दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका Gmail Account या Google Account Hack है या नही।
वही हम इस पोस्ट के द्वारा बताने वाले है जिसकी सहायता से आप कुछ ही मिनटों में पता कर सकते है कि किसी ने आपका जीमेल हैक (Hack) किया है या नही
तो इसके लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Gmail Account Hack है या नही कैसे पता करे ?
दोस्तो यदि आप अपने Google Account, Gmail Account को Check करना चाहते हैं कि आपका Gmail/Google Account किसी ने Hack किया है या नही
तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Gmail Open करे
सबसे पहले आपको अपने Mobile से Gmail को Open कर लेना है
Step 2 :- Profile icon पर Click करे
इसके बाद आपको Gmail के Home page के उपर प्रोफ़ाइल का icon मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
और यदि आपका Gmail के Home page के उपर Profile icon नही Show कर रहा है तो आपको 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके Manage Account पे Click कर लेना है
Step 3 :- Google Account पर Click करे
अब यहां पर आपको जो भी जीमेल अकाउंट को पता करना चाहते हैं
यानि जिस भी Gmail Account पर शक हो मतलब कि आपका Gmail I’d को किसी ने Hack किया है या नही ।
तो उसके लिए उस जीमेल अकाउंट को Select कर लेना है
और उपर में Google Account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Security पर Click करे
Google account पे Click करने के बाद आपको उपर में बहुत से ऑप्शन Show होगा आपको सिर्फ थोड़ा सा Scroll करके Security का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर देना है
Step 5 :- Manage Device में जाए
फिर आपको नीचे में Manage Device का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 6 :- यहां से Check कर लेना है
जैसे ही Manage Account पे Click करेंगे तो आपको यहां पर वो सारी Mobile Device का नाम Show हो जायेगा
यानि जो जो Mobile में आपका Gmail Account Login होगा
या जिस जिस ने भी आपका Gmail I’d को Hack किया होगा वो सभी Device show हो जायेगा
और यदि आप इन सभी मोबाइल Device को Delete करना चाहते हैं तो आप यहां पर 2 तरीको से सभी Device हो हटा सकते है
ताकि आपका Gmail Account को कोई hack ना कर पाए
पहला तरीका है कि आप अपने Gmail Account का पासवर्ड Change करके भी इन सभी Device को हटा सकते हैं
और दूसरा तरीका है कि आप ये सभी Device के उपर अलग अलग 3 Dot पर Click करके Remove पर Clicl कर देना है
जिसके बाद आपका Gmail Account उसके Mobile से Delete हो जायेगा
और यदि Manage Account के अंदर एक भी Mobile Device नही Show कर रहा है
तो समझ लीजिए आपका Gmail Account Hack नही है
और इस तरह से आप भी Check कर सकते है कि आपका Gmail Account Hack हुआ है या नही ।
इसे भी पढ़े :-
किसी का भी Gmail I’d का Password कैसे पता करे ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा
और यदि इससे संबंधित कोई भी सवाल या Doubt/प्रॉब्लम हो हमे Comment में बिल्कुल बताना ना भूले।