अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कैसे करें? 2023 में प्राइवेट करने के New Tricks
instagram account private kaise kare 2023? अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कैसे करें? दोस्तो Instagram पर कई User को ये परेशानी रहती है की अपना Instagram Account Private कैसे करें ? यानि अपने Instagram Profile को private कैसे करे ( instagram account private kaise kare 2023? )
और बहुत से user, खासकर नए user को ये नही पता होता है कि Instagram account private कैसे करेंगे ?
तो इस post मे यही जानेंगे कि Instagram account private कैसे करे वो भी Simple तरीके से।

और Instagtram पर private Account कैसे हटाएं ? यानि Private account को Public Account कैसे करे?
साथ ही में ये भी जानेंगे कि Instagram पर किसी के private Account को कैसे देखे ? क्या इसका कोई तरीका है या नही ? सभी Problem का Solution आज इस Post में आपको मिल जायेगा।
instagram account private kaise kare 2023?
Instagram को Private करना काफी आसान है बस इसके लिए हम बताए गए Steps को अच्छे से Follow करना है इसके बाद आप आसानी से अपनी Instagram को Private कर सकते हैं
Step 1:- Instagram Open करे
सबसे पहले आप अपना Instagram account Login करके open करे
Step 2:- अपने Profile मे जाए
इसके बाद आपको अपना Instagram Profile मे जाना है।
Step 3:- 3 line पर click करे
Profile मे जाने के बाद आपको सबसे ऊपर मे 3 line दिख रहा होगा उस पर click करे।
Step 4:- Settings & Privacy में जाए
3 line पर click करते ही आपको Settings& privacy का option मिल जायेगा उस पर click करे।
Step 5:- account Privacy पर Click करे
Settings & privacy में आने के बाद account Privacy के option पर click करे।
Step 6:- यहां Account Private Enable कर दे
Privacy पर click करते ही आपको Private Account के सामने disable होगा आपको वहा से Enable कर देना है।
Step 7:- अब आपका Instagram account private हो जायेगा
जैसे ही आप Account private को enable कर देंगे तो अब आपका account Private हो जायेगा
Instagram account Private करने से सिर्फ आपके followers ही आपका Photo/video को देख सकते है और new followers या other User को Instagram ID पर जितनी भी post होंगे वो नही देख पाएंगे।
Business Account को private कैसे करें?
अगर आपका Business Account है तो Account को Private करने से फिर पहले आपको अपने Business Account को Personal Account में बनाना होगा।
बिना इसके आपका Account Private नही हो सकता है।
Step 1 :- Instagram Settings में जाए
सबसे पहले आपको अपने Instagram Profile में आकर 3 Line पर Click करके Instagram Settings में आ जाना है।
Step 2 :- Accounts पर Click करे
सेटिंग्स में आने के बाद आपको Account पर Click करना है |
Step 3 :- Switch Account Type
अब आपको नीचे Switch Account Type का Option मिलेगा जहां से आप अपना account Personal Account में Switch कर सकते है।
Step 4 :- Switch to Perosnal Account
इसके बाद Swtich to Personal Account पर Click करना हैं जिससे आपका Account Personal Account बन जायेगा।
Instagram पर private अकाउंट को Disable कैसे करे ?
जिस तरीके से आपने Instagram ID को Private Account किए थे उसी तरीके से आप private Account को public Account आसानी से कर सकते है
सिर्फ आपको ऊपर के सभी steps को follow करके private Account के option के सामने जहा पर आपने ON करके Enable किए थे| वहा पे आपको OFF करके disable करना है|
Disable करते ही आपका Instagram Account फिर से Public Account बन जायेगा यानि पहले जैसा Normal हो जायेगा|
इस तरीके से आप Instagram Id को private Account से Public Account 1 मिनट के अंदर ही कर सकते है
इसे भी पढ़े :- Instagram Private Account पर Message/Chat कैसे करे
इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट कैसे देखे ?
यदी आप किसी दूसरे की Private Account को देखना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे 3 तरीका बताने वाला हूं जिससे कि आप आसानी से देख सकते हैं
1. Follow Request Send करे –
Instagram पर Private account को देखने के लिए आप follow request send कर सकते हैं
क्योंकि जब आप अपने Friends का Private Account की photo video को देखना चाहते हैं तो इस तरीके से आप आसानी से भेज सकते हैं
2. Fake Account बनाकर Follow request भेजे –
यदि आप किसी को Follow request भेजते हैं और अगला व्यक्ति आपकी Follow request को accept नही करता है
या जब कोई व्यक्ति आपकी I’d को Block कर देता है और फिर भी आप उसकी Private Account को देखना चाहते हैं तो ये तरीका को Follow कर सकते हैं
इसके लिए आपको बस अपनी Instagram से एक Fake I’d Create कर लेना है और आप जिसको भी Follow request भेजना चाहते हैं भेज देना है
और ध्यान रखना है कि आप अगर किसी लड़की को Follow request भेजना चाहते हैं यानि की दूसरे किसी अंजान लड़की की Private Account को देखना चाहते हैं
तो आपको लड़की के नाम से एक Fake I’d बनाना है और अगर आप किसी अंजान लड़का का Private Account को देखना चाहते हैं
तो आपको लड़के/लड़की के नाम से Fake I’d बनाकर दुसरो की प्राइवेट account को देख सकते हैं
3. private Instagram viewers से देखे –
ये तरीका किसी किसी की Private Account को देखने के लिए काम आता है
तो इसके लिए आपको बस अपनी Google Chrome Browser में जाना है
और यहां पर जिसका भी आईडी को देखना चाहते हैं उसकी I’d को Search कर लेना है
पर यहां पर आपको Instagram Login करके ही Seerch करना है तभी आप किसी की Private account को देख सकते हैं
और इस प्रकार से आप आसानी से Instagram Private Account को देख सकते हैं
दोस्तो ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कैसे करें? आपको जानकर आपको कैसे लगा आप comment मे जरुर बताइए
और ये जानकारी अपने उस जरूरमंद दोस्तो को जरुर share करे Instagram से संबंधित जितनी भी Problem हो हमे Comment मे जरूर बताएं।