Facebook पर Fingerprint lock Set कैसे करें-How to Set fingerprint lock for Facebook & Messenger
दोस्तो हम इस पोस्ट में बात करने वाले है कि आप कैसे Facebook और Facebook Messenger App पर Fingerprint Lock लगा सकते है ?
बहुत से User ये चाहते है कि अपना Facebook Account या फिर Facebook पर किए गए जितने भी Message है जोकि Private है
और आप किसी को दिखाना नही चाहते तो आप इस Situation में Facebook App या Facebook Messenger App पर Fingerprint Lock लगा सकते है।
जिससे आपके अलावा कोई और आपके Facebook Account को न देख सके।
इसे भी पढ़ें :- Locked Facebook Profile picture को कैसे देखे ?
इसके लिए यहां पर हम 2 तरीके से जानेंगे।
How to set fingerprint lock for Facebook
पहला तरीका
इसके लिए हम Step by Step जानेंगे
Step 1 :- App Lock – Fingerprint Download करे
सबसे पहले आपको Play Store में जाके App Lock- Fingerprint को download करके open कर लेना हैै
Step 2 :- App lock मे fingerprint Set करे
अब आप जैसे ही App Lock open करेंगे वैसे ही आपको अपनी एक PIN Create कर लेना है जोकि 4 अंक का होगा
फिर एक बार PIN डालकर Confirm कर देना है।
और इसके बाद Fingerprint Set करने के लिए आपको YES पर Click करना है।
Step 3 :- App Lock पर Click करे
अब Facebook पर Fingerprint लगाने के लिए आपको सबसे पहले App Lock Click कर लेना है।
Step 4 :- Plus पर Click करके Facebook app Select करे
App lock पर करते ही आपको नीचे में (+) plus icon मिलेगा उस पे क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Facebook App को Enable करे
Plus पर Click करने के बाद आपको जिस App पर Lock लगाना चाहते है
उसको यहां से Enable/ON कर देना है
जैसे हमे Facebook पर Fingerprint Lock लगाना है तो facebook को यहां से Enable कर देना है
Enable करने के बाद आपका Facebook पर आपके फिंगरप्रिंट के सिवा कोई और नहीं खोल पायेगा
Shortcut Trick
इसके लिए हम नीचे के कुछ steps को Follow करेंगे
Step 1 :- App Lock Install करे
Play Store से App lock download करके Open करे
Step 2 :- Protect में जाके Fingerprint Lock Enable करे
यहां से Fingerprint On कर दे
Step 3 :- Facebook App select करके Lock लगा ले
दूसरा तरीका
Mobile Settings से Fingerprint Lock Set कैसे करे ?
इसके लिए हम step by step जानेंगे
Step 1 :- Mobile के Settings मे जाए
सबसे पहले आपको अपने Mobile के Settings मे जाना है
Step 2 :- security and privacy पर Click करे
अब आपको Security and privacy या fingerprint & Face पर क्लिक कर लेना है
Step 3 :- privacy and app encryption पर Click कर करे
इसके बाद आपको अंदर में ही Privacy and encryption पर Click कर लेना है
Step 4 :- Facebook Lock Enable करे
Privacy and app encryption पर Click करने के बाद आपको बहुत सारे Apps मिलेंगे
यहां से आप जिस App को लगाना है उस app के Lock लगा ले
जैसे हमे Facebook पर lock लगाना चाहते है तो यहां से हम lock Enable कर देंगे
Click 5 :- Fingerprint and password Set करे
Enable करने के बाद फिर आपको Mobile settings मे fingerprint & Set या privacy and security का Option पर Click कर लेना है
Step 6 :- अपना Fingerprint लगाए
Privacy and security पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे उपर में Fingerprint का Option पर Click करके अपना fingerprint Set करना है
इस तरीके से आप चाहे तो Facebook के अलावा जितनी भी private document है या जितनी भी Apps है
उसपे भी आप आसानी से Fingerprint Lock Set कर सकते है और अपना Document को Secure कर सकते है
दोस्तों ये तरीका आपको कैसा लगा हमे Comment मे जरूर बताए
और इससे Facebook से Related जितनी भी Problem हो Comment मे पूछना ना भूले।