instagram account delete kaise kare। इंस्टाग्राम की आईडी डिलीट कैसे करें?
instagram account delete kaise kare। इंस्टाग्राम की आईडी डिलीट कैसे करें दोस्तो अगर आप भी हमेशा के लिए ( Permanently) अपना instagram Account delete करना चाहते है तो कैसे Delete कर सकते हैं
वही हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप आसानी से अपना Instagram Account को डिलीट कर सकते हैं ( instagram account delete kaise kare )
तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
instagram account delete kaise kare?

दोस्तो यदि आप भी अपनी Instagram account को 2 मिनिट में delete करना चाहते हैं हम आपको यहाँ पर instagram account को 2 तरीके से delete करना बताऊंगा
- Permanently delete instagram account : अगर आपको हमेशा के लिए अपना अकाउंट delete करना है तो आप इस तरीके से कर सकते है
- Temporarily delete instagram account : अगर आपको अपने instagram अकाउंट को कुछ ही घंटे/दिनों के हटाना है
यानि इस तरीके से आप अपने हिसाब से जब चाहे अपने अकाउंट को Hide/Unhide कर सकते है
Step By Step –
दोस्तों Instagram ID permanent डिलीट करने के लिए आपको अपने Phone में सबसे पहले कुछ steps को follow करना होगा
Step 1 : Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में instagram अकाउंट को Open करना है
Step 2 : Settings & Privacy में जाए
अब आपको instagram सेटिंग में जाना होगा तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Profile पर click करना है
उसके बाद 3 line पर click करके आपको settings & privacy का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 3 : यहां से Help Centre पे Click करे
instagram settings में जाने के बाद अब आपको Help का एक option मिलेगा आपको उस पर click करके Help Centre में जाना होगा
Step 4 : Managing your account पे Click करे
अब आपको Managing your account पर click करना है जहाँ से आप अपने अकाउंट को manage कर सकते है
Step 5 : यहां से Delete Your Account पे Click कर ले
इसके बाद आपको Delete your account पर click करना है
Step 6 :- अब आपका Instagram account delete हो जायेगा
जैसे ही आप Delete Your Account पर Click करेंगे तो आपका Instagram अकाउंट डिलीट हो जायेगा
और इस तरह से आप आसानी से अपनी इंस्टाग्राम की आईडी डिलीट कर सकते हैं
अब यहाँ पर अगर आप चाहे तो आप अपने instagram account को Permanent Delete या Temporarily Disable कर सकते है जो हम आगे इस post में जानेंगे
Permanently – instagram account delete kaise kare?
अभी अपने Instagram Account को हमेशा के लिए delete करने के लिए आपको How do I delete my Instagram account ? इस पर click करना है
इसके बाद आपको Delete Your Account पर click करना है |
Note : यहाँ पर आपको ध्यान रखना है कि जब आप अपने Instagram ID को हमेशा के लिए delete कर देते है तो उसके बाद आपके Instagram Profile के सभी Photos, Videos, Likes, Comments और Followers हमेशा के लिए ख़त्म (Remove) हो जायेगा
Delete Your Account पर click करने के बाद अब आपको इन steps को follow करना होगा
स्टेप 1 : Log In to Instagram Account
अब आपको अपने instagram अकाउंट में login करना है username और Password डालकर
इसके अलावा आप Facebook से भी login कर सकते है
Read Also : किसी दूसरे की Instagram Account Delete कैसे करें?
स्टेप 2 : Delete Your Account
अब अकाउंट delete करने से पहले आपको कारण (Reason) बताना है कि आप क्यों Instagram Account Delete करना चाहते है ?
यहाँ पर आप कोई भी कारण बता सकते है या फिर आप Something else पर click कर सकते है
स्टेप 3 : Enter Password
अब आपको अपना instagram का पासवर्ड डालना है
स्टेप 4 : Permanently delete my account
पासवर्ड डालने के बाद अब आपको Permanently delete my account पर click करके OK पर click करना है
Note : आपको याद रखना है कि एक बार delete करने के बाद आप अपने अकाउंट को कभी भी वापस नही ला सकते और इसके साथ-साथ सभी Photos/Videos हमेशा के लिए delete हो जायेगा
Instagram Account delete Temporarily (Deactivate/Disabled)
अब आपको अगर instagram account को कुछ ही समय के लिए delete करना है यानि इस तरीके से आपका अकाउंट instagram से Hide हो जायेगा
कोई अगर आपका instagram अकाउंट Search करेगा भी तब भी आपका अकाउंट किसी को नही मिलेगा
इसके बाद अगर आप बाद में चाहे तो अपने Instagram account को वापस भी ला सकते है यानि इसके साथ-साथ आपके Photos/Videos/Followers/Likes/Comments सब कुछ फिर से पहले जैसा हो जायेगा
Instagram Account Temporarily Deactivate करने के लिए आपको ये Steps Follow करना है
स्टेप 1 : Log in to Instagram Account
सबसे पहले आपको अपने instagram अकाउंट में login करना होगा जिसके लिए क्रोम ब्राउज़र में जाके इंस्टाग्राम सर्च करके यहाँ पर click करना है
आपको instagram app से login नही करना है आपको instagram की Website से अपने अकाउंट को login करना है
स्टेप 2 : Go to Edit Profile
instagram में login होने के बाद आपको अपने Profile में जाकर Edit Profile पर click करना है
स्टेप 3 : Temporarily disable my Account
Edit Profile में आपको Temporarily disable my Account का option मिलेगा आपको उस पर click करना है
अब अपने अकाउंट को Deactivate/Disable करने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ पर भी कारण (Reason) बताना है
आपको Why are you disabling your account ? इस पर click करके कोई एक Reason Select करना है या फिर आप Something else पर click कर सकते है
स्टेप 4 : Enter Password
अब आपको अपने instagram Account का password डालना है
अगर पासवर्ड याद नही है तो आप Forgot Password ? पर click करके अपने पासवर्ड को reset कर सकते है
जब आप Password डाल देंगे तो उसके बाद आपको Temporarily disable my account पर click करके अपने अकाउंट को Deactivate कर सकते है
इससे आपका अकाउंट Permanent Delete नही होगा ये सिर्फ Deactivate/Disable हुआ है
जोकि आप जब चाहे तब अपने instagram अकाउंट को वापस ला सकते है
Instagram अकाउंट Reactivate/Enable कैसे करे
अब अपने Instagram Account को Deactivate/Disable करने के बाद आपको जब भी अपने अकाउंट को वापस लाना है
तो उसके लिए आपको instagram app में login करना होगा Username और Password डालकर
या फिर आप Instagram.com पर जाकर Login कर सकते है
तो दोस्तों आप इस तरीके से अपने instagram अकाउंट को permanent/temporarily delete कर सकते है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको इन सारी सवालों का जवाब मिल गए होंगे ( इंस्टाग्राम की आईडी डिलीट कैसे करें?इंस्टाग्राम अकाउंट 2023 कैसे डिलीट करें?, Instagram id delete kaise kare, इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट करने में कितनी रिपोर्ट लगती है?, इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें?, Android पर इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें, इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं?, इंस्टाग्राम की अकाउंट कैसे डिलीट करें? )
इसके अलावा अगर कोई भी प्रॉब्लम आपको आ रहा है तो आप हमे comment में बताना ना भूलें
Thanks for this insightful information. It really helped me understand the topic better. Nice!