Instagram Call History Delete कैसे करे ? Video Call डिलीट कैसे करे
दोस्तो अगर आप भी अपने Instagram पर Call History को Delete करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं
जिससे कि दूसरे लोगो को न पता चले कि आपने किसी को Instagram पर Call किए है
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि कैसे आप Instagram से Video Call Delete कर सकते है
तो चलिए जानते है इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ पाए
Instagram पर Call History Delete कैसे करे ?
दोस्तो ऐसे तो आपने Instagram पर Call History को Delete करने की बहुत कोशिश किए होंगे लेकिन Delete नही होया होगा
और जानकारी के लिए बता दे कि इंस्टाग्राम पर Call History Delete करने का ऐसा कोई भी ऑप्शन नही है जिससे आप Direct Call History को डिलीट कर पाए
अगर फिर भी आप अपने Instagram Call History को Delete करना चाहते है
तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Instagram App Open करे
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
Step 2 :- Message icon पर Click करे
इसके बाद आपको Message icon पर क्लिक कर लेना है
Step 3 :- Call Option में जाए
Message में जाने के बाद आपको Call का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- यहां से कोई भी Call Select करे
अब यहां पर आपको सभी Call history मिल जाएगा इसमें से कोई भी Call को Select कर लेना है
Step 5 :- Delete पर Click कर ले
Call Select करने के बाद आपको उसपे Hold करके रखना है फिर इसके बाद आपको Delete का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
जैसे ही Delete पर क्लिक करेंगे तो आपका Call history हट जायेगा
और इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Instagram Call History Delete कर सकते है
Instagram पर Video Call Delete कैसे करे ?
अगर आप Instagram पर अपने Friends को Video Call करते है
और आप चाहते हैं कि उसके Chat से Video call को Delete करना है तो कैसे Instagram Video Call डिलीट कर सकते है
तो यहां पर आप छोटा सा Tricks का इस्तेमाल कर सकते है
और इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपने Message icon पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपको जिसका भी Video Call Delete करना चाहते है उसके Id पर थोड़े देर के लिए Hold करके रखना है
फिर यहां पर आपको Delete का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना है
जैसे ही Delete पर क्लिक करेंगे तो इससे उसके Id के पूरे Message और जितनी भी Call History वो सभी Delete हो जायेगा
और इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Instagram Call History Delete कर सकते है
Instagram पर Call Option Hide कैसे करे ?
यदि आप अपने Instagtam पर से Call Option को Hide करना चाहते है
तो कैसे कर सकते हैं वही हम नीचे में कुछ Steps की सहायता से जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम एप Open कर लेना है
Step 2 :- Profile में जाके 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको अपने Profile मे जाके 3 Line पर Click कर लेना है
Step 3 :- Settings में जाए
अब यहां पर आपको सबसे उपर मे Settings का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Accounts पर Click करे
Settings में जाने के बाद आपको Account का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- यहां से Professional Account बना ले
Accounts Option में आने के बाद आपको सबसे नीचे मे Switch to professional Account का ऑप्शन मिल जाएगा
उस पर क्लिक करके अपना Id को Professional Account बना लेना है
Step 6 :- Call Option Hide हो जायेगा
फिर इसके बाद आपको एक बार Instagram app को हटा कर दोबारा Instagram App Open कर लेना है
और जैसे ही Message icon पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां से Call का ऑप्शन हट जायेगा
और इस तरह से आप चुटकियों में Instagram से Call Option छिपा सकते हैं
इसे भी पढ़े :– किसी का Instagram ID Phone Number से कैसे जाने ?
Instagram से Hide Call Option वापस कैसे लाए ?
यदि आपने अपने Instagram पर से Call Option Hide कर चुके हैं और आप दोबारा Call Option लाना चाहते हैं
तो आपको Same उपर के कुछ Steps की सहायता से फिर से Instagram Settings में जाके Account का ऑप्शन जाना है
अब यहां पर सबसे नीचे मे switch account type का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
और यहां से Switch to personal Account पर Click कर लेना है
इसके बाद फिर से Instagram App हटाकर दोबारा Instagram Open करके Message में जाना है
फिर जैसे ही message में जायेंगे तो आपको यहां पर Call का ऑप्शन आ जायेगा
और इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम Hide Call Option वापस ला सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी
यदि आपको इससे संबंधित कोई भी Doubt हो तो हमे Comment में बताना ना भूले।