किसी की Instagram Account Report कैसे करें ? जाने पूरी जानकारी
किसी की Instagram Account Report कैसे करें । दोस्तों अगर आप किसी का भी instagram id पर Report करना चाहते हैं ताकि उनके Account block हो जाए या बंद हो जाए
तो हम आपको इस पोस्ट में यही बताने वाले हैं कैसे आप Instagram id पर Report कर सकते है
इसके अलावा हम यहां पर जानेंगे कि Instagram पर Report करने से क्या होता है
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
किसी का भी Instagram I’d Account Report करने से पहले हम जानते है
कि आखिर instagram पर report करने के क्या क्या कारण होते है ओर Report करने से क्या होता है
Instagram पर Report करने के कारण ?
Instagram पर Report करने के कई सारे कारण ( Reason) हो सकते है
पर अधिकतर लोग Fake Account को लेकर Report करते हैं
यानि जो लोग Instagram पर Fake Account Use करके लोगो को परेशान करते है
तो उन्ही लोगो की Account को delete करवाने के लिए लोग उनके Account पे Report करना चाहते हैं
और जानकारी के लिए बता दे कि एक Research के मुताबिक कहा जाता है
कि अधिकतर लोग लड़कियों के नाम से और लड़कियों के Profile Picture लगाकर Fake Account बनाते हैं
और इन Fake Account से लोगो को Message भेज भेजकर परेशान करते है
कई लोग तो मस्ती मजाक के लिए Fake Account बनाते हैं और लोगो को Blackmail करते है
इसके अलावा कई बार Instagram पर Report करने का ये भी कारण होता है
कि लोग बेकार/घटिया Post Upload करते रहते हैं या गलत किसी से Message करते टाइम गलत शब्द बोलने लगते है जिनके कारण उनके I’d को Report करने पड़ते हैं
तो यदि आप भी इन कारणों से Report करना चाहते हैं तो नीचे में बताई गई तरीको से Report कर सकते है
Instagram पर Report करने से क्या होता है ?
Instagram पर Report करने से उस I’d को Instagram की Team वाले हमेशा के लिए उस Account को बंद कर देते है
या हमेशा के लिए Instagram से हटा दिया जाता हैं पर ये तभी होता है जब अधिक लोग instagram पर Report कर सके
यानि जब अधिकतर लोग मिलकर एक ही Account पर Report करता है
तो इससे Instagram की Team वाले उस Account को Format कर देता है जिससे कि वे लोग ऐसी Fake I’d से दूसरों लोगो को परेशान नही कर सके ।
इसके अलावा कई लोग दूसरों का Video को अपने I’d पर Upload कर देते है
जिसके कारण कई लोग उनके Account पर Report करने लगते है और उनके Account को हटा दिया जाता हैं
तो यही सब Problem होता है जब आप instagram पर Report करते हैं
किसी की instagram account report कैसे करें ?
Instagram पर Report करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से बताने वाले हैं
Step 1. Instagram Open करे
किसी का भी Instagram I’d पर Report करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है
Step 2. Report करने वाले I’d Select करे
इसके बाद आप जिसका भी इंस्टाग्राम I’d पर Report करना चाहते हैं उस आईडी को Select कर लेना है
और आप चाहे तो किसी की इंस्टाग्राम आईडी को Report करने के लिए Instagram Open करके Search icon में जाए
और यहां पर जिन जिन आईडी पर रिपोर्ट करना चाहते हैं उस आईडी को Search करके Select कर सकते है
Step 3. अब 3 Dot पर Click करे
फिर यहां पर जैसे ही उनके Account पर जायेंगे तो आपको 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 4. Report icon पर Click करे
अब यहां पर ऊपर में ही Report का ऑप्शन Show होगा उसपे Click कर लेना है
Step 5. यहां पर Problem Select करे
जैसे ही Report पर Click करेंगे तो आपको कई सारे Problem Show हो होगा
यानि आप किस वजह से इनके Account पर Report करना चाहते हैं उन प्रोबलम को Select कर लेना है
Step 6. Submit Report पे Click कर ले
Problem डालने के बाद आपको Submit Report का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click करके अपना Report Submit कर देना है
अब उनके Account पर रिपोर्ट हो जायेगा इस प्रकार से आप जिसका चाहे उनके Instagram Account पर Report कर सकते है
Instagram Post Report कैसे करें ?
यदि आप किसी की Post पर Report करना चाहते हैं यानि कि आपको लग रहा है की उनके Post ( Video/Photo) गलत है
तो ऐसी Post पर Report करने के लिए आपको सबसे पहले Instagram Open कर लेना है
इसके बाद जो भी Post गलत लग है और उस Post पर आप Report करना चाहते हैं तो उस Post ( Photo/Video) को Select कर लेना है
फिर इसके बाद आपको उपर की तरफ़ Right Side में 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको Report का ऑप्शन Show हो जायेगा उसपे Click कर लेना है
अब यहां पर कई सारे Problem दिखेंगे यानि जिस कारण के वजह से इस Post पर Report करना चाहते है उस कारण को Select कर लेना है
जिसके बाद Submit Report का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है और इसके बाद उस Post पर Report हो जायेगा
और इस प्रकार से आप आसानी से Instagram की कोई भी Video, Photo पर Report कर सकते है
Instagram पर किसी की भी Story पर Report कैसे करें ?
अगर आप Instagram पर किसी भी Story पर Report करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है
इसके बाद आप जिस Story पर Report करना चाहते है उस Story को Select कर लेना है
अब आपको उस Story के उपर में 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको Report का Option मिल जायेगा और जैसे ही Report पे Click करेंगे तो आपको Problem पूछा जाएगा
यानि आप किन कारणों से इनके Story पर Report करना चाहते हैं
तो Report करने के लिए आपको जो भी वजह लगता है उस Problem पर Click कर देना है
फिर जैसे ही आप Submit Report पे Click करेंगे तो इसके बाद उस Story पर Report हो जायेगा
और जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको लगता है कि कोई अपनी Instagram Story पर कोई गलत शब्द या दृश्य दिखाता है
और आप उनके Story पर Report करना चाहते हैं
तो अकेले आपके Report से उनके Story को नही हटाया जा सकता है
इसलिए आप कम से कम 20 से 30 लोग मिलकर जब उनके Instagram Story पर Report करते हैं तभी हट सकता है
तो इस तरह से आप Instagram Story पर Report कर सकते है
Instagram Report Cancel कैसे करें ?
यदि आप किसी की Instagram id पर Report करने के बाद Cancel करना चाहते हैं तो इसका साफ सीधी मतलब है आपको Back करना है
यानि जैसे आपने किसी की Instagram I’d को Report किए थे
वैसे ही इसके Opposite करके Instagtam id Report Cancel कर सकते है
तो Instagtam Report Cancel करने के लिए सबसे पहले आपको जिन लोगो को Report किए होंगे
तो Report करने के बाद आपको इस Type का Message मिला होगा
जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है
तो यहां पर आपको Show Profile का icon Show हो रहा होगा उसपे क्लिक कर लेना है
अब यहां से उनके Account को Unblock कर देना है फिर आपको उनके id की प्रोफाइल पर 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Unrestrict कर देना है
जिससे कि इंस्टाग्राम की Team को पता चल जाए कि आपने उनके अकाउंट को Unreport कर दिए है जिसके बाद instagram Report Cancel हो जायेगा
इस तरीके से आप आसानी से Instagram Report Cancel कर सकते है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।