Instagram पर Chat delete कैसे करे
दोस्तो अगर आपको भी Instagram Delete Message को देखना है तो आप कैसे Unsend Message को देख सकते है वही हम इस पोस्ट मे जानेंगे।
इसके अलावा अगर आपको Instagram पर सभी Chats को Delete करना हैं वो भी एक साथ तो आप कैसे कर सकते है ? सब कुछ इस Post में जानेंगे।
इसके लिए इस Post को ध्यान से पढ़े।
Instagram पर Chatting message कैसे Delete करे ?
इसके लिए हम post मे Step by Step जानेंगे
Step 1 :- Instagram App open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram account login करके open कर लेना है
Step 2 :- Instagram home page open करे
अब आपके instagram का होम पेज open हो जायगा
Step 3 :- Message icon पर Click करे
इसके बाद आपकी screen के top right corner मे message का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 4 :- कोई भी Chat को Select करे
इसके बाद आपके सभी Chat दिखने लगेगी। आपको जिस chat को delete करना है आपको उस पे hold करके रखना है
Step 5 :- Delete पर Click करे
अब आपको कुछ option मिलेगा उस में से आपको delete के option पर क्लिक कर लेना है
इसके बाद फिर से Delete पर Click करके Chat को Permanently delete कर सकते है।
इसके बाद आपके instagram में उस User के साथ आपने जो भी Message किए होंगे वो सब कुछ Delete हो जायेगा।
इसे भी पढ़े – Instagram Deleted Reels Video वापस कैसे लाए ?
Instagram पर Delete किए गए message कैसे देखे?
इसके लिए कुछ steps को follow करके जानेंगे कि कैसे कोई message भेजता और वो delete भी कर देता
तो हम उस friends का delete message कैसे पढ़ सकते है वही हम जानेंगे।
Step 1 :- Unsend Evil App Install करे
सबसे पहले आपको play store मे जाके Unsend evil app को Download करके Open कर लेना है
Step 2 :- Terms & condition को Agree कर दे
Unsend Evil App open करने के बाद आपको कुछ permission मांगेगे आपको सिर्फ Agree पर Click कर लेना है
Step 3 :- Instagram App select करके Add Apps पर Click करे
अब आपको Select Apps to Monitor में नीचे Scroll करके Instagram app को Select कर लेना है
और इसके बाद आपको नीचे मे Add apps पर Click लेना है
Step 4 :- Notification Access Enable करे
अब इसके बाद कोई भी आपका दोस्त Instagram पर Message करता है और वो उस Message को अगर Delete कर देता है
तो अब आपको Tension लेने की जरूरत नही है क्योंकि जो भी Deleted Messages है वो अब आपको इस App में Show होगा।
Unsend Evil App को Open करने के बाद सबसे उपर में ही आपको सारे Delete की हुई message मिल जायेगा।
अब आप यहां पर जिस friends का delete की हुई message Read करना हो आसानी से सभी Message को देख पाएंगे।
दोस्तो ये जानकारी आपको कैसा लगा हमे Comment मे जरूर बताए।
और दोस्तो इससे संबंधित जो भी Problem हो comment मे पूछना ना भूले।