Facebook पर Blue Tick कैसे लगाएं। FB Account Verify करे ?
दोस्तो अगर आप भी Facebook पर Blue Tick लगाना चाहते हैं तो कैसे लगा सकते है वही हम इस Post में जानने वाले हैं
जिसके Help से आप चुटकियों में अपना Facebook (FB) Account को Verify करके फेसबुक पर ब्लू टिक मिल जायेगा
तो इसके लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे
Facebook FB Account Verify कैसे करे ?
दोस्तो जानकारी के लिए बता दें कि Facebook पर Blue Tick तभी मिलता है जब आपका Account Verify होता है
इसलिए सबसे पहले आपको अपना FB Account Verify करना है
और Fb I’d को Veirfied करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Helps से जानेंगे
Step 1 : Facebook Open करे
सबसे पहले आपको अपने Facebook App को Open कर लेना है
Step 2 : यहां से 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको Facebook Home page के side में 3 Line का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे Click कर लेना है
Step 3 : Help Center में जाए
अब यहां पर आपको नीचे में Help & Support का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करने के बाद आपको Help Center का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 4 : Search करे – Account Verification
Help Center में आने के बाद आपको यहां पर Account Verification blue badge लिखकर Search कर लेना है
और यहां से सबसे पहला वाला Option पे क्लिक कर देना है
Step 5 : अब आपका Account Verify हो जायेगा
जैसे ही पहला Option में जायेंगे तो आपको एक Form type का मिलेगा उसको भरकर Send करना पड़ेगा
जब आप form भरेंगे तो आपको सबसे पहले में What are you veirfying ? का ऑप्शन मिलेगा
यानि इसका मतलब है कि आप अपना Facebook page पर Blue Tick लगाना चाहते हैं या Facebook profile में Blue Tick लगाना चाहते हैं
तो आपको जिसके लिए Blue Tick लगाना चाहते हैं उसपर Tick लगा देना है
फिर इसके बाद आपको profile link का Box मिलेगा जिसमे आपको अपना profile का Link Paste करना है
और इसके बाद आपको Step 1 – Audhenticity का Option मिलेगा इसमें आपको अपना Doucment में अपना कोई भी Id submit करना है
और इसके बाद आपको नीचे में Category Select करना है
यानि जैसे ही आप Category पे Click करेंगे तो आपको बहुत से Category show होगा इसमें जो भी आपका कैटेगरी हैं उसे Select कर देना है
जिसके बाद आपको नीचे में और भी ऑप्शन दिखेगा लेकिन ये सभी Optional में है। यानी आप चाहे तो इसको भर भी सकते है या नहीं भी भर सकते है
और सबसे नीचे में Send का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर देना है
जिसके बाद Facebook की Team आपका Facebook I’d को Check करने के लिए यानि आपका Facebook account Fake या नही ।
ये सब Check करने के बाद अगर आपका फेसबुक अकाउंट Fake नही होगा
तो आपका Facebook account को Verify कर दिया जायेगा
Facebook पर Blue Tick कैसे मिलता है ?
दोस्तो जब आपको Facebook account Veirfied का Message मिल जायेगा
तो इसके बाद आपको अपना Facebook पर Blue पाने के लिए Apply करना होता है
तो Facebook पर Blue Tick लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Facebook App Open कर लेना है
इसके बाद आपको 3 line पर Click करके Settings Option में आ जाना है
अब यहां पर सबसे उपर में Personal and account information का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click कर देना है
जिसके बाद आपको Identity Confirmation का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर लेना है
अब आपको Confirm your identity का ऑप्शन मिल जायेगा जैसे ही इस्पे Click करेंगे तो आपको यहां से 2 फायदे हो सकते है
पहला तो इससे आपका Facebook Account Secure हो जाएगा और दूसरा कि आपको Facebook profile पर Blue Tick मिल जाता है
इसलिए जैसे ही आप अपना Facebook Account को Secure कर लेते है तो इसके बाद आपको blue tick badge का ऑप्शन done कर लेना है
और इस प्रकार से आप आसानी से अपना Facebook पर Blue Tick लगा सकते है
इसे भी पढ़े : Facebook Grow कैसे करें 2022 ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा
और यदि इससे Related कोई भी Doubt हो हमे Comment में जरूर बताएं ।