload कर सकते हैं 

क्योंकि एक जानकारी के मुताबिट इन समय पर Video Upload करने से आपकी followers boost होने लगेंगे 

तो इसलिए अगर आप Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सही Time पे Video Upload करना बहुत ही जरुरी है 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदी इससे संबंधित कोई भी प्रॉब्लम हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: