humraaz app kaise download kare? Hamraaz app 7.2 download
humraaz app kaise download kare? मैं हमराज़ ऐप कैसे डाउनलोड करें? जय हिन्द दोस्तों अगर आप भी hamraaz app को download करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है
वहीं हम आपको इस post में बताने वाले है और ये भी बताने वाले है आप हमराज़ कैसे खोलें?
यानी कि आप hamraaz app में login कैसे कर सकते हैं
क्योंकि अधिकतर लोगो को Hamraaz app में Login करते समय Captcha Show नही करता है यानि कि Captcha का Problem होता है
जिसके कारण अधिकतर Users को Hamraaz app में Login करने में Problem होता है
तो अगर आपको भी यही Problem हो रहा है तो हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले है
जिससे कि आप आसानी से hamraaz app में login कर सकते हैं
तो इसके लिए बस आपको इस Post को अच्छे से पढ़ना है ताकि आप सभी Hamraaz app पर 7.2 new Version में login कर सके
humraaz app kaise download kare?
दोस्तो Hamraaz app download करना बहुत ही आसान है तो इसके लिए बस आपको Google Chrome में जाके Search करना है – Hamraaz app
इसके बाद आपको mseva app store के नाम से Website show होगा उसको खोल लेना है
अब यहां से नीचे में Download का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Download कर सकते हैं
परंतु आज के समय में Hamraaz app के जैसे कई फेक ऐप मौजूद है यानी कि hamraaz app के जैसे बहुत से fake app बना हुआ है जिससे कि अगर आप गलत Hamraaz app को download करते है तो आपके Personal Information Data चोरी हो सकता है
और वैसे भी जब आप Hamraaz app को Download करेंगे तो आपको Captcha की Problem हो सकता है
और कभी कभी तो Captcha Show ही नही करता है
इसलिए आप Hamraazmp8.gov.in website में जाके Login कर सकते हैं
क्योंकि जरुरी नही है कि आप Hamraaz app को Download करके ही Login करे
आप Direct इनकी Official Website के जरिए भी तो आप Hamraaz app में Login कर सकते हैं
क्योंकि इसका जो Official Website है इसमें login करने से आप सही तरीके से 7.2 New version के साथ
आप Hamraaz app में Login कर सकते हैं और 100% Safe भी है
तो अब चलिए अब हम आपको सही तरीके से humraaz app में login करने के बारे में जानते है
और आपको जो भी जानकारी चाहिए वो इस Website पे जाकर ले सकते हैं
और ध्यान रखना है कि जब आप Login करते है तो Logout भी जरूर करे ताकि other कोई व्यक्ति खोल ना सके
तो hamraaz app में login करने के लिए हम कुछ Steps की Help से जानेंगे
हमराज़ कैसे खोलें?
Step 1 :- Google Chrome Open करे
तो humraaz app में login करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Mobile में Google Chrome Open कर लेना है
Step 2 :- Search करे – Hamraaz App
इसके बाद आपको Search करना है – Hamraaz app
अब यहां पर सबसे उपर में Hamraazmp8.gov.in Website Show हो जायेगा तो आपको बस इसपर Click कर लेना है
Step 3 :- यहां पर Sign Up करे
अब जैसे ही पहला वाला वेबसाइट खोलेंगे तो आपको यहां पर Sign up करना होगा
तो आपको बस नीचे Sign up पर Click कर लेना है
और Sign up करने के लिए Pan Card की जरूरत होगा तो आपको अपना Pan Card Number डालके
और Captcha डालकर Submit कर देना है जिसके बाद Sign Up हो जायेगा
अब फिर यहां पर Personal Login में Username वाले ऑप्शन में आपको Pan Card number डालना है
Password डालकर नीचे Captcha भरकर Submit कर देना है
Step 4 :- इसके बाद Hamraaz Page खुल जायेगा
अब जैसे ही अपना Username, password & Captcha डाल देंगे
तो फिर इसके बाद आपका hamraaz app खुल जायेगा
Step 5 :- इस तरीके से Hamraaz में Login कर सकते हैं
यहां पर Hamraaz app के page में आने के बाद
आपको यहां पर Click menu button का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
और यहां से जो भी जानकारी चाहिए
जैसे कि Notification, CMP Contact, Grievances, Part II order details, family details, Payslip/Form 16, my profile, Inbox, Change fund subscription, Leave Encashment, Policy / Info, Service Voter, Change Password, fund withdrawal status, PAO ( or ) Obsn, PPO Details, AGI Claims, Feedback / suggestions etc.
ये सारी जानकारी आप ले सकते हैं
और इस तरीके आप भी Hamraaz app में login कर सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।