Instagram Business Account को Private कैसे करे
instagram business account ko private। kaise kare । दोस्तो अगर आप भी Instagram पर अपने Id को Business/Professional Account बना रखे है
और आप चाहते हैं कि उस account private करना ताकि कोई भी आपकी Id को देख न सके।
लेकिन जब भी आप instagram business account को private account करने की कोशिश करते है
तो उस पर लिखा होता है कि Business account can’t be private
इसे भी पढ़ें : Business ccount can’t be private meaning in Hindi ?
यानि इसका मतलब है कि आप Business account बनाए है और आप Bussiness Account को private नही कर सकते है
फिर भी अगर आप अपने Account को Private करना चाहते है तो कैसे कर सकते है ?
वही हम इस पोस्ट मे बताने वाले है इसके लिए हम एक ऐसे Tricks बताने वाले है
जिसकी मदद से आप अपने instagram business account को Private कर सकते है
इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप भी अच्छे से समझ पायेंगे
instagram business account को Private कैसे करे ?
Business account को Private करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Id को Personal Account में Switch करना होगा
इसके लिए हम कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करें
सबसे पहले आपको अपने Instagram app Open कर लेना है
Step 2 :- Profile मे जाके 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको अपने Profile मे जाके उपर मे 3 line का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 :- Settings मे जाए
अब आपको सबसे उपर मे ही Settings का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Account पर Click करे
Settings मे आ जाने के बाद आपको Account का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 5 :- Switch to type पर Click करे
Account Option मे आने के बाद आपको सबसे नीचे मे Switch Account type का Option मिल जायेगा उस पर क्लिक करेंगे तो Switch to personal अकाउंट Select कर लेना है
इसके बाद आपका Business/Professional Account, Personal Account में Switch हो जायेगा।
जब आपका Instagram Id, Personal Account में बदल जाएगा इसके बाद अपने Instagram Account को Private कर सकते है।
Step 6 :- privacy Option मे जाए
Personal Account में Switch करने के बाद अब Instagram settings मे जाके आपको Privacy Option मे आ जाना है।
Step 7 :- Private account ON कर ले
अब आपको Account को Private करने के लिए इसको यहां से ON कर देना है।
जिसके बाद आपका Instagram ID Private हो जायेगा।
और बाद में आपको जब भी अपने Instagram Id को Public Account में Convert करना है तो इसके लिए यहां से आपको OFF कर देना है।
तो इस तरीके से आप अपने Business अकाउंट को Change करके आसानी से Private Account कर सकते हैं
दोस्तो आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे Comment मे जरूर बताए
और इससे संबंधित ओर कोई भी समस्या हो हमे Comment मे बताना ना भूले।
Very good
Thankyou