दोस्तो अगर आप भी पता करना चाहते हैं कि आपका Instagram Account Hack है या नहीं तो कैसे जान सकते है
वही हम इस Post में जानने वाले है जिसकी सहायता से आप चुटकियों में पता कर सकते है कि Instagram हैक हुआ है
और यदि आपका Instagram Hack हुआ है तो कैसे आप Hack होने से बचा सकते है वो भी हमे इस Post जानने वाले हैं
तो इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Instagram Account Hack है या नही कैसे पता करे ?
दोस्तो अगर आप भी अपने Instagram Account को पता करना चाहते हैं कि
Instagram Account Hack हुआ है या नही Check करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 : Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
Step 2 : Profile पर Click करे
इसके बाद आपको अपने Profile में जाके उपर में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 3 : यहां से Settings में जाए
अब यहां पर आपको Settings का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 4 : Security Option पर Click करे
Settings में आने के बाद आपको Security का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 5 : Login activity पे Click करे
फिए यहां से आपको Login Activity पे Click कर देना है
Step 6 : यहां से Check कर सकते है
जैसे ही Login Activity पे Click करेंगे तो आपको यहां पर जितनी भी Mobile में आपका Account login होगा वो सारी Mobile का नाम Show हो जाएगा
और इसकेअलावा यहां पर Location भी show हो जाएगा कि किन किन देशों ने आपका Account को Hack किया है
यानि जिसने भी आपका Instagram Account को Hack किया होगा उसका पूरा Details Show हो जाएगा
और अगर इन सभी Device को हटाना चाहते हैं तो हर Device के सामने आपको 3 Dot का ऑप्शन दिख रहा होगा
उसपे जैसे ही Click करेंगे तो आपको Log Out का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है जिसके बाद आपका Account कोई भी नही चला पाएगा
और यदि यहां पर एक भी Mobile का नाम नही Show हो रहा होगा तो समझ लीजिए आपका Instagram Account Hack नही हुआ है
और इस तरह से आप भी आसानी से Check कर सकते है कि आपका Instagram account hack हुआ है नही।
Instagram Account को Secure कैसे करें ?
दोस्तो हर दिन किसी न किसी व्यक्ति का Instagram Account Hack होते रहता है
और अगर आप भी चाहते हैं कि कोई Hacker आपका Instagram Account को Hack कर सके।
तो हम आपको Instagram Account सिक्योर करने की विधि बताने वाले है
यानि आप अपने Instagram को Hack होने से कैसे बचा सकते है वही हम आपको बताने वाले है
जिससे कि अगर किसी को गलती से आपका Instagram Account को Password मिल भी जायेगा तो वो आपका Account को कभी भी Use नही कर पाएगा
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपने प्रोफाईल में जाके 3 लाईन पर Click कर लेना है
अब यहां से आपको Instagram Settings में आ जाना है
फिर आपको यहां पर Security का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है
जिसके बाद आपको Two-factor authentication का ऑप्शन Show होगा
जैसे ही Two-Factor authentication पे Click करेंगे तो आपको Get start के Option पे Click करके Authentication App को ON कर लेना है
फिर जिसके बाद Set up Manually पे Click करके एक Strong Password Create करना है
Note :–
और ध्यान रखना है कि जब आप 6 अंक का Password डालेंगे तो उसमे आपको कुछ Symbol का भी Use करना है
ताकि कोई भी Hacker आपका Instagram Password को Track करने की कोशिश भी करे तो न कर पाएं
जब आप Password बना लेंगे तो आपको एक बार फिर से Instagram का Current Password को Change कर दे
फिर इसके बाद अगर कोई आपका Instagram ID Account को Hack कर भी लेता है
तो बिना Secure पासवर्ड के आपका Instagram की Photo या Chatting Message को खोल नही पायेगा
और इस तरह से आपको भी अपने Instagram account को Secure कर सकते है
अधिक जानकारी के लिए इसे भी पढ़ें :
Instagram Account Hack होने से कैसे बचाएं ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे इस पोस्ट के द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी समस्या हो हमे Comment में बताना ना भूले ।