Facebook पर Famous कैसे हो ? Facebook पर Popular बनने के 5 तरीके
दोस्तो अगर आप भी Facebook पर फेमस होना चाहते हैं तो कैसे हो सकते है वही हम इस Post के माध्यम से बताने वाले हैं
जिसकी Help से आप आसानी से Facebook पर Famous/Popular/Star/Celebrity बन सकते हैं
तो इसके लिए आपको सिर्फ इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पायेंगे
Facebook पर Famous कैसे हो ?
Facebook पर हर कोई Famous या Popular बनना चाहता है पर अधिकतर लोगो का फेमस होने का तरीका नही पता होता है
इसलिए हम आपको ऐसे गुप्त 5 तरीके बताने वाले हैं जिसकी Help से आप आसानी से Famous बन सकते हैं
- अपनी Bio को अच्छे से लिखे
- Daily वीडियो Post करे
- Fb Profile Photo आकर्षित बनाए
- Popular Group में Comment करे
- Facebook पर ज्यादा Active रहे
तो चलिए हम Points को विस्तार से जानते हैं
1. अपनी Bio को अच्छे से लिखें
Facebook पर फेमस होने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है कि आपको अपनी Facebook Profile में Bio को अच्छे से लिखें
क्योंकि जब कोई लोग आपकी Profile पर Visit करेंगे तो सबसे पहले आपको Bio को देखते हैं कि किस तरह से लिखें हुए हैं
इसलिए अपनी Bio में अपने बारे मे लिखते समय कुछ Emoji का Use करना है ताकि आपकी Facebook Profile Professional की तरह दिखे
और इससे आपकी Bio लोगो को Attractive करने लगेंगे और न चाहते हुए भी आपको Friends Request भेज भेज देंगे
इससे आपकी Facebook पर Followers भी जायेंगे और आपको आसानी से Polularty मिलने लगेगें
तो इसलिए Facebook पर फेमस होने के लिए सबसे पहले अपनी Bio पर ध्यान देना है
2. खुद की फोटो/वीडियो Post करे
Facebook पर जल्दी फेमस होने के लिए आपको रोजाना Post करना होगा
यानि Daily का कम से कम 1 से 2 Video Post करना है इसके साथ आपको कम से कम 1 फोटो जरूर Upload करना है
और सबसे जरुरी बाते है कि आपको हमेशा अपनी खुद की Photo Upload करना है
और कोशिश करे कि अपनी फ़ोटो की क्वालिटी अच्छा रखे ताकि लोगो को अच्छा लगे
क्योंकि लोगो को अच्छी Quality की Photo काफी अकर्षित करते हैं
और इससे लोगो का ध्यान ज्यादातर आपकी Facebook Account पर रहेगा
इसके अलावा जब भी आप कोई वीडियो Upload करेंगे तो अपनी खुद की बनाई हुई वीडियो ही Post करना है
या आप चाहे तो दुसरो की वीडियो को अच्छे से Editing करके Upload करना है
इससे आपकी Video अधिक लोगो तक पहुंच जाय और जैसे ही आपकी Facebook की कोई Video Viral होंगे तो खुद ही आप Facebook पर Famous हो जायेंगे
3. FB Profile Photo आकर्षित बनाए
दोस्तो लोग आपकी Facebook Profile पर तभी Visit करते हैं जब आपकी Profile Photo सुंदर दिखता है
यानि जब भी आप Facebook Account बनाएंगे तो अपनी Profile Picture को ज्यादा आकर्षित बनाना है
ताकि आपकी प्रोफाइल पिक्चर्स के जरिए आपकी Facebook पर ज्यादा से ज्यादा लोग आ सके
क्योंकि जितना ज्यादा लोग आपके फेसबुक पर जुड़ेंगे उतने ही जल्दी आप Facebook पर Famous हो सकते है
इसलिए आपको अपनी Facebook की Profile Picture को Attractive दिखाना है
4. Popular Group में Comment करे
Facebook पर ज्यादातर लोग Popular Group में Join होकर Famous होते हैं
क्योंकि अगर आप Popular Group में Join होकर दुसरो की Photo पे या Video पे Comment करते हैं
तो इससे आपकी Comment ज्यादा Highlight में आ जाता है
इसके अलावा जब आप कोई गलत Video पे अच्छा Comment करते हैं तो तब आप Facebook पर फेमस होने का ज्यादा Chance बढ़ जायेगें
क्योंकि लोगो को गलत Video पे Comment करने से लोग आपको ओर आकर्षित होंगे और ज्यादा से ज्यादा आपके Group में join होकर Popular बना सकते है
इसलिए आपको Facebook पर आपको News से जुड़ी Group में Join होना है, Instagram/Facebook/Twitter जैसी बड़ी Group में Join होना है
और उन Group में जितने भी photo/Video है इन सभी फोटो/वीडियो पे अपने अनुसार अच्छा Comment करना है
5. Facebook पर ज्यादा Active रहे
Facebook पर Famous/Star/Popular बनने के लिए आपको Facebook पर ज्यादा Active रहना है
क्योंकि Facebook पर अभी तक जितने भी लोग Famous हुई है वे सभी लोग अपनी Talent & Time के वजह से फेमस हुए है
इसलिए अगर आप सच में Famous होना चाहते हैं तो आपको भी Facebook पर ज्यादा Time देना होगा और साथ ही आपको Facebook पर ज्यादा Active रहना है
इसके अलावा फेसबुक पर आपको सप्ताह में कम से कम 2 – 3 दिन Live जरूर आना है इससे आपको काफी फायदा भी होता है
जैसे कि कई लोगो का कुछ Problem का समाधान करने के लिए Live लोगो को ढूंढते है
और जब Live आकर दुसरो की Problem का समाधान करेंगे तो इससे लोग आपकी Profile के साथ जुड़ते हैं
और जितना लोग आपकी Account के साथ जुड़ेंगे उतने ही आपको फायदा होंगे
इसलिए आपको अधिक से अधिक Facebook पर Active रहते हैं
इससे आप बहुत कम समय में Facebook पर फेमस हो सकते है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और अगर इससे संबंधित कोई भी Doubt हो हमे Comment में बताना ना भूलें
This article is an absolute treasure. I’ve saved it for a future reference. Thank you for your valuable information!