freelance se paise kaise kamaye
freelance se paise kaise kamaye दोस्तो अगर आप भी Freelancing से पैसे कमाना चाहते हैं
तो कैसे कमा सकते हैं वही हम इस Post की मदद से बताने वाले हैं
इसके अलावा यदि आप पहली बार Freelancing Use कर रहे हैं
और आप इसपर काम करके पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं
तो हम आपको ऐसी कुछ Tips बताने वाले हैं जहां पर आप किसी और के काम को करके रोज का लाखो रुपए तक पैसे कमा सकते हैं
तो इसके लिए आपको सिर्फ इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
freelance se paise kaise kamaye

दोस्तो Freelancing एक Social Website है और इसपर बड़े बड़े Businessmen और फ्रीलांसर अपने काम को लोगो से करवाने के बदले के Deal के हिसाब से पैसे देते हैं
और इस Website पर पैसे कमाने के कई फायदे भी होते हैं
जैसे कि आप अपने मन पसंदिता काम करके पैसे कमा सकते हैं
यानि की आपको जो भी काम करने की कला अच्छे से आता है उस काम को करके आप अच्छे खासे Income Earn कर सकते हैं
तो अगर आप भी Freelancing से या Freelancer बन कर पैसे कमाना चाहते हैं
तो हम आपको ऐसे 4 तरीके बताने वाले हैं जिससे आप Regular/Daily पैसे कमा सकते हैं
1. Freelancing content writing:
Freelancing से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया और अच्छा तरीका है – content writing
और आज के समय हर लोगो को Data Entry के बारे में जानते हैं
पर अधिकतर लोगो को Data Entry में काम कया करना होता है ये नही पता होता है
इसलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इसमें हमे क्या क्या काम करना पड़ता है
तो हम आपको बता दें कि Data Entry जॉब में आपको सिर्फ दिए गए जानकारी को Data के तौर में store करना होता है
और Data Entry की काम को आपको Ms Word, Ms Excel, Notpad इत्यादि जैसे Software में करना होता है
इसके अलावा Data Entry Job में आपको प्रकार के Data Restore करने के अलग अलग तरीके होते हैं
और इस काम को करने के लिए आपको कई प्रकार के कंपनियों के अनुसार करना होता है
इसलिए Data Entry पर हम सब एक Operator बनकर किसी भी कंपनी के अंदर डाटा एंट्री की काम करके पैसे कमा सकते हैं
तो अगर आपको भी Data Entry Operator अच्छे से आता है
यानि आपकी Data Entry पर आपकी Typing Speed बहुत ही बढ़िया होने चाहिए
तभी आप इस काम को अच्छे तरीके से कर सकते हैं क्योंकि एक डाटा entry Operator का काम जब कोई Company देता है
तब उस काम को करने के लिए Typing Speed Fast होना चाहिए
पर फिर भी अगर आप Data Entry के काम पहली बार कर रहे हैं
और आपकी Typing बिलकुल Slow है तो फिर भी आप इस पर आप काम करना चाहते हैं
तो आपको सबसे पहले अपने Freelancing Platform Open करके Data Entry में जाना है फिर यहां पर आपको कई तरह के काम मिलेंगे
और इस काम को करने के लिए Timing भी दिया होता है
जैसे कि कोई काम को Complete करने के लिए 7 दिन का समये मिलता है
तो कोई ऐसा काम होता है जो की आपको 1 घंटे के अंदर करना पड़ता है
इसलिए आप अपने अनुभव से काम करके अच्छे खासे पैसे Earn कर सकते हैं
2. freelancing Designing :
दोस्तो freelancing Graphic design भी एक ऐसा तरीका है जिससे आप पैसे Earning कर पायेंगे
क्योंकि Graphic Design के अंदर किसी कंपनी के Logo/Graphical Photo Design का उपयोग किया जाता है
लेकिन ज्यादातर लोग Graphic Design में images का Use किया जाता हैं
इसलिए अधिकतर लोग Graphic Design से कुछ चित्र की Designing बनाकर पैसे कमा सकते हैं
और Freelancing पे Graphic Design से अधिक पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आपको विज्ञापन या Ads के जुड़े पोस्टर बना सकते हैं
पर आपको ध्यान रखना है कि इससे पहले अपने Freelancing Account पर कुछ Graphic Design को बनाकर Uplpad करना होगा
क्योंकि जैसे ही कोई Company वाले को आपका Graphic Designs अच्छे लगेंगे उसी तरह से आपको पैसे कमाने का मौका मिलेंगे
और जब आपके ज्यादा Company हो जायेंगें तो खुद ही खुद आपको रोज लाखो रुपए मिलना शुरु हो जायेंगें
3. Freelancing Digital Marketing :
Digital Marketing भी पैसे कमाने का Best तरीका है
और जानकारी के लिए बता दें कि Digital Marketing के अंदर में आपको कई सारी काम मिलते हैं
जैसे – sales marketing की नॉलेज होना चाहिए, Video Editing, Video Marketing, इसके अलावा आपको यहां पर कई प्रकार के काम मिल जाते है
और जब आपके इन सभी काम को करने के लिए अच्छी खासी ज्ञान या Skills होगें
तो आपको कई लोग Freelancing के जरिए अपने काम को करवाने के लिए आपको Contact किया जाता हैं
जिससे कि आप हर एक काम को करने के बदले में 20 डॉलर से 60 डॉलर मिल जाते हैं
और इस तरह से आप अपने Freelancing Website को Open करके Digital Marketing में जाके अपने हिसाब से काम करके पैसे कमा सकते हैं
4. Freelancing Translate :
दोस्तो अपने World में हर प्रकार की Language बोला जाता है
यानि आपको हर देश में अलग अलग भाषाएं दिखने को मिल जायेंगें जिसको समझने में कई लोगो को दिक्कत होता है
इसलिए लोग Freelancing Website में जाके अपनी Language की Translate Hire करने के बदले में उन सभी लोगो को अच्छे खासे पैसे मिलते हैं
और अगर आपको भी कई Language आते हैं जैसे कि English, Hindi, france, Jirman, चाइनीज, या South Language आते हैं
तो आप आसानी से Freelancing में जाके Translate में दुसरे की भाषा को Translate करके प्रति/दिन के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं
क्योंकि इसपर हर दिन कम से कम लाखो करोड़ो लोग अपनी Language को Translate करने के बदले में आप 1 घंटे के 30 Doller से 50 डॉलर आसानी से कमा सकते हैं
और इस प्रकार से आप इन सभी तरीको से आप लाखो रुपए प्रति महीना Freelancing से पैसे कमा सकते हैं
इसे भी पढ़े – Fiewin से पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी freelance se paise kaise kamaye
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।
Fantastic article!
Clear, informative, and inspiring. Kudos to the author for a job well done.
Thanks for the good information…
मुझे गर्व है कि हमारे जैसे युवा लोग आप जैसे प्रेरणास्त्रोत को मानने लगे हैं। आपका यह ब्लॉग हर उनके लिए एक अच्छा संदेश होना चाहिए जो घर से काम करके आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं।
👍