Facebook पर Mobile ? Number Change कैसे करें । How to Change Facebook Mobile Number
दोस्तो अगर आप भी Facebook पर Mobile Number को Change करना चाहते है तो कैसे कर सकते हैं वही हम इस Post में जानने वाले है
जिसकी सहायता से आप 1 मिनट में अपना Facebook में Mobile Number बदल सकते है
तो इसके लिए आपको सिर्फ इस पोस्ट को शुरू से अंत तक तक अच्छी तरह से पढ़ना है
ताकि आप भी अपने Fb का Mobile Number और Email I’d को Change कर सके।
Facebook पर Mobile Number Change कैसे करे ?
Facebook में अपना Mobile Number बदलने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Facebook Open करे
सबसे पहले आपको अपना Facebook App Open कर लेना है
Step 2 :- 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको Facebook के Home Page के Side में 3 Line का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपे Click कर लेना है
Step 3 :- Settings में जाए
अब आपको सबसे नीचे मे Settings & privacy का दिखेगा उस पर क्लिक करके Settings में जाना है
Step 4 :- Account पर Click करे
Settings में आने के बाद आपको सबसे उपर में ही Account का ऑप्शन के अंदर personal and account information का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Contact Info Option में जाए
फिर इसके बाद आपको Contact Info का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click कर लेना है
Step 6 :- Mobile Number पर Click करे
Contact Info पे Click करने के बाद आपको उपर मे आपका Mobile Number Show करेगा उस पर Click कर लेना है
Step 7 :- Remove पर Click करे
अपना Mobile number पर Click करने के बाद आपको Remove का Option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 8 :- नया Number डाल लेना है
जैसे ही आप Remove पर Click करेंगे आपको Facebook का Password डालने के लिए कहा जाएगा
अब आपको अपना Facebook का डालकर Remove Phone पर Click कर लेना है
और इसके बाद आपको जो भी नया Number डालना चाहते हैं तो उस Number को Set कर देना है
और इस तरह से आप भी बहुत ही आसानी से Facebook का Mobile Number बदल सकते हैं
Facebook मे अपना Email I’d Change कैसे करे ?
यदि आप Facebook में अपना Email I’d को भी Change करना चाहते है
यानि आपको पुराना वाला Email id को हटाकर नया कोई Email I’d को Set करना चाहते है
तो आपको सबसे पहले अपने Facebook App Open करके 3 Line पे Click कर लेना है
अब आपको सबसे नीचे मे Settings & privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके Settings का ऑप्शन मिल जायेगा
जैसे ही Settings में जायेंगें तो आपको सबसे उपर मे ही Personal and account information का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
फिर इसके बाद आपको contact Info में जाके नीचे मे आपका Gmail Account Show हो जायेगा
इसे भी पढ़े :- Facebook की पुरानी Id कैसे खोले ?
अब आपको Gmail Account पर Click करके नीचे मे Remove का ऑप्शन मिल जायेगा
उसपे Click करके अपना Facebook का Password डालकर अपना Gmail ID को Remove कर देना है
इसके बाद आपको जो भी नया वाला Email I’d को Set करना चाहते हैं
Add Email Address पर Click करके अपना New Email Id को लगा लेना है
फिर इसके बाद आपकी Facebook की Email Id Change हो जायेगा
और इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपना Facebook में Email Id बदल सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा
और यदि इससे Related कोई भी Problem हो हमे Comment में जरूर बताए।