Instagram Account Recover Kaise Kare In Hindi
दोस्तो अगर आप भी Instagram Account Recover करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है
वही हम इस Post में जानने वाले है जिसकी सहायता से आप चुटकियों में Instagram Account Recovery कर सकते है
तो इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Instagram Account Recover Kaise Kare In Hindi ?
दोस्तो जब आपकी कोई Instagram ID को Login कर लेता है
तो सबसे पहले कोई व्यक्ति आपकी Instagram account की Username, Password Change करता है
तो इस Situation में बहुत से Users अपने Instagram Account Recover नही कर पाते हैं
जिसके कारण वे अपने Login Instagram Account को नही चला पाते हैं
तो हम आपको बता दें कि ऐसे स्थिति में फिर भी आप Instagram Account को वापस लाना चाहते हैं
यानि फिर भी अगर आप Instagram Account को Recover करना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram Account Open कर लेना है
यदि आपने पहले से कोई Id Open किए है तो सबसे पहले आपको अपने Profile icon में जाके 3 Line पर Click करके Settings में आ जाना है
इसके बाद आपको यहां पर सबसे नीचे में Log Out का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके अपने Instagram I’d को Log Out कर देना है
Step 2 :- Get help Logging in में जाए
अब यहां पर आपको Login page Open हो जाएगा और यही पर आपको Get help Logging in का Option दिखेगा उसपर Click कर लेना है
Step 3 :- Need more help पे Click करे
फिर यहां पर आपको need more help पर क्लिक कर लेना है
और यदि आपका Email I’d और mobile number Change नही हुआ है
तो आप इन तीनों ऑप्शन में से कोई भी एक Option Select करके अपना Instagram Account Recover कर सकते है
पर कोई Victim ने अगर Instagram Account को recovery करने के लिए अपनी Instagram पासवर्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को Change कर चुका है
तो फिर इस Situation में आपको नीचे में Try another way का भी Option Show हो जाएगा
आपको सिर्फ “ Try another way ” पर Click कर लेना है
Step 4 :- Request Support पर Click करे
जैसे ही Try another way Option में जायेंगे तो आपको यहां पर एक Form type का दिखेगा उसमे आपको बहुत से Option मिलेगा
जैसे :- पहले में आपको Email I’d या Mobile Number डालना है
और ध्यान रहे कि आपको वही Email I’d डालना है जिससे Instagram Account Recover हो जा सके
इसके बाद आपको दुसरा Option में आपको 3 Option Show होगा
1. Company or Brand account
अगर आपकी Instagram Account Public Account बनाए थे तो आपको ये वाली Option पर Tick कर लेना है
2. Personal account with photos of me
यदि आपने अपने Instagram Account को Photos के साथ Private किए होंगे
तब आपकी I’d पर Request Support हुआ है तो आपको ये वाली Option Select कर लेना है
3. Personal account without photos of me
अगर आपने अपने Instagram account को Photo के बिना Private किए होंगे
और तब आपकी Instagram Account Login हुआ है तो आपको ये वाली ऑप्शन Select कर लेना है
फिर इसके बाद आपको नीचे में बहुत से ऑप्शन मिलेगा उसमे से आपको My Account was Recovery पर Tick कर देना है
और नीचे में आपको जो भी Problem है उस कारण को लिख लेना है
और इसके बाद आपको Request support का ऑप्शन पर Click कर लेना है
Step 5 :- Instagram Account Recover हो जाएगा
जैसे ही Request Support पर Click करेंगे तो आपकी Form Submit हो जाएगा
फिर इसके बाद Instagram की Team वाले आपकी I’d को सही से जांच करके आपकी Instagram account को Recovery करेगा
यानि जब आप Request भेज देंगे तब Instagram की Team वाले आपकी Recovery करने के लिए सही से Check किया जायेगा कि आपने जो भी Form Submit किए है वो सही है या गलत।
जब आपकी Form Verified हो जाएगा तो इसके बाद आपकी I’d 30-40 Days के अंदर आपकी Instagram Account Recover हो जाएगा
और इस तरीके से आप भी आसानी से अपना Instagram account को वापस ला सकते है
दोस्तो आशा करता हूं आपको इस पोस्ट के द्वारा बताई गई जानकारी अच्छा लगा
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।