Instagram (इंस्टाग्राम)

Instagram Reels Video Draft में Save कैसे करे – Draft Video Delete कैसे करे

दोस्तो कई बार Instagram Reels Video बनाने के बाद Video को अभी Post ना करके बाद में Video को अच्छे से Edit करके Post करना होता है तो इसके लिए आप अपनी Video को फिलहाल Draft में Save कर सकते है।

Draft में Save करने के बाद आप अपने हिसाब से Video को जब चाहे Edit करके Post कर सकते है।

instagram draft video

क्योंकि कभी कभी Video Shoot करने के बाद हमारे पास उतना समय नही होता कि Video को Post करे

तो इसके लिए आप अपनी वीडियो को Draft में Save कर सकते है।

Instagram Reels video draft मे Save कैसे करे ?

Instagram Reels video को draft मे सेव करने के लिए नीचे की पोस्ट में step by step जानते है

Step 1: Instagram App open करे 

सबसे पहले आपको Instagram app में जाना है।

Open Instagram

और इससे पहले अगर आपका Instagram app update नही है तो Play Store से Update कर लीजिए।

Step 2 :- Reels Video बनाए।

Instagram open करने के बाद आपको Reels Camera में आ जाना है।

फिर आपको जो भी Reels Video बनाना है वो यहां से बना लीजिए।

Instagram draft

Reels Video बनाने के बाद आपको Preview पर Click करके आप अपनी Video को Check कर सकते है कि Video कैसा बना है

और अगर कुछ Edit करना है तो आप यहां से कर सकते है।

instagram draft video

इसके बाद आपको Next पर Click करना है।

Instagram reels draft

Step 3 :- Save as Draft

Next पर Click करने के बाद अब Video Post करने के लिए कहा जाएगा लेकिन हमें तो अपनी Video अभी Post नही करनी है।

हमे तो अपनी Video को बाद में अच्छे से Edit करके Post करनी है या फिर कभी कभी अभी Video Post करने के लिए समय नही मिलता

तो इसके हमें फिलहाल इस Video को Draft में Save करना होगा

जिसके लिए आपको नीचे Save Draft का Option मिल जायेगा

आप उस पर Click करके अपनी Video को Draft में Save कर सकते है।

save as draft

Save Draft Video कैसे देखे ?

जब आप Video को Draft में Save कर लेते है उसके बाद Draft Video Check करने के लिए आपको अपने Profile में जाना है।

फिर आपको Reels में जाना है वहां पर आपको अपना Draft Video मिल जायेगा।

Instagram draft video

Draft Video Delete कैसे करे ?

Draft में Video Save करने के बाद अगर आपको अपनी Draft Video Delete करना है तो इसके लिए आपको Draft में जाना है।

फिर Draft Video Delete करने के लिए सबसे पहले आपको Select पर Click करके आपको जिस Video को Delete करना है उसको यहां से Select करना है।

Video Select करने के बाद आपको नीचे Discard का Option मिल जायेगा

उस पर Click करके Discard कर देना है जिससे वो Video Delete हो जाएगा।

draft video

Note – कभी कभी Draft Video अपने आप ही Delete हो जाता है और इसका कारण ये है :-

1) Instagram app जब आप Uninstall कर देंगे तो इससे भी आपका Draft Video Delete हो जायेगा

instagram app

2) Clear Data/Clear Catche/Force Stop

अगर आप अपने Phone में App Settings जाकर Instagram App का Data Clear कर देते है तो इससे भी आपका Draft Video Delete हो जायेगा।

instagram clear data

3) इसके अलावा जब आप अपने Phone को Reset कर देंगे तो इससे भी आपका Draft Video Delete हो जायेगा।

Draft Video Edit कैसे करे ?

जब आप अपनी Video को Draft में Save कर लेते है और उसके बाद अगर आपको अपनी Video को Edit करना है

तो इसके लिए सबसे पहले आपको Draft में जाना है

और जिस Video को Edit करना है उस पर Click करके आप अपनी Video को Edit कर सकते है

जैसे :- Song Change करना या फिर Filter/Effects डालना।

instagram draft video edit

तो इस तरीके से आप Draft Video को भी Edit करके उसके बाद आपको अपनी वीडियो में Caption/Hashtag लगाकर अपनी Video को Share पर Click करके Post कर देना है।

instagram draft video post

आपको यह Post कैसा लगा आप मुझे Comment कर के बताए।

और इससे Related कोई भी Problem हो तो आप मुझे Comment कर के बता सकते है।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

One thought on “Instagram Reels Video Draft में Save कैसे करे – Draft Video Delete कैसे करे

  • deleted draft video Can’t restore.The Photo/Video you Will Post on Instagram, This is Possible to Restore.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: