Tech Tips & Tricks

Inshot पर Video कैसे बनाते हैं । जानें फोटो से वीडियो कैसे बनाएं ?

दोस्तो अगर आप Inshot पर Video बनाना चाहते हैं तो कैसे बना सकते हैं

वही हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं जिसकी Help से आप आसानी से Inshot app से Video बनाना सीख जायेंगे

इसके अलावा हम जानेंगे कि कैसे आप Inshot app से Photo से Video बना सकते हैं

तो इसके लिए आपको सिर्फ इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

InShot पर Video कैसे बनाएं ?

दोस्तो Inshot app से आप कोई भी Video बना सकते हैं यानि कि इससे आप कोई भी Video को Edit करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं

और यदि आप Inshot App की Help से Video Edit करना सीखना चाहते हैं

तो इसके लिए हम आपको कुछ Steps की Help से जानेंगे

Step 1 : Inshot App Open करे

सबसे पहले आपको अपना Mobile में InShot App को Install कर लेना है और इसके बाद इस App को Open कर लेना है

Insots par video kaise banaye

Step 2 : Video Option पर Click करे

इसके बाद आपको InShot App के Home Page पर Video icon दिखेगा उसपे Click कर लेना है

Step 3 : यहां से Video Select करे

जैसे ही Video पर Click करेंगे तो यहां पर आपके Gallery की सारी Video मिल जाएंगे

और अब यहां से आप जो भी Video Edit करना चाहते हैं उस वीडियो को Select कर लेना है

Step 4 : Editing Tools Use करे

Video Select करने के बाद आपको यहां से अपनी Video में Editing Tools Use करना है आपको नीचे में बहुत सारे Video Edit maker मिल जाएंगे

यानि Inshots पे अपना Video को edit करने के कई सारे Features मिल जाते हैं उसे Use कर लेना है 

 

Step 5 : इसके बाद आपका Video बन जायेगा 

जब आप Video को Editing कर लेते हैं तो फिर इसके बाद आपका Video बन जायेगा

और इस तरीके से आप भी Inshots से Video बना सकते हैं

Inshots Editing Features :

Inshots me video kaise banaye

1. Canvas

यहां से आप Frame Ratio Select कर सकते है।

2. Music

इसपे Click करके आप Song लगा सकते है

3. Sticker

अगर आपको अपने Video में कोई Emoji/Sticker Add करना है तो आप यहां से कर सकते है।

4. Text

Video में अगर आपको कुछ लिखना है तो यहां से Text पे Click करके कर सकते है

5. Filter

Video में Filter देने के लिए ये वाला Option Select कर सकते हैं।

6. PIP

अगर आपको एक Video के ऊपर दुसरा Video भी लगाना है तो यहां से आप लगा सकते है।

7. Precut

Video में अगर आपको किसी Part को Trim करना है तो यहां से आप कर सकते है

8. Split

Video के बीच में किसी जगह अगर Cut करके हटाना है तो आप Split पे Click करके आप Cut कर सकते हैं।

9. Background

Video में Background Edit करने के लिए यहां से आप कर सकते है

10. Speed – 

वीडियो में Slow/Fast Motion करने के लिए आप Speed वाले पे Click करके Edit कर सकते हैं।

11. Crop – 

अगर किसी Video में Corner Side से किसी पार्ट को हटाना है तो यहां से आप Crop कर सकते है।

12. Voice Effect – 

Video में Sound Effect डालने के लिए यहां से आप कर सकते है।

13. Replace – 

अगर आपको किसी Video को Replace करना है यानि एक Video के जगह पे दूसरा Video लगाना है तो यहां से आप कर सकते है

14. Rotate – 

Video को Rotate करने के लिए यानि Video को ऊपर निचे घुमाने के लिए ये Option दिया गया है

15. Flip – 

अगर आपको Video में Mirroring करना हैं यानि Left/Right घुमाना है Video को तो यहां से आप कर सकते है

Inshot में Photo से Video कैसे बनाते हैं ?

अगर आप Inshot app से अपनी Photo को Video में बनाना चाहते हैं यानि Inshot में Photo से Video बनाना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Inshot App Open कर लेना है

इसके बाद आपको Video Icon पर Click कर लेना है अब आपको यहां पर सबसे ऊपर में Photo का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

और यहां से जो भी Photo को Select करना चाहते हैं उन सभी Photos को Select कर लेना है

अब आपको यहां से अपना photo की Size को Large कर लेना है

फ़ोटो बड़ा करने के लिए आपको नीचे में Editng के Features Show हो रहा होगा उसमे Canvas का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके अपने अनुसार अपना Video की Size को Select कर लेना है

फिर इसके बाद अगर आप अपना Video में Transaction करना चाहते हैं तो आप filter – Effect में जाके ट्रांजेक्शन कर सकते हैं

अब यदि आप अपना Photo से Video बनाते समय कोई Song लगाना चाहते हैं तो आप Music में जाके अपना मनपसंद Music set कर सकते हैं

और इसके अलावा आपको Inshot App में ओर भी कई सारे Editng Features मिल जाते हैं उन्हें भी Use कर सकते हैं

जब आप Editing Features का Use कर लेंगे तो आपको ऊपर में Save का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है

जिसके बाद आपका Video बन जायेगा और इस तरीके से आप बहुत ही Easy तरह से Inshots में Photo से Video बना सकते हैं

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये Post में बताई गई जानकारी – InShots पर Video कैसे बनाते हैं – अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: