Facebook (फेसबुक)

Facebook पर Like की हुई फोटो कैसे देखे | Fb like Photo की History कैसे हटाये ?

दोस्तो हम इस Post में बताने वाले है कि आप अपने Facebook पर Like Photo कैसे निकाले ?

अभी तक जितनी भी फोटो या वीडियो को like किए है वो आप कैसे देख पाएंगे

और इस पोस्ट में ये भी जानेंगे की आप कैसे like की हुई फोटो को Unlike/Delete कर सकते है

अगर आप भी ये जानना चाहते है कि Facebook पर history की सारी Like Photo और Video  को Delete कैसे करे

तो इस post को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।

Facebook पर Like Photo कैसे देखे ?

इसके लिए Step by Step जानेंगे

Step 1 :- Facebook Open करे

सबसे पहले आपको facebook को open कर लेना है 

Facebook open

Step 2 :- 3 Line पर Click करे

Facebook को Open करने के बाद आपको 3 line पर Click कर लेना है

Facebook settings

 

Step 3 :- Settings & Privacy पर Click करे

इसके बाद आपको नीचे में Settings & Option मिलेगा उसपे आपको क्लिक कर लेना है 

Facebook Settings & privacy

Step 4 :- Settings के option मे जाए

Settings & privacy पर Click करते ही आपको उपर में ही Settings का Option मिलेगा उस पर आपको Click कर लेना है

या आप facebook lite Use karte है तो Direct settings का Option मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है 

Facebook settings में जाए

Step 5 :- Activity Log पर Click करे

Settings में जाने के बाद आपको नीचे scroll करके Your Information में जाके Activity log का Option मिलेगा उसपे आपको क्लिक कर लेना है

Facebook settings पर क्लिक करे

Step 6 :- View Activity History पर Click करे 

Activity log पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेगा आपको सबसे नीचे में view Activity history पर Click कर लेना है 

Facebook history

जैसे ही आप view Activity History पर क्लिक करेंगे तो आपने अभी तक जितनी भी फ़ोटो को Like किए है

 वो सभी यहां पर दिखेगा और इसके बाद  आपको जो भी लाइक की हुई  फ़ोटो देखना चाहते है

आप उस फोटो पर क्लिक करके आसानी से देख सकते है

Facebook पर History से Like की हुई Photo को Delete कैसे करे ?

इसके लिए कुछ Steps को Follow करेंगे

Like की हुई Photo को Delete करने के लिए सबसे पहले ऊपर में जैसे हमने Facebook Settings में जाकर View Activity history में आ जाना है।

इसके बाद यहां से अगर आपको History से Like की हुई फोटो को हटाना है तो इसके लिए कुछ Steps को जानेंगे।

Step 1Like Photo को Select करे

सबसे पहले आपको उस वाली Photo पे आ जाना है जिसको History से Delete करना है।

Fb Like photos

Step 2 : 3 Dot पर Click करे

इसके बाद आपको like की हुई जिस फोटो को Delete करना चाहते है उसपे क्लिक करके 3 डॉट का option मिलेगा उसपे Click कर लेना है

Facebook likes photo set

Step 3 : Unlike पर क्लिक करे

थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको Unlike का Option मिलेगा उसपे click कर लेना है

Facebook photo Unlike करे

इसके बाद आपका Like की हुई फ़ोटो delete हो जायेगा

अगर आप चाहें तो इस तरीके से अपना like की हुई वीडियो को भी देख सकते है

इसके लिए आपको उपर के सभी Steps follow करके आप आसानी से जितनी भी लाइक की हुई वीडियो को देखना चाहते है

या अभी तक जितनी भी Video को like की हुई वीडियो को Delete करना चाहते है तो आप आसानी से कर सकते है

दोस्तो ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे comment मे जरूर बताए

और इससे Related जितनी भी problem हो Comment मे जरूर बताए।

 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d