Facebook की दूसरी ID कैसे बनाए ? – फेसबुक पर 2 Account कैसे बनाते हैं ?
Facebook की दूसरी Id कैसे बनाएं। दोस्तो अगर आप भी Facebook पर 2 Account बनाना चाहते है तो कैसे Create कर सकते है
वही हम इस पोस्ट में बताने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी से Facebook की दूसरी Id बना सकते है
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ सके।
Facebook की दूसरी Id कैसे बनाए ?
यदि आप Facebook पर दूसरी Account बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Facebook Open करे
सबसे पहले आपको अपने Facebook App ओपन कर लेना है
Step 2 :- 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको सबसे last में 3 Line का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 3 :- Log out पर Click करे
अब यहां पर आपको सबसे नीचे मे Log Out का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 4 :- Create New Facebook Account मे जाए
Log Out पे Click करेंगे तो आपको नीचे मे Create New Facebook Account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- यहां से दूसरी Id बना लेना है
जैसे ही Create new account पर Click करेंगे तो आपको Next का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना है
उसके बाद आपको अपना जो भी Name से अकाउंट बनाना चाहते हैं अपने नाम का First Name और Last Name डालकर Next पर क्लिक कर लेना है
अब आपको अपना Date of birth डालकर और Gender Select नीचे में Next के Option पर Click कर लेना है
फिर आपको Sign up का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click कर लेना है
जैसे ही Sign Up पर Click करते है तो आपको पूछा जायेगा कि do you already have a facebook account
यानि कहने का मतलब है कि क्या आपके पास पहले से Facebook बनाई हुई है तो आपको yes Find my account पर Click कर लेना है
लेकिन हमे तो दुसरी id बनानी है तो हमको No Create new account पर क्लिक कर लेना है
अब यहां पर आप जो भी Photo लगाना चाहते हैं तो उसे लगा लेना है और अपने बारे में जो भी Bio में लिखना चाहते है उसे लिखकर Next कर देना है
फिर इसके बाद आपकी दुसरी Id Log in हो जायेगा
और इस तरह से आप बहुत ही आसानी से Facebook पर दुसरी Id बना सकते है
Facebook Password भूल जाए तो क्या करे ?
अगर आप गलती से Facebook का password भूल जाते है तो कैसे अपना Facebook I’d को Use कर सकते है
क्योंकि बिना Password का तो आपका Facebook Account Open नही हो पायेगा
इसलिए हम आपको ऐसे 2 तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Facebook password भूल जाने के बाद भी चला सकते है
पहला तरीका :-
Facebook password Recovery करने के लिए हम यहां पर Steps by Step जानेंगे
Step 1 :- अपना Facebook Id पर Click करे
सबसे पहले अपने Facebook Id Open कर लेना है
Step 2 :- Forgot Password पर Click करे
इसके बाद आपको Password डालने के लिए कहा जाएगा लेकिन आपको याद नही है
तो आपको नीचे में Forgot Password का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 3 :- अपना Phone No. या Email I’d डाले
अब आपको यहां पर जो Phone No. से अपना Facebook I’d Create किए होंगे उस Phone number को डाल देना है
और अगर Email id से Facebook I’d Create है तो उस Email id को डाल देना है
Step 4 :- यहां से Email id पर Code भेजे
जैसे ही Phone Number या Email I’d डालेंगे तो उस Email I’d पर एक Code जायेगा उसे अपना ईमेल आईडी में जाके देख लेना है
Step 5 :- Facebook Password Recover कर ले
फिर उस Code को अपने Facebook पे डाल लेना है अब आपको यहां पर नया Password Create करने के किए कहा जाएगा
और आपको ऐसा पासवर्ड डालना है जो आपको याद हो नया Password बनाने के बाद Next पर Click करके Facebook I’d खोल लेना है
इस तरह से आप भी Facebook Password भूलने के बाद भी Recover कर सकते हैं
दूसरा तरीका :-
Facebook Password पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Google Chrome Open कर लेना है
इसके बाद आपको 3 dot पे Click करके Settings का ऑप्शन में जाए
अब आपको Password का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
फिर यहां पर आपको Facebook पर Click करके अपना फेसबुक का password जान सकते है
और अगर आपके google Settings में जाने के बाद भी Facebook का Option नही मिल रहा है
तो आपको हम जानकारी के लिए जब आप Facebook I’d Create करके Password बनाते हैं
तब आपके सामने Save password का ऑप्शन आता है अगर आप Yes पर Click करे होंगे तभी आपके Google Chrome के Settings में Show करता है
और अगर no पर Click किए होंगे तो नही Show करेगा
इसे भी पढ़े :- Facebook पर Mobile Number Change कैसे करें?
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी “ Facebook की दूसरी Id कैसे बनाए ” समझ गए होंगे
और यदि इससे जुड़ी कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।