Facts

भारत का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला Blogger कौन है ? जाने पुरी जानकारी

भारत का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला Blogger कौन है ? दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि हमारे भारत में Blogging से सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है

तो वही हम आपको इस Post में Full information बताने वाले है

इसके अलावा भारत के Top 10 Blogger के नाम भी बताने वाले है जो अभी के समय महीने के लाखो रूपए कमा रहे है

और क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाला Hindi Blog कौन सा है यदि नही पता है तो अब से आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है

क्योंकी हम आपको इन सारी सवालों का जवाब Full Details में जानने वाले हैं

तो इसके लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

भारत का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला Blogger कौन है ?

भारत के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले Blogger की List में सबसे No. 1 पर Amit Agarwal ( अमित अग्रवाल ) आता है

इनके Blog Website का नाम labnol.org है ( ये Labnol.org का Founder है )

इन्होंने अपनी Bloggig Career की शुरूआत 2004 में किया था

Amit Aggarwal जी सबसे पहले Blogger.com Website का इस्तेमाल करते थे पर बाद में इन्होंने WordPress का Use करने लगे

ये Blogging से रोज़ के 1,48,421 रुपए कमाते है और महीने के 44,52,632 रूपये कमाते है और साल की बात की जाए तो ये Yearly 5,34,31,584 रूपये कमाते है

Short Bio for Amit Agarwal

Founder Name – Amit Agarwal

Website Name – labnol.org

Yearly Income – 5,34,31,584

Monthly Income – 44,52,632

Per Day Income – 1,48,421

इसके अलावा भारत का दुसरा सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला Blogger का नाम Harsh Aggarwal है

जो कि महीने का 38 लाख Per/Month कमाता है इन्होंने अपनी Blogging करने की शुरूआत 2008 में की थी

और इनके Blog का नाम : shoutmeloud.com है

और अब बात की जाए तो तीसते No. पर Faisal Farooqui की आती है

ये भी महीने का कम से कम 36 लाख रुपए कमाता है और इन्होंने अपनी Blogging करने की शुरूआत 2011 में किया था

चौथे नंबर पर Sharadha Sharma आती है जो कि Yourstory.com का Founder है

ये भी अपने Blogging से Per/Month 22 लाख रुपए कमाती हैं

और पांचवे no. पर Varun Krishnan आता है कि जो कि Fonearena.com का फाउंडर है

और इन्होंने अपनी Blogging Career की शुरूआत 2009 में किया था

ये आज के समय में अपनी Blog से Monthly 14 लाख रुपए कमाता है

तो ये थे कुछ Blogger के Name जो कि भारत में सबसे पैसे कमाने वाले Blogger है जो कि सिर्फ अपनी Blog Website से लाखो + पैसे Earn करते हैं

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला हिन्दी ब्लॉग कौन सा है ?

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला हिन्दी ब्लॉग Shout me hindi ( Shoutmehindi.com ) है और इस Blog का Founder “ Harsh Aggarwal ” है 

इनका Monthly Income कम से कम 8 लाख रुपए है 

और इसके अलावा इनका ही एक Famous Website  Shout me laud है जो कि सबसे दूसरी top Website है 

इसके अलावा इनके बारे में बात की जाए तो इन्होने June 2015 में Shoutmehindi.com Blogging की शुरूआत किया था 

इनसे से भी सलाना के 1 करोड़ से अधिक पैसा कमा रहे हैं 

इस Blog का चलाने का एक ही उद्देश्य था जो New Blogger है

उनको सही मार्ग बताना और Blog से कैसे पैसे कमाए जा सकते है इनके बारे में जानकारी बताना 

इसके अलावा अपने इस Blog पर ज्यादातर Blogging, SEO Money, Making, Inspiration, Affiliate Marketing जैसी जानकारी बताया जाता हैं 

तो इन सभी के सहायक से Shoutmehindi.com सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला हिन्दी Blog बन चुका है 

इसे भी पढ़ें:- एक Successful Youtuber कैसे बने?

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: