Facebook (फेसबुक)

Facebook पर खुद को Unblock कैसे करे – (Working 2022)

दोस्तो अगर आपकी Facebook id को किसी ने Block कर दिया है तो कैसे Facebook पर खुद को Unblock कर सकते है

वही हम इस पोस्ट में जानेंगे इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि Facebook पर Block करने के क्या क्या कारण हो सकते है

इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ पाए

Facebook पर खुद को Unblock कैसे करे ?

Facebook पर Block करने के कई कारण हो सकते है

लेकिन ज्यादातर लोग आपको इसलिए Block करते हैं कि आप उनके Id पर कुछ गलत Message भेज देते हैं

या उन्हें आप facebook messenger पर बार बार Message करके परेशान करते हैं

तब आपके Instagram Account को Block कर देता है

पर फिर भी आप खुद को Facebook id को Unblock करना चाहते है

तो इसके लिए हम कुछ Steps की सहायता से जानेंगे

Step 1 :- Facebook Open करे

सबसे पहले आपको अपने Facebook id Open कर लेना है

Step 2 :- 3 Line पर Click करे

इसके बाद आपके Home page पर 3 line का Option मिल जायेगा उस क्लिक कर लेना है

Facebook par khud ko Unblock kaise kare

Step 3 :- यहां से Log out कर ले

अब आपको सबसे नीचे मे Log out का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

Facebook par khud ko Unblock kaise kare

Step 4 :- नया Account Create करे

यहां से आपको एक नया Account Create कर लेना है यानि आपको दूसरी id बना लेना है 

 

Step 5 :- Message icon पर Click करे 

नया Id बनाने के बाद आपको अपने Message icon पर जाना है या Messanger में चले जाना है

Facebook par khud ko Unblock kaise kaarte hai

 

 

Step 6 :- Pencil icon पर Click करे 

Messanger में आने के बाद आपको ऊपर मे Pencil के जैसे दिखने वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है

Step 7 :- Block की हुई id Search करे 

फिर आपको यहां पर उस id को Search कर लेना है आपका पुराना वाला id Block किया गया था

और जिसने आपका Id Block किया है इन दोनो को Add कर लेना है

Step 8 :- यहां Block Id पर Chat कर लेना है

यहां पर आपको एक Group Create हो जायेगा जिसमें आप और आपके पुराने id और जिसने आपकी Old अकाउंट को Block किया है

Facebook par khud ko Unblock kaise kare

अब अपना जो नया Group बनाए है उसमे से अपना New id को Delete कर लेना है यानि आपको इस new Group को Delete कर लेना है 

Facebook par Unblock kare

फिर यहां से आपको Direct अपना Facebook Open कर लेना है इसके बाद आपको New id को log out कर लेना है 

और अपना पुराना Id को Log in कर लेना है इसके बाद Direct अपने Messanger मे जाना है

फिर यहां पर आपको एक Group मिलेगा जिसमे सिर्फ आपका id और जिसने आपका Id को Block किया था वही इस ग्रुप में है 

आपको सिर्फ इस Group में आपको एक पश्चताप या  Request का Message Send कर लेना है

जैसे ही अगर आपका Friends या गर्लफ्रेंड आपका Request Accect कर लेता है तो समझ लीजिए आपका id फिर से Unblock कर दिया गया है 

इसे भी पढ़े :- Facebook पर Mobile Number Change कैसे करें?

और इस तरीके से आपको भी किसी ने Block कर दिया है तो खुद को Unblock कर सकते है 

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारी द्वारा बताए गए जानकारी अच्छा लगा होगा 

अगर इससे संबंधित जो भी Doubt हो हमे Comment में बताना ना भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: