Facebook Password Reset – फेसबुक पासवर्ड भूल गए क्या करे
Facebook Password Reset। दोस्तो अगर आप भी अपने Facebook का password भूल गए हैं
तो कैसे पता कर सकते है वही हम इस Post में जानने वाले हैं
जिससे आप तुरंत ही अपने Facebook का पासवर्ड भूल जानें पर आसानी से Facebook Password Reset कर पाएंगे
तो इसके लिए आप इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ पाए
Facrebook Password Reset – फेसबुक पासवर्ड भूल गए क्या करे ?
दोस्तो बहुत से लोग अपना Facebook का पासवर्ड भूल जाते है
जिसके कारण लोग दूसरे मोबाइल में अपना Facebook को login नही कर पाते हैं
और कभी कभी लोग अपने पुराने Facebook I’d Login करना चाहते हैं
पर पुराने नंबर और email ना होने के कारण अपना Facebook ID Login नही कर पाते हैं
और अगर आप भी इन सभी समस्यायो के कारण अपना Facebook ID login नही कर पा रहे हैं
तो हम आपको ऐसे 2 तरीके बताने वाले हैं जिसकी Help से आप अपने Facebook Password Reset कर सकते है
और साथ ही साथ अपने पुराने Facebook I’d को भी Login कर सकते है
पहला तरीका :- Facebook Password Reset
Facebook Password Reset करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Facebook Login Page में जाए
सबसे पहले आपको अपने Facebook App Open कर लेना है
यदि आपने पहले से कोई Account खोले हुए हैं उसे Log Out करके Facebook Login page में आ जाना है
Step 2 :- Forgot password पर Click करे
इसके बाद आपको Login page के नीचे Forgot Password का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 3 :- Mobile Number डाले
अब यहां पर आपको अपना Mobile Number या Email ID डालना है
Mobile No. डालने के बाद नीचे में Next Option पर Click कर लेना है
Step 4 :- अपना Account Select करे
फिर यहां पर आपने जो Mobile No. डाले होंगे इससे जितने भी Account बनाए होंगे वो यहां पर Show हो जाएगा
इसमें से जो भी Account Reset करना चाहते हैं उसे Select कर लेना है
Step 5 :- Email I’d/ Mobile no. Select करे
Password Recovery करने के लिए यहां पर आपको 3 Option मिलेगा
- Email I’d के जरिए
- Sms के जरिए
- Password के जरिए
इनसे से कोई भी एक Option को Select करके अपना OTP Verify कर लेना है
Step 6 :- New Password Create कर ले
फिर इसके बाद आपको यहां पर जो भी Password Create करना चाहते हैं उस पासपर्ड को डाल देना है
Step 7 :- Facebook I’d Login हो जाएगा
जैसे ही नया पासवर्ड बनाकर Next पर Click करेंगे तो आपको Get start पर Click करके अपना Facebook I’d को Login कर लेना है
और इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपना Facebook I’d Login कर सकते है
दूसरा तरीका :- Save Password के जरिए
यदि आप अपने Facebook का Password भूल गए हैं और पता करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Google Chrome Open कर लेना है
इसके बाद आपको ऊपर में 3 line का Option मिलेगा उसपे Click करके Settings में जाना है
अब आपको यहां पर Passwords का Option मिलेगा उसपर Click कर लेना है
फिर इसके बाद आपको यहां पर Facebook का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है
जैसे ही Facebook पर Click करेंगे तो आपको यहां पर आपका Facebook I’d और नीचे में Password दिखेगा
Note :- अगर आपने Facebook I’d login करते time Password save किए होंगे तभी आप यहां से देख पाएंगे |
इसपर Click करके आप आसानी से Facebook का Password पता कर सकते है
—————————————————–
बिना Email/Phone Number के Facebook Password कैसे पता करे ?
अगर आप Facebook का Password जानना चाहते हैं वो भी बिना Email I’d तथा मोबाइल नंबर के Login करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Facebook I’d Open करके Facebook Login page में आ जाना है
इसके बाद आपको Forgot Password पर Click करके अपना Phone number/Email I’d डालकर Find your Account पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपको सबसे नीचे में “No longer have access to these” का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
जिसके बाद आपको यहां पर Email Address डाल कर फिर से Confirm कर लेना है
Note :- यहां पर आपको New Email I’d डालना है यानि जो Email I’d यहां पे डालेंगे वो पहले से Facebook I’d में login नही होना चाहिए |
जब आप Email I’d डालके Next पर Click कर लेंगे तो आपको यहां पर we need a copy of your ID के Line दिखेगा
यानि इसका मतलब है कि आपको यहां पर अपना Pan card, Aadhar card, driving licence या कोई other Id है तो उसे निकाल कर के रखना है
क्योकी जब आप नीचे में Next का Option पर Click करेंगे तो आपको Scan करने के लिए कहा जाएगा आपको इनमे से कोई भी Id को Scan कर लेना है
अपना Scan करने के बाद आपको Submit का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
फिर इसके बाद आपको direct अपना Email ID में जाना है याद रहे आपने जो अभी New Email थे वही Email I’d में जाना है
New Email डाले
जैसे ही Email I’d में जायेंगे तो आपको यहां पर ऊपर में Facebook के तरफ़ से एक Notification आएगा
उस Notification में आने के बाद आपको reset password का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click कर लेना है
फिर इसके बाद आपको यहां पर New Password Create करने का ऑप्शन मिल जायेगा
अब आप यहां से जो भी नया पासवर्ड लिखना चाहते हैं उस पासवर्ड को डालकर next पर Click कर लेना है
इसके बाद Get start पर Click करके अपना I’d को login कर लेना है
और इस तरीके से आप भी बहुत ही Easy तरीके से बिना Email I’d और Mobile number के Facebook Account Login कर सकते है
- इसे भी पढ़े :-
किसी दूसरे के Facebook का Password कैसे पता करे ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी समझ गए होंगे
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।