Instagram (इंस्टाग्राम)

इंस्टाग्राम पर चैट हाईड कैसे करें । How to hide instagram chat

दोस्तो अगर आप भी इंस्टाग्राम पर चैट हाईड करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है

वही हम इस पोस्ट में जानने वाले है जिसकी मदद से आप चुटकियों में अपने गर्लफ्रेंड या किसी का भी Instagram की Chat Hide कर सकते है

और इसके अलावा हम यहां पर ये जानेंगे की कैसे Instagram की hide chat को देख सकते है

तो इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

इंस्टाग्राम पर चैट हाईड कैसे करें । How to hide instagram chat

दोस्तो कई लोग अपने Instagram पर chat hide करना चाहते हैं ताकि लोग उनकी Personal chat को देख न सके।

पर सवाल आता है कि अगर आप भी Instagram पर chat hide करना चाहते हैं

तो इसके लिए हम यहां पर ऐसे 2 तरीकों से जानेंगे

पहला तरीका :-

इस तरीके को जानने के लिए हम आपको यहां पर कुछ Steps को।Follow करके जानेंगे

Step 1 :- Instagram Open करे

सबसे पहले आपको अपने Instagram app open कर लेना है 

Instagram par chat hide

Step 2 :- Message icon में जाए

इसके बाद आपको Instagram Home page पर Message icon का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

इंस्टाग्राम पर चैट हाईड

Step 3 :- कोई भी Chat Select करे

अब यहां से आपको जो भी chat को छिपाना (hide) चाहते हैं उस chat को select कर लेना है

Step 4 :- i button पर Click करे

जैसे ही उस Chat में जायेंगे तो आपको ऊपर में i button का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

इंस्टाग्राम पर चैट हाईड कैसे करे

Step 5 :- Restrict पर Click करे

i button पर click करने के बाद आपको यहां पर Restrict का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

Step 6 :- यहां पर आपका Chat Hide हो जाएगा

फिर आपका chat hide हो जाएगा और इस तरीके से आप भी 1 मिनट में इंस्टाग्राम पर चैट हाईड कर सकते है 

और आप chat को hide करने के बाद अगर आप Hide chatting message देखना चाहते हैं

तो आपको सबसे पहले अपने messgae icon में जाना है 

और यहां पर आपको requests menu मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है 

जैसे ही request पे क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर वो सभी Chat मिल जायेगा जो जो आपने Hide किए थे 

दूसरा तरीका :-

यदि आप अपने Instagram की Chatting list में से कुच Chat को hide करना चाहते हैं

यानि अगर आप अपने friends का Chatting Message को Instagram की जितनी भी Chatting list है उन में से अलग करना चाहते हैं 

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram id को Professional/Business account मे Convert करना होगा 

जिससे कि आप Instagram chat hide करने में आसानी होगी 

तो Instagram professional account बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram profile में जाना है 

इसके बाद आपको 3 dot पर Click करके Settings में चले जाना है 

अब आपको account option में जाके सबसे नीचे में add New professional account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है 

यहां से आप अपने Instagram account को professional account में बदल लेना है 

और फिर से आपको अपने Instagram account को Open करना है 

Instagram की Home Page के ऊपर Message icon का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है 

इंस्टाग्राम पर चैट हाईड कैसे करते हैं

अब आपको यहां से जो भी Chatting को Hide करना चाहते हैं उस पर Click कर लेना है 

इंस्टाग्राम पर चैट हाइड

chatting में आने के बाद आपको ऊपर में i button मिलेगा उसपे Click कर लेना है 

फिर आपको यहां पर move to general का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click कर लेना है 

जैसे ही Click करेंगे आपका Instagram से chat hide हो जाएगा 

Instagram पर hide chat कैसे देखे ? How to see hidden chats in Instagram

अगर आप Instagram पर chat hide कर चुके है और फिर से अगर आप Instagram की hide chatting message को देखना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Open कर लेना है 

इसके बाद आपको अपने Instagram की Home Page में जाना है 

और आपको ऊपर में Messgae icon का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है 

फिर यहां पर आपको General का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click कर लेना है

जैसे ही General पर Click करेंगे तो आपको यहां पर वो सभी chat मिल जायेगा जो आपने Hide किए होंगे 

और यहां से आप जिसका भी chatting message को देखना चाहते हैं उसपे Click करके आसानी से देख सकते है 

और फिर से अगर आप Hide chat को वापस लाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उसके hide chat में जाना है 

यहां पर आपको i button का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके move to primary Option के सामने move का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है 

जैसे ही click करेंगे आपकी Hide chat फिर से Unhide जो जायेगा 

«Read More Article»👇

Instagram की Chat Backup कैसे करें ? 

इस तरीके से आप भी आसानी से Instagram पर hide chat देख सकते है 

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छा लगा होगा 

और यदि इससे Related कोई भी Doubt हो हमे Comment में बताना ना भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

One thought on “इंस्टाग्राम पर चैट हाईड कैसे करें । How to hide instagram chat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: