कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स

Laptop पर Fingerprint कैसे लगाए । How to set fingerprint Lock on Laptop ?

Laptop में Fingerprint Lock कैसे Set करे । दोस्तो आज के समय मे बहुत सारे काम Computer🖥️ या laptop💻 के जरिए ही होता है

इसलिए हमारा जो भी Personal Documents/Files/Data होते है वो सभी हम अपने कंप्यूटर/लैपटॉप मे ही सुरक्षित के लिए रखते है

और अगर इस Situation मे हमने अपने Computer/laptop मे कोई भी Password/PIN नही लगाए रहते है

तो कोई भी हमारा Laptop💻 को Use कर सकता है या जितनी भी Personal Data है वो चोरी भी हो सकता है

इसलिए हमे अपने Computer मे lock🔐 लगाना चाहिए

और आजकल के लैपटॉप में तो पहले से ही इतनी Safety दी रहती है

जिसकी Help से आप अपने लैपटॉप/Computer में जितनी भी Documents है उनको Safe रख सकते है

इसके अलावा आप अपने Computer या Laptop मे बहुत ही आसानी से password, PIN, Facelock

और इसके अलावा आप Fingerprint भी लगा सकते है जिससे कि आपकी Personal Data आपके अलावा कोई भी नही देख पाए

तो हम इस पोस्ट यही बताने वाले है कैसे आप अपने Computer या laptop💻 मे कैसे PIN लगा सकते है या Fingerprint Lock Set कर सकते है ?

इसके लिए आपको सिर्फ इस 👉पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे

Laptop में Fingerprint Lock कैसे Set करे ?

अगर आपके पास Dell या HP का लैपटॉप💻 है और किसी मे भी password या PIN लगाना चाहते हैं

तो हम आपको जानकारी के लिए बता दे की इन सभी लेपटॉपमें पासवर्ड लगाने के एक ही तरीका होता है 

तो इसके लिए हम कुछ Steps को Follow करके जानेंगे

Step 1:- Computer/Laptop Open करे

सबसे पहले आपके पास कंप्यूटर🖥️ या लैपटॉप💻 जो भी है उसे ओपन कर लेना है

Step 2 :- Settings मे जाए

इसके बाद आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के Settings मे जाना है settings मे जाने का बहुत तरीका है

और सबसे आसान तरीका है कि आपको Window के just बगल मे आपको Search icon दिखेगा उस पर Settings लिखकर🖋️ Direct Settings में आ जाना है

Step 3 :- Accounts पर Click करे

Settings मे आ जाने के बाद आपको Accounts का Option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

Laptop या Computer मे me fingerprint set

Step 4 :- Sign in option पर Click करे

अब आपको Account option के side मे sign -in options मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

Laptop या Computer में

अब यहां पर आपको Laptop को Secure करने के लिए बहुत से Option मिल जाता है।

1. Windows Hello Face

Laptop/Computer में Face Lock👤 लगाने के लिए ये ऑप्शन आपको मिल जाता है।

लेकिन फिलहाल अभी ये Option मेरे Laptop💻 में नही है क्योंकि मेरे Laptop में Windows 10 है जिसकी वजह से मैं Face Lock नही लगा सकता।

अगर आपके में ये Option मिलता है तो आप यहां पर Face Lock लगा सकते है।

2. Windows Hello Fingerprint

अगर आपको Laptop में Fingerprint Lock लगाना है तो यहां से आप लगा सकते है।

लेकिन मेरे Laptop में Scanner नही है जिसकी वजह से मैं यहां पर Fingerprint lock भी नही लगा सकता।

अगर आपके Laptop में Fingerprint Scanner है तो यहां से आप Fingerprint Lock लगा सकते है।

3. Windows Hello PIN

इसके अलावा अगर आपको Laptop में PIN Set करना है तो ये Option आपके Laptop में मिल जायेगा।

यहां से आप 4-Digit PIN set कर सकते है।

4. Security Key

Security key का Use करके आप अपने Laptop को Fully Secure🔏 कर सकते है। 

इसके लिए आपको Security Key आपको खरीदना होगा जोकि आपको Amazon/Flipkart पर बहुत ही आसानी से मिल जाता है।

और Security Key जब आप Set कर देंगे फिर इसके बाद बिना Security key के आपका Laptop Open नही होगा।

तो ये Best तरीका है Laptop को Secure करने का।

5. Password

अगर आपको Laptop मे Password Set करना है तो वो भी आप यहां से Add कर सकते है।

Alphabet/Numeric का Use करके Laptop में Password Set कर सकते है।

6. Picture Password

इसमें आप कोई भी अपना Photo 📸 Add करके उस पर आप Gesture/Draw करके Lock लगा सकते है।

Laptop me fingerprint kaise lagaye

यानि आप अपने फोटो पे जो भी Gesture Set किए होंगे उसी को डालकर आप Unlock कर सकते है।

Laptop में  Fingerprint Lock Remove/Change कैसे करे ?

Lock🔓 हटाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Laptop के Settings में आकर Sign-in Option में आ जाना है।

फिर इसके बाद आपको जिसका भी Lock हटाना है उस पर Click करे।

जैसे :- PIN, Password, Security Key, Picture Password

यहां से आपको जिसका भी Lock🔓 हटाना है आपको उस पर Click करना है।

इसके बाद आपको 2 Option मिलेगा

Remove – इस पर Click करके आप Lock हटा सकते है।

Change – PIN/Password Change करने के लिए आप यहां पर Click करके Change कर सकते है।

Laptop me fingerprint set

HP Laptop मे Fingerprint Sensor कहा होता है ?

दोस्तो आजकल के Laptop मे Fingerprint पहले से ही दिया होता है

लेकिन सवाल ये कि अगर किसी के Laptop या Computer मे Fingerprint नही दिया हो तो वो कैसे लगा सकते है 

और इससे पहले आपने अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मे कभी ना कभी Fingerprint जरूर लगाने के कोशिश किए होंगे लेकिन लगा नही होंगे 

लेकिन हम आपको इसी पोस्ट में ऐसे तरीके बताने वाले है

जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर मे आसानी से fingerprint lock Set कर सकते हैं

APP से fingerprint Lock ?

अगर किसी के लैपटॉप या कंप्यूटर मे फिंगरप्रिंट सेंसर नही दिया है

तो वो लोग भी आसानी से अपने लैपटॉप मे fingerprint लगा सकते है

इसके लिए आपको अपने मोबाइल 📲 phone मे एक App Install करना है

अपने play store मे जाके Remote fingerprint Unlock app को Downlaod करके open कर लेना है

Laptop me fingerprint

इसके बाद आपको इस app से आसानी से जब भी Laptop के fingerprint lock🔓खोलना चाहते है

अपने Mobile📲 के Fingerprint के जरिए खोल सकते है

इसके अलावा आपको हम बता दे कि जिसका भी लैपटॉप मे Window 10 pro है या पहले से Fingerprint sensor दिया है

वही लोग इस process से Laptop या कंप्यूटर मे Fingerprint लगा सकते है

Computer me lock lagaye

इसके लिए हमे अपने लैपटॉप के Settings मे जाके Account वाले Option पर Click लेना है 

अब आपको sign-in options मे जाके सबसे उपर मे ही Fingerprint का ऑप्शन मिल जायेगा

उसपे अपना Fingerprint लगाके Enter पर Click कर लेना है 

इसके बाद आपके Laptop मे Fingerprint set हो जायेगा

और इससे आपके अलावा लैपटॉप को कोई भी भी नहीं चला सकता है 

इसे भी पढ़े :- Laptop मे Screenshot कैसे ले – Shortcut Key के जरिए

तो इस तरीके से आप भी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर मे Fingerprint lock लगा सकते है 

दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो

और इससे संबंधित जो भी Doubt हो हमे Comment मे बताना ना भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: