Instagram Account Unfreeze कैसे करें – इंस्टाग्राम ID Freeze होने के कारण ?
दोस्तो अगर आपके भी Instagram Account freeze हो चुका है और आप फिर से अपने Account को Unfreeze करना चाहते है
तो हम इस पोस्ट मे एक ऐसे तरीके बताने वाले है जिसकी सहायता से आप फिर से अपने Instagran पर Video पोस्ट करके लाखो likes पा सकते है
इसके लिए आपको इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आपको अच्छे से समझ में आ पाए
Instagram Account Unfreeze करने से पहले हम जानते है कि आपके Instagram Account freeze है या नहीं है कैसे पता करे
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि Instagram Account Freeze होने का क्या क्या कारण है तो चलिए हम जानते है
Instagram Account Freeze है या नहीं कैसे पता करे ?
इसके लिए सबसे आसान तरीका है कि अगर आपके Instagram Id पर पहले के Photo और Video पर ज्यादा Likes आ रहा होगा
लेकिन अब आप कोई भी Reels video Upload करते है और आपके Reels video पहले के मुकाबले में अभी के समय मे बहुत कम Likes & View आ रहा है
तो समझ लीजिए आपका Account Freeze हो चुका है
इसके अलावा अगर आपके इंस्टाग्राम Id पर पहले के जैसा ही Followers है या फिर आपके Followers कम हो रहे है तो समझ लीजिए आपके Instagram ID Freeze हो गया है
लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले के जैसे ही आपके Reels Video या photo पर Views/Likes आ रहे है
तो समझ लीजिए कि आपके Instagram अकाउंट Freeze नही हुआ है
और पहले से ज्यादा आपके Followers बढ़ रहे है तो ये भी एक तरीका है पहचानने का कि आपके id Freeze नही हुआ है
Instagram Account Freeze होने का क्या क्या कारण है ?
Instagram Account Freeze होने के क्या कारण है इसके लिए हम यहां पर हम 3 तरीको से जानेंगे
1. इंस्टाग्राम अकाउंट फ्रीज होने का सबसे बड़ा कारण है कि कई लोग अपने खुद की वीडियो देखते है
यानि जो भी आप Reels Video बनाकर Instagram पर Upload करते है उसे खुद ही देख लेते है
जिसके कारण Instagram वाले आपके Account को Freeze कर देते है
2. इसके अलावा अगर आप अपने Account पर एक महीना में 1 से 2 बार अपने Instagram id पर Reels video पोस्ट करते है
तो इसके कारण भी Instagram id Freeze हो सकता है
3. बहुत से लोग अपने Reels Video पे Likes/Views और Followers बढ़ाने के लिए अलग अलग तरह का App का इस्तेमाल करते है
जिससे कि उनके वीडियो पे बहुत से Likes/Views और Followers तो बढ़ जाते है
लेकिन इसके कारण इंस्टाग्राम वाले बाद में इनका Account को Freeze कर देते है
तो इन सभी के कारण आपके Instagram Account को Freeze कर दिया जाता है
Instagram Account Unfreeze कैसे करे ?
अगर आपके भी Instagram Account Freeze हो गया है और उसे Unfreeze करना चाहते है
तो नीचे मे ऐसे 4 तरीके बताने वाले जिसको Follow करके आपका Account फिर से पहले जैसा हो जायेगा
यानि कहने का मतलब है कि आपके फोटो और वीडियो पे पहले से ज्यादा Like और View आने लगेंगे और आपके पहले से अधिक फॉलवर्स हो जायेंगे
1. Daily Video Upload करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram पर रोज Video बनाकर Upload कर देना है यानि आपको कम से कम 2 या 3 Video जरूर Upload कर लेना है
2. अपना Video कभी भी न देखे
जब आप Instagram Account पर अपना Video डाल देते है
तो जरूर ध्यान रखना है कि आप जिस Id से Video Upload करते है उस Id से कभी भी अपना खुद का पोस्ट की हुई Video नही देखना है
3. अपना Original Content डाले
कभी भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी और Video Download करके अपना Id पे ना डाले
यानि आपको खुद की बनाई हुई Video ही Upload करना है दूसरी की Reels video को गलती से भी अपने Id पर नही upload करना है
नही तो आपका Account Freeze होने का Chance हो सकता है
4. Fake Followers का Use ना करे
आपको कभी भी Fake Followers का इस्तेमाल नही करना यानि आपको किसी भी App या Website के जरिए Fake Follwers बढ़ाने की कोशिश ना करे
क्योंकि आप अगर Instagram पर Daily Video Upload करते है
तो आपका instagram Account पर खुद ही खुद Followers बढ़ने लगते है
तो इस तरीके से आप भी अपने Freeze हुई Account को वापस से Unfreeze कर सकते है
इसे भी पढ़े :- Instagram Monetize कैसे करें?
अगर फिर भी Instagram Account पर ज्यादा Followers नही बढ़ रहे है
या आपके Reels Video पर likes/Views Increase नही हो रहा है
तो इस Situation मे आपको Instagram वाले को Complaint कर देना है
Instagram को प्रोब्लम बताने के लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
Step 2 :- अपने Profile मे जाके 3 line पे Click करे
इसके बाद आपको अपने Profile मे जाना है और उपर मे 3 line का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 :- Instagram Settings मे जाए
यहां पर आपको सबसे उपर मे Settings का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 4 :- Help Option पर Click करे
अब आपको Help का Option मिल जायेगा उस पे Click कर लेना है
Step 5 :- Report a problem पर Click करे
जैसे ही Help पे Click करेंगे तो आपको सबसे उपर मे Report a problem का Option मिल जायेगा उसमे जाना है
Step 6 :- Problem लिखकर Screenshot लगाए
यहां पर आपको english मे Problem लिखना है
जैसे कि हमारा Account freeze हो चुका है उसे फिर से Unfreeze कर दे
इस type का कुछ Problem को लिख लेना है
Step 7 :- Instagram Account Freeze हो जायेगा
Problem लिखने के बाद आपको Take screenshot पर क्लिक करके अपना Profile का Screenshot ले लेना है
और Gallery मे जाके जो Screenshot लिए है उसे Select कर लेना है
इसके बाद आपको Submit कर देना है अब आपका Account 7 – 10 दिन के अंदर आपका Account Unfreeze हो जायेगा
इस तरीके से आप भी अपने Instagram Account को Unfreeze कर सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं हमारे इस पोस्ट के द्वारा बताए गए जानकारी अच्छा लगा होगा
और आपको इससे संबंधित जो भी सवाल हो हमे Comment मे बताना ना भूले।
Sir,
Mera instagram freeze ho gye hai.
Mene 2000 followers lye c. Views ruk gye.ab mene unfollow kar dye. Jo app ne lekha hai mene wise hi instagram per help problem lekh k screenshort Kiya hai.
Sir kitne din me thik ho gya.unfreeze?
Please sir reply kareyo.
30 days unfreeze ho jayega