Facebook से Instagram Password कैसे पता करे
दोस्तो अगर आप भी Facebook से Instagram का Password पता करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है
वही हम इस पोस्ट में जानने वाले है जिसकी सहायता से हम आसानी से फेसबुक की help से इंस्टा का पासवर्ड जान सकते है
और जानकारी के लिए बता दें कि Facebook से Instagram का Password पता करने के लिए आपको Instagram की I’d Facebook से Link होना चाहिए तभी आप फेसबुक से इंस्टाग्राम का पासवर्ड जान सकते है
और यदि आपका Instagram Account, Facebook से Link Add नही है
तो आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम में फेसबुक का लिंक Add करना पड़ेगा
Instagram को Facebook से Link कैसे करें ?
instagram को fb से link करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने Facebook App Open कर लेना है
इसके बाद आपको यहां से अपने Profile में जाना है और अब यहां पर आपको Edit Profile के Option पे Click कर लेना है
फिर आपको सबसे नीचे मे Link का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
और फिर से यहां पर आपको add social link का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको Platform का ऑप्शन पर Click करके Instagram Select कर लेना है
अब यहां पर आपको अपना Instagram का Username डालकर Public पे Click कर लेना है
और उपर में आपको Save का ऑप्शन Click कर लेना है
जिसके बाद आपका Facebook में Instagram का Link Add हो जाएगा
Facebook से Instagram Password कैसे पता करे ?
अगर कभी हम अपने Instagram का Password भूल जाते है तो इस Situation में हम facebook की Help ले सकते है
Facebook से Instagram का Password पता करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Facebook Open करे
सबसे पहले आपको अपने Facebook App Open कर लेना है
Step 2 :- Menu Icon पर Click करे
इसके बाद आपको 3 Line (Menu icon) पर Click कर लेना है
Step 3 :- Settings में जाए
अब आपको यहां से Facebook Settings में जाना है
Step 4 :- Search करे – Instagram
Settings में जाने के बाद आपको यहां पर Instagram लिखकर Search कर लेना है
और यहां पर आपको Account Centre का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Instagram login करे
फिर यहां पर आपको Setup Account Center का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 6 :- Forgot Password पर Click करे
जैसे ही Click करेंगे तो आपको यहां पर Instagram Username और Password डालने के लिए कहा जाएगा
लेकिन आपको Password याद नही है तो आपको Forgot password पे Click कर लेना है
Step 7 :- Instagram Username डाले
Forgot password पर Click करने के बाद आपको यहां पर अपना Instagram का Username डाल देना है
Step 8 :- अब आपका Instagram खुल जायेगा
जैसे ही Username डालेंगे तो आपको Gmail Account पर Create a new password का Message जायेगा
यहां पर आपको Direct अपने Gmail में जाके Create password पर Click कर लेना है
जिसके बाद आपको यहां से एक नया पासवर्ड डालकर और फिर से नीचे में दोबारा Same New Passowrd डालकर Confirm कर लेना है
इसके बाद आपकी Instagram Account Login हो जाएगा
और इस तरह से आप भी आसानी से Facebook से Instagram का Password पता कर सकते है
Instagram से Facebook Password कैसे पता करे ?
यदि आप Instagram के जरिए Facebook का Password पता करना चाहते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपने Profile में जाके 3 Line पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपको अपने Settings में जाना है फिर यहा से आपको Accounts का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
फिर यहां पर आपको Sharing to another app का Option Show होगा उसपे Click कर लेना है
जिसके बाद आपको यहा से अपने Facebook App को Select कर लेना है
जैसे ही Facebook पर Click करेंगे तो आपको Facebook login Page मिल जायेगा
यहां पर आपको नीचे में Forgotten Password के Option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
और अब आपको अपने Mobile number या Email I’d डालकर Search कर लेना है
फिर यहां पर आपका Facebook Account Show हो जाएगा उसपे Click करके अपना नया Password Create करके अपना Facebook I’d Login कर सकते है
और इस तरह से आप आसानी से instagram से facebook password जान सकते है
इसे भी पढ़े :- 👇
Facebook पर Mobile Number Change कैसे करें?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।