Facebook par story views kaise badhaye । Story Views बढ़ाने के 2 तरीका ?
Facebook par story views kaise badhaye। दोस्तो कई लोगो का यही Problem होता है कि उनके Facebook story पर अधिक views आते ही नही हैं
इसके अलावा बहुत से लोगो के Facebook पर हजारों Friends/ followers होने के बावजूद भी उनके Facebook story पर 100 – 200 ही Views आते हैं
तो अब से इस समस्या से की घबराने की जरूरत नही है क्योंकी हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाला हूं
जिससे आपकी facebook story पर per/Day 1k से 10k views आसानी से आ जायेंगें
पर इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Facebook par story views kaise badhaye ?
Facebook story par views बढ़ाने के लिए हम यहां पर ऐसे 2 तरीका जानेंगे
पहला तरीका : FB Settings से
दोस्तो कई बार हमारी Facebook की कुछ Settings Problem के वजह से हमारी Facebook story पर views नही आ पाते है
इसलिए हम आपको Facebook की Settings के बारे में बताने वाला हूं। जिससे आपकी facebook story पे अच्छे खासे views आना शुरु हो जायेंगे
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Facebook App Open कर लेना है
इसके बाद आपको 3 Line पर Click करके Settings & Privacy में जाना हैं
फिर Settings पे Click करने के बाद आपको Audience & Visibility Option में जाके Stories icon पे Click कर लेना है
जिसके बाद आपको यहां से Story Privacy का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
अब यहां पर 3 ऑप्शन मिलेगा 1. Friends, 2. Hide story from, 3. Custom
अब यहां से 1. Friends पे Tick लगा लेना है इससे आपकी जितनी भी Facebook friends है उनके पास भी आपकी Story पहुंच जायेगा
और इस तरह से आप आसानी से अपनी facebook story पर views बढ़ा सकते हैं
Facebook Story Views पे Veiws ना आने कारण ?
इसके अलावा दोस्तो कभी कभी हमारी ही कुछ गलतियों के कारण Facebook story par views नही आते है
जैसे कि पहला गलती करते हैं कि हम अपने दोस्तो को #tags/Mention नही करते हैं
जिसके कारण हमारे जितने भी Facebook Friends है पता ही नही चलता है कि हमने कोई facebook पर story लगाए हैं
जिसके कारण हमारे facebook story पर ज्यादा लोग Visit नही कर पाते हैं
और यही कारण से Facebook story पर views नही आते है
इसलिए अगर आप Facebook story पर views लाना चाहते हैं तो आपको अपनी दोस्तो को Story डालते समय Tags/Mention करना ना भूलें।
दूसरा कारण है कि Facebook पर जिस story को Upload करते है उसका Quality अच्छा नहीं होता है
जिसके कारण हमारी Story को अधिक लोग नही देखते हैं और Views आना कम हो जाता हैं
इसलिए आपको अपनी Facebook story की Quality अच्छा रखना हैं ताकि लोगो को पसन्द आ सके।
और इस तरह आप बहुत ही easy तरीके से Facebook story पर views बढ़ा सकते हैं
दूसरा तरीका :
यदि आप Facebook Story पर views बढ़ाना चाहते हैं
तो हम आपको इस कुछ तरीका बताने वाले है जिससे ज्यादा Chance है कि आपकी हर Story पर हजारों + views आने लगेंगे
1. रोज कुछ नया Story डाले
फेसबुक स्टोरी पर व्यूज बढ़ाने का ये भी तरीका सबसे बढ़िया है इसमें आपको रोज कुछ Unique Content की Video Story में लगाना है
ताकि अधिक से अधिक Audience आपकी Story पर Visit कर सके।
इसके अलावा आप चाहे तो Trending Music 🎶 🎼 Add करके भी Story Share कर सकते हैं इससे आपकी Story Engagement बढ़ने का ज्यादा चांस हो जाता है
इसलिए आपको रोजाना Facebook Story Publish करते रहना है चाहे आपकी Facebook Story पर व्यूज आए या ना आए
आपको कभी भी हार नहीं मानना है रोजाना स्टोरी डालते रहना है
2. दोस्तो को #Tags/Mention करे
अब यहां पर ध्यान रखना है कि Facebook Story Publish करते Time अपने कुछ दोस्तो को #Tags/Mention करना ना भूलें।
यानि आपको अपने दोस्तो को #Tags जरुर करना है इससे आप जब भी Story डालेंगे
आपकी जितनी भी Friends होंगे उन्हे भी पता चल जायेगा कि आप Facebook पर Story डाले है
और इससे आपकी Facebook Story पे Views बढ़ने का ज्यादा Chance हो जाता है
3. दूसरे की Story पर Reply करे
यदि आप अपने Story पर Views बढ़ाना चाहते हैं तो आपको दुसरो की स्टोरी पर Reply करना है
यानि आप दुसरे की Story पे अच्छा Comment/Emoji करते हैं तो इससे उन लोग आपकी भी Story पे Mention करेंगे
और इस प्रकार से आपकी भी Story पर अच्छे खासे Views आना शुरु हो जायेंगे
4. FB Live आकर Story के बारे में बताएं
Facebook story पर vuews बढ़ाने का ये भी तरीका Best है
इसमें आपको बस अपने Facebook I’d से Live आकर अपने दोस्तो को नए नए Story के लिए बता सकते हैं
यानि जब भी आप कोई Facebook पर Story डालेंगे उससे पहले आपको अपने Facebook id से Live आकर Story के बारे में बता सकते है
इससे काफ़ी आसान होता है Facebook Story पर Veiws बढ़ाना।
Read More Article :
Facebook की दूसरी Id कैसे बनाए ?
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem होता है हमे Direct बता सकते है
15
Mujhe story per like chahie please help kariye
Daily Facebook par story lagaye khud hi khud like aane lag jayenge