Facebook Video Draft में Save कैसे करें । FB में Draft Video कैसे ढूंढे ?
दोस्तो अगर आप भी अपना Facebook Video Draft में Save करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं
वही हम इस Post में जानने वाले हैं जिसकी Help से आप आसानी अपनी FB में Video को Draft में Save कर पायेंगे
इसके अलावा हम इस Post में जानेंगे कि कैसे आप Facebook पर Draft Video को देख सकते हैं
और यदि आपको कभी फेसबुक में Draft Video को delete करना हो तो कैसे कर पायेंगे
तो चलिए हम इस में इन सभी के बारे मे Details में समझते हैं बस आपको इस Post को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Facebook Video Draft में Save कैसे करें ?
यदि आप Facebook पर कोई Video Post करना चाहते हैं पर कोई Reason के कारण Facebook पर Video Post नही करना चाहते हैं
तो आप Draft Option का उपयोग कर सकते हैं यानि आप Facebook Video को Draft में Save कर सकते हैं और आप अपनी मर्जी से जब चाहे तब आप आसानी से Video को पोस्ट कर सकते हैं
तो अगर आपको फेसबुक की Video Draft में Save करना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 : Facebook Open करे
सबसे पहले आपको अपना Facebook App Open कर लेना है
Step 2 : Profile में जाए
फेसबुक Open करने के बाद इसके बाद आपको अपने Profile icon में जाना है
Step 3 : कोई भी Video बनाए
अब आपको यहां पर Photo का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके जो भी Video को Draft में Save करना चाहते हैं उसे Select कर लेना है
या आप चाहे तो यहां से आप अपनी Video को Shot कर लेना है
Step 4 : Back Icon पर Click करे
जब आप Video Select करेंगे तो आपको Left side में Back icon का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 5 : Save as draft पे Click करे
जब आप Back पर Click करेंगे तो आपको Save as draft का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 6 : आपका Video Draft में सेव हो जायेगा
जैसे ही Save as draft पर क्लिक करेंगे तो आपका Video Direct ड्राफ्ट में Save हो जायेगा
जिससे आप आसानी से जब चाहे तब अपनी Video को Post कर सकते हैं
तो इस तरह से आप भी अपनी Video को Draft में Save कर सकते हैं
Facebook पर Draft Video कैसे देखें । How to find draft video on Facebook ?
जब आप फेसबुक पर अपनी Video को Draft में Save कर लेते हैं
तब आप अपनी Facebook में Draft Video को देखना चाहते हैं
तो हम आपको बता दें कि जब भी आप Facebook Video को Draft में Save करेंगे तो आपके मोबाईल फ़ोन पर एक Message आएगा
यानि जब आपकी Facebook की वीडियो ड्राफ्ट में सेव हो जायेगा
तो फिर तुरंत ही आपको Save as draft Video का Message मिल जायेगा
और आप आसानी से इस Message पर Click करके Facebook पर Draft Video देख सकते हैं
और यदि आप इस Draft Video को Post करना चाहते हैं
तो आपको Draft Message पे Click करके Post का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click करके ड्राफ्ट Video को Post भी कर सकते हैं
Facebook Draft Video Delete कैसे करें ?
यदि आप फेसबुक पर Draft Video को Delete करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले जब आप फेसबुक Video को Draft में Save किए होंगे तो आपके मोबाइल पे Facebook की तरफ से एक Message मिलेगा
जैसे ही इस Message पर Click करेंगे तो 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
अब आपको यहां पर Discard Draft का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
जिसके बाद आपका Draft Video Delete हो जायेगा
और इस प्रकार से आप आसानी से फेसबुक की Draft Video को Delete कर सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको हमारे इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छा लगा होगा
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें